Ad

Tag: Leh

ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?

#उत्तेजित राष्ट्रवादी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है???
ये ट्विटर वाले अपने नक्शे में भारत के अभिन्न अंगों को कभी पाकिस्तान और कभी चीन को क्यूँ दे देते हैं ???
#झल्ला
ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?भापा जी! मे तो उस ध्याड़े का इंतज़ार कर रहा हूँ जब ट्विटर+फेसबुक वाले हसाडे अपने पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग दिखाने लगेंगे

नरेंद्र मोदी ने लेह में उमर अब्दुल्ला के माध्यम से यूं पी ऐ के विकास के दावों को आईना दिखाया

जम्मू कश्मीर के विकास दौरे पर निकले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला मेंमंगलवार को सियासी जंग भी देखने को मिली|लेह में विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे श्री मोदी ने पूर्व मुख्य मंत्री ने सभा को सम्बोधित किया उन्होंने परियोजनाओं का श्रेय अपनी यूं पी ऐ के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को दिया और केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल को उलाहना दिया कि यहाँ की खूबसूरती से साथ यहांकी समस्याएं भी विकराल हैं |अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक इन परियोजनाओं का शिलान्यास आज हो रहा है मगर इनकी आधारशीला डॉ मन मोहन सिंह के कार्यकाल में रखी गई थी |इस पर मोदी कहाँ चूकने वाले थे अपने स्वभाव के अनुसार मोदी ने अब्दुल्ला को करारा जवाब देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार [जिसमे उमर भी भागीदार थे] से ऍफ़ सी आई के साठ करोड़ रुपयों के ऋण को माफ़ नहीं करा पाये इस ऋण को मोदी ने इसी मंच से माफ़ करने की घोषणा कर दी |इसके आलावा श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में चार हाई वेज़ के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट वर्षों से लंबित हैं इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त ८ हजार करोड़ रुपयों की जरुरत है जिसके लिए मोदी की सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं | पी एम यहीं नहीं रुके वर्ण उन्होंने अपने ऊर्जा मंत्री गोयल पर किये गए कटाक्ष का जवाब भी देते हुए कहा कि
पूर्व प्रधान मंत्री दस साल तक सत्ता में रहे लेकिन यहाँ एक बार भी नहीं आये जबकि मात्र दो महीनों में मोदी ने यहाँ दो बार विजिट की है |पूर्व में भी उन्होंने इस छेत्र का अनेकों बार अध्ययन दौरा किया है|यहाँ की समस्यायों से भली भांति परिचित हैं लेकिन इसके साथ यहाँ कि शक्ति से भी भली भांति परिचित हैं और उस शक्ति का उपयोग राष्ट्रीय निर्माण में किया जाएगा |अलग थलग रखे गए इस खूबसूरत छेत्र के सुन्दर पर्यावरण और भरपूर प्रकाश से पर्यटन को मजबूत किया जाएगा
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the 45MW capacity Nimmo-Bazgo hydropower project to the Nation, in Leh on August 12, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Shri Omar Abdullah and other dignitaries are also seen.