Ad

Tag: LiquirInPunjab

बिहार के बाद पंजाब में भी शराब का राजस्व सर चढ़ा :मंत्री बोले शराब नशा नहीं

[चंडीगढ़,पंजाब]बिहार के बाद पंजाब में भी शराब का राजस्व सर चढ़ कर बोला :मंत्री बोले शराब नशा नहीं
बिहार से पंजाब तक शराब से प्राप्त राजस्व आज कल सत्तारूढ़ नेताओं के सर चढ़ कर बोल रहा है
यह भले ही विचित्र लगे लेकिन पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत ज्ञानी शराब को ‘नशीला’ पदार्थ नहीं मानते हैं।
ज्ञानी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बादल में एक नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि शराब नशीला पदार्थ है। आप अल्कोहल को नशीला पदार्थ नहीं कह सकते।
सेना में, पार्टियों में इसका सेवन किया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार शराब बनाने के लिए लाइसेंस देती है। हम शराब की दुकानों की नीलामी करते हैं।
जब तक ऐसा किया जाता है, शराब को नशा नहीं कहा जा सकता।’’
इससे पूर्व बिहार में सी एम नितीश कुमार ने पूर्ण नशा बंदी का एलान किया था लेकिन अब देसी और विलायती नशे का पाठ पढ़ाया जा रहा है|