Ad

Tag: LokPalBill

राहुल ने फिक्की में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई तो महाराष्ट्र में आदर्श सोसाइटी घोटाले की जाँच दब गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे राहुल गांधी के फिक्की में तेवर देखे?ओये राहुल जी ने लोकपाल बिल के पास होने पर खुले आम ख़ुशी भी जता दी है |
ओये हमने लोकपाल बिल पास कराया + आरटीआइ का अधिकार दिया।इस पर भी सरकार की अच्छी खबरें आजकल तुम लोग नहीं दिखाते

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये अप लोग भी मानते हो कि मुंबई के कोलाबा इलाके में कारगिल शहीदों की विधवाओं के नाम पर बनी आदर्श सोसायटी में घोटाले हुए हैं इसपर भी पी ऐ सी कि रिपोर्ट का पता नहीं और जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर ही ख़ारिज भी करदिया और अपने नेताओं को बरी कर दिया |अगर इस जांच में दोषियों के प्रति पारदर्शिता बरती जाती तो कहा जा सकता था कि आप जी के लोक पाल बिल+आर टी आई कारगर होंगे

राज्य सभा में समाजवादियों को छोड़ कर सभी ने ध्वनि मत से लोकपाल विधेयक पारित किया

राज्य सभा में आज समाज वादी पार्टी को छोड़ कर अन्य सांसदों ने ध्वनिमत से संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक को पारित किया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सदन में बधाई दी |
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत लगभग सभी पार्टियों ने एक सुर में इस बिल का समर्थन किया|इस पर लेफ्टिस्ट नेता सीता राम येचुरी ने भी चुटकीलेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में आँखों आँखों में इशारा हो गया और लोक पल बिल पास हो गया |.
लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना बाबू राव हज़ारे ने लोकपाल बिल पारित किए जाने पर खुशी जताई और राहुल गांधी के साथ ही राज्य सभा के सांसदों को [समाज वादी पार्टी को छोड़ कर]|बधाई और धन्यवाद दिया |
राले गण सिद्धि में सजे उनके अनशन मंच पर जश्न का माहौल हो गया|
लोकसभा लोकपाल बिल को पहले पास कर चुकी है अब संशोधन के साथ ये बिल लोक सभा में रखा जाएगा.
जनलोकपाल के आंदोलन से निकली “आप” पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस बिल का विरोध किया हैं.
सीता राम येचुरी केप्रस्तावित संशोधनों को १९ के मुकाबिले १५१ मतों से नकार दिया गया