Ad

Tag: Lok pal bill

अन्ना हजारे की नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात संसद ने लोक पाल को जन्म दे ही दिया:अन्ना का अनशन भी समाप्त

नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात भारतीय संसद ने लोक पाल बिल को आज जन्म दे ही दिया अब केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों की ओपचारिकता रह गई है| कल राज्य सभा ने इसे पारित करके लोक सभा को लौटाया था और आज लोक सभा ने भी राज्य सभा का अनुसरण किया|
इसी ख़ुशी में अन्ना बाबू राव हजारे ने अपना ९ दिन का अनशन समाप्त कर दिया|और सभी दलों को[एस पी को छोड़ कर] बधाई और धन्यवाद पत्र भेजा है |अन्ना ने अरुण जेटली+ डॉ मन मोहन सिंह+ नारायण सामी+ सत्यव्रत चतुर्वेदी को पत्र लिख कर बिल के प्रति प्रतिबद्धता का स्वागत किया और सलेक्ट कमेटी के सभी सुझावों को बिल में शामिल करने का आग्रह किया|
बीते [५ ]दशकों में [८]असफल प्रयासों के बाद भारत ने आज आखिरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोकपाल कानून बनाने का ऐतिहासिक कदम उठा लिया। इस कानून के जरिए अब लोकपाल बनेगा और उसके दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय [PMO]भी होगा। लोकसभा ने आज लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2013 को ध्वनिमत से मंजूरी दी। राज्यसभा इसे कल ही मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटा चुकी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए सांसदों को बधाई दी है|भाजपा अध्यक्ष ने अन्ना हजारे के अनशन की समाप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है| उन्होंने स्मृमति सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को विशेषरूप से क्रेडिट दिया