Ad

Tag: Lieutenant Governor of Delhi

स्टिंग टेप को भाजपा के खिलाफ बेकार जाता देख”आप”ने उपराज्यपाल को पार्टी बनाया

[नई दिल्ली]स्टिंग टेप को भाजपा के खिलाफ बेकार जाता देख”आप”ने उपराज्यपाल को पार्टी बनायास्टिंग टेप को बेकार जाता देख “आप” पार्टी ने अब दिल्ली के उपराज्यपाल को पार्टी बनाया |आम आदमी पार्टी[आप]ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा पांच दिन पूर्व राष्ट्रपति को लिखे पत्र को सर्कुलेट किया है |बीते दिन भाजपा पार्टी के दिल्ली उपाध्यक्ष के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए एकटेप जारी किया गया लेकिन भाजपा ने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया देकर टेप को डॉक्टर्ड करार दे दिया |योजना के अनुसार”आप “पार्टी ने आज दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय में वोही टेप सबमिट करने की आज्ञा माँगी जिसे न्यायलय ने स्वीकार करने से मना कर दिया|उसके पश्चात आप पार्टी ने एल जी का यह पत्र सर्कुलेट किया है |
इस पत्र के माध्यम से एल जी नजीब जंग पर आरोप लगाया गया है कि श्री नजीब दिल्ली राज्य में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैंइसीलिए एल जी ने भाजपा को आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति से आज्ञा मांगी है| “आप” का आरोप है कि भाजपा ने १२ दिसंबर को लिखित में सरकार बनाने के लिए इंकार कर दिया था इस तथ्य को एल जी के पत्र में दर्शाया नहीं गया है| इसी के आधार पर भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए एल जी पर आरोप लगाया गया है

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट अब एक क्लिक पर ,गृह मंत्री ने दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन किया जारी

[नई दिल्ली]पुलिस क्‍लीयरेंस प्रमाण-पत्र अब केवल एक क्लिक पर मिलेंगे |इस सुविधा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया|
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया।
विदेश जाने, रोजगार प्राप्‍त करने इत्‍यादि के लिए दिल्‍ली के लोगों को पुलिस क्‍लीयरेंस प्रमाण-पत्र की आवश्‍यकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्‍लीकेशन से प्राप्‍त होगी।गृह मंत्रालय के अनमानुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।
गृह मंत्री श्री सिंह ने दिल्‍ली पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्‍यपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्‍मान सुनिश्चित करें। उन्‍होंने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्‍ली पुलिस कर्मियों को उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि सरकार दिल्‍ली पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इसके पूर्व दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त श्री बी.एस. बस्‍सी ने इस बात का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया कि दिल्‍ली पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्‍न ई-एप्‍लीकेशनों का इस्‍तेमाल करती है। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्‍लीकेशन का प्रयोग करती है।
इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग, गृह सचिव श्री अनिल गोस्‍वामी, गुप्‍तचर ब्‍यूरो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिम, दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव श्री एस.के. श्रीवास्‍तव तथा गृह मंत्रालय और दिल्‍ली पुलिस के अन्‍य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the Web application of Delhi Police for issuing Police Clearance Certificate, in New Delhi on August 08, 2014.