Ad

Tag: LJP

Paswan’s Chirag to Contest 50 Seats in Jharkhand

(New Delhi) #Paswan ‘s #Chirag to Contest 50 Seats in #Jharkhand
State, has 81 assembly constituencies.
#LokJanshaktiParty #LJP president Chirag Paswan announced on Tuesday that his party will contest 50 seats in the Jharkhand assembly elections, scheduled to be held in five phases between November 30 and December 20.
Another BJP ally in Bihar, the Janata Dal (United), #JDU has already announced to go solo in the Jharkhand polls.
The BJP received a setback on Monday when its Jharkhand ally #AJSU unilaterally announced a number of candidates, including against senior saffron party leaders.

एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की

[पटना, बिहार]केंद्र में भाजपा की सहयोगी एल जे पी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की |एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)ने आज बिहार में नितीश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बढ़ा हमला बोलते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की
एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के चीफ और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र पार्लियमेंटेरियन चिराग पासवान ने रिपोर्टर्स को बताया के नितीश कुमार की सरकार को समय देते हुए छह माह तक उनकी पार्टी ने चुप्पी साधी थी लेकिन अब पानी सर से ऊपर निकलता जा रहा है |इतने कम समय में ही कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है |इसीलिए उन्हें मौन तोडना पढ़ रहा हैजूनियर पासवान ने प्रदेश में महागठबंधन की सरकर को चुनौती देते हुए कहा ,के कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी

राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा

[नयी दिल्ली] राजग ने बिहार के सीएम के नाम को राज्य में होने जा रहे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रखा |
बिहार में राजग का सीएम कौन होगा इसका खुलासा आज की प्रेस कांफ्रेंस में भी नही हुआ |इसे चुनावों के नतीजों तक सुरक्षित रख लिया गया है|राजग की आज की प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे की जरूर जानकारी दे दी गई है |
जिसमे भाजपा को 160 और मांझी को 20 सीटें मिली हैं|लोजपा के हिस्से में ४० सीटें आई हैं|
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है और यह तय हुआ है कि भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी लोजपा 40 सीटों पर, जीतन राम मांझी की ‘हम’ 20 सीटों पर और उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों की गहन चर्चा के बाद आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीटों के बंटवारे को लेकर राजग के चारों घटकों में कोई विवाद नहीं है।
शाह ने राजग के चारों घटक दलों के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की और चुनाव में गठबंधन की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आग्रह किया।
बिहार के लोगों से राजग को मौका देने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि बिहार गैर कांग्रेसवाद का गढ़ रहा है और उम्मीद जतायी कि राज्य के मतदाता प्रधानमंत्री के कांग्रेस मुक्त भारत के आह्वान को आगे बढायेंगे।
शाह ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें दरार पड़नी शुरू हो गई है और जनता परिवार के नेता मुलायम सिंह यादव गठबंधन से अलग हो गए हैं।
हिन्दी पट्टी के इस महत्वपूर्ण राज्य में सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 17 वर्ष पुराने गठबंधन को तोड़कर भाजपा के पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया और कांग्रेस एवं राजद के साथ गठजोड़ करने के लिए निशाना साधा।