Ad

Tag: LiquorSmugglingInUP

२५ लाख की स्मगल्ड शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार

[मुजफ्फरनगर,यूपी ]तस्करी की शराब तो की जब्त मगर हमेशा की तरह तस्कर हुआ फरार|
मुजफ्फर नगर पुलिस ने तस्करी की जा रही शराब के 530 डिब्बों को शामली जिले से जब्त किया है। इसकी कीमत 25 लाख रूपए है।
हरियाणा की ओर से शराब तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है|एक आध केस में पोलिस को सफलता मिल जाती है मगर तस्कर के भाग जाने से यह सफलता भी अधूरी रह जाती है
ट्रक जिसमें तस्करी की जा रही शराब थी उसे तितोली नाके पर रोका गया था । इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और शराब के 530 डिब्बों को जब्त किया ।
स्थनीय पोलिस के अनुसार ट्रक का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था

धर्म नगरी मथुरा में ५२ लाख की स्मगल्ड शराब के 900 कार्टून्स पकड़े

[मथुरा यूपी] धर्म नगरी मथुरा में तस्करी की शराब के 900 कार्टून्स पकड़े जिनकी कीमत ५२ लाख रुपये बताए जा रही है|वृन्दावन के छटीकरा क्रासिंग से यह बढ़ी खेप पकड़ी गई है | आर्मी के नाम से लाइ जा रही ५२ लाख रुपये की शराब स्वात और पुलिस की संयुक्त प्रयास में बृहस्तपति वार को पकड़ी गई है |
पकड़े गए स्मगलर मुबारिक+मुनफेड के अनुसार सप्लाई लखनयू +कानपूर+इटावा आदि में की जानी थी |

मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा

[मुजफ्फरनगर,यूपी]उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शराब की तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा |
464 कार्टन अवैध शराब जब्त,की गई है जिसके साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है| यूपी से हरियाणा में अाबकारी[Excise]ड्यूटी काम होने के फलस्वरूप हरियाणा से शराब यूंपी में तस्करी करके लाइ जा रही है
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानसठ में 464 कार्टन अवैध शराब जब्त की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया|
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार विभाग की एक टीम ने कल शाम को रूटीन जांच के लिए लाडला चेक पोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा और इसमें से 464 कार्टन शराब जब्त की गई जिसके साथ लाल सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है