Ad

Tag: loksabha

‘लाल किताब’ को दफ़नाने के लिए “ममता” ने क्रूरता अपनाई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित बुद्धिजीवी

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? अपने ही सोनार बंगाल में प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचारी अधिकारी को बचाने के लिए सडकों पर उत्तर आई है|औए ये लोक तंत्र के कथित रक्षक संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ने पर तुले हुए हैं||बंगाल की सडकों को जाम करने के पश्चात टीएमसी के सांसदों ने लोक सभा और राज्य सभा कोभी स्थगित करवा दिया

झल्ला

सर जी ! बेशक बंगाल में फिलहाल लालरंग के पूजकों की सरकार नहीं है लेकिन बुद्धिजीविओं के प्रदेश में लाल रंग का महत्व अभी कम नहीं हुआ है| इसीलिए एक किताब जिसका रंग लाल बताया जा रहा है उसी को ही दफनाने के लिए मुख्य मंत्री ममता ने क्रूरता अपना ली है क्योंकि गरीबों का पैसा हड़पने वाली सारदा चिटफंड के करप्शन से जुडी किताब[लाल] खुल गई तो sabhi राज भी खुल जाएंगे और ममता के गरीबी हितकारी नारों की पोल खुल जाएगी |

कर्नाटक विसा अब जीतने वाला ही २०१९ में लोकसभा की २५ सीटों पर सिकंदर कहलायेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कर्नाटकी वोटर

औए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? औए हसाड़े कर्नाटक की सियासत में खरीद फरोख्त का नंगा नाच फिर शुरू हो गया| कांग्रेस और भाजपा अपने अपने विधायकों को ताले में बंद रख कर अपने आप को सुरक्षित तो बता रहा है लेकिन दूसरे पर उनके विधायक खरीदने के आरोप भी लगा रहे हैं|

झल्ला

भोले बादशाहो ! जो जीता वही लोक सभा की २५ सीटों पर २०१९ में सिकंदर कहलायेगा

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के राफेल अभियान को झूठा बताते हुए लोकसभा में आंकड़े प्रस्तुत किया

[नई दिल्ली] रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने कांग्रेस के राफेल अभियान को झूठा बताते हुए लोक सभा में आंकड़े प्रस्तुत किया |
अपने वक्तव्य के अंत में रक्षा मंत्री ने भावुक होकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री को झूठा बताने पर कांग्रेस को लताड़ा और समूची कांग्रेस को ही झूठा साबित करने में तथ्य प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
श्रीमती निर्मला ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस के समय की गई पोलिटिकल मनी गेन को साबित करने के लिए अनेकों साक्ष्य प्रस्तुत किये
उन्होंने इल्जाम लगाया के कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर देश को गुमराह कर रही है |
उन्होंने कहा के एचएएल से करार नहीं होने पर कांग्रेस,घड़ियाली आंसू बहा रही है जबकि अपनी सरकार में कांग्रेस ने स्वयं एचएएल को असक्ष्म बताया था| कांग्रेस ने २०१० की अपनी सरकार में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर का सौदा एचएएल को नहीं दिया|
उन्होंने बताया के पहले राफेल विमान की आपूर्ति 2019 में हो जाएगी,
36 विमानों के बेड़े का आखिरी विमान 2022 में आ जाएगा

लोकसभा में गुरु तेगबहादुर साहब को श्रद्धांजलि देने के बजाय सांसदों ने हंगामा कर सदन भंग कराया

[नई दिल्ली]लोकसभा में गुरु तेगबहादुर साहब को श्रद्धांजलि देने के बजाय सांसदों ने हंगामा कर सदन भंग कराया
गुरु तेगबहादुर साहब के शहीदीदिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किये जाने की लोक सभा में उठी मांग
गुरु नानक की आध्यात्मिक गद्दी के नौवें वारिश गुरु तेग बहादुर साहब ने तिलक और जनेऊ की रक्षार्थ स्वयं कातिल हुकुमरानों के समक्ष प्रस्तुत होकर शहादत की अनूठी मिसाल पेश की थी |आज गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है |विश्व भर के गुरुद्वारों में विशेष समागम हो रहे हैं=नगर कीर्तन निकले जा रहे हैं और लंगर छकाया जा रहा है|
लोक सभा में भी हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर साहब के शहीदी दिवस को राष्ट्रीय शहीदी दिवस घोषित किये जाने की मांग की गई|शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने आज के दिन को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित किये जाने की मांग की और उन्होंने लोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर शहीदी को सलाम करने का आग्रह किया |लेकिन संसद में आज कावेरी+राम मंदिर निर्माण+राफेल को लेकर हंगामा होता रहा और सदन की कार्यवाही भंग कर दी गई

मोदी सरकार के खिलाफ”अविश्वास प्रस्ताव”पर लोकसभा में 20 जुलाई को चर्चा

[नई दिल्ली] मोदी सरकार ने वर्षा सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस नीत विपक्ष के #अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करके सूखे की संभावनाओं को दरकिनार किया |हंगामों के खतपतवार समाप्त किये और अच्छी सियासी फसल के लिए जमीन तैयार की
सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 20 जुलाई को होगी
पिछले चार वर्षो में विपक्ष की ओर से नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार के खिलाफ पेश किये गये पहले अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 20 जुलाई को चर्चा और मत विभाजन होगा।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई (शुक्रवार) को चर्चा और मत विभाजन होगा । इस पर पूरे दिन चर्चा होगी और उसी दिन वोटिंग होगी।’’ सदस्यों की ओर से चर्चा के लिए कुछ और समय बढ़ाने की मांग पर स्पीकर ने कहा कि सात घंटे का समय चर्चा के लिये रखा गया है। इस दिन प्रश्नकाल नहीं चलेगा और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
इससे पहले लोकसभा में आज मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार हो गया । हालांकि सदन में तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हम 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाते हैं और उसके आयोजन की वजह से 20 जुलाई को तृणमूल का एक भी सांसद सदन में नहीं रहेगा। इसलिए शुक्रवार की जगह चर्चा सोमवार को कराई जाए। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद किसी भी क्षण चर्चा के लिए तैयार रहना चाहिए। अविश्वास प्रस्ताव महत्वपूर्ण है और सदस्यों को अन्य कोई भी कार्यक्रम छोड़कर उसमें भाग लेना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य शुक्रवार को चर्चा में भाग लेकर भी लौट सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अभी चर्चा नहीं हो सकती। वह व्यवस्था दे चुकी हैं। मांग नहीं माने जाने पर तृणमूल के त्रिवेदी और सौगत राय ने सदन से वाकआउट किया। हालांकि सदन से बाहर दिनेश त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी से इस बारे में फोन पर बात की है और उन्होंने कहा है कि 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पार्टी के सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे ।
सदन में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने वाले सभी सदस्यों का उल्लेख किया और तेदेपा के एस केसीनेनी को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को कहा ।
उल्लेखनीय है कि तेदेपा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूर्ण रूप से लागू करने और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की मांग को लेकर राजग गठबंधन से अलग हो गई थी।
अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने एस केसीनेनी, तारिक अनवर, मल्लिकार्जुन खडगे समेत कुछ अन्य सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया है और अब वह इस नोटिस को सदन के समक्ष रख रही हैं।
अध्यक्ष ने उन सदस्यों से खड़े होने का आग्रह किया जो अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के पक्ष में हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे सदस्यों की संख्या 50 से अधिक है, इसलिये यह प्रस्ताव सदन में स्वीकार होता है।
फाइल फोटो

कांग्रेस खुल कर सामने आई ,खुद लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

[नई दिल्ली] कांग्रेस खुल कर सामने आई ,खुद लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव |
कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना लिया है |कांग्रेस लोक सभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है |मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रस्ताव लाया जा सकता है|मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए ३ लाइन का एक व्हिप जारी किया है |इससे पूर्व दक्षिण के प्रमुख दल टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस भी नो कॉन्फिडेंस मोशन प्रस्तुत करने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन लगातार हंगामे के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है|कांग्रेस एक तरफ इसके पीछे सरकार की मिलीभगत का आरोप लगाती आ रही है लेकिन साथ ही उनके प्रस्ताव का समर्थन भी करती दिख रही थी |अब स्वयं कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी

लोकसभा में आज अगस्तावेस्टलैंड को लेकर कांग्रेस का हंगामा,प्रश्नकाल बाधित

[नयी दिल्ली]लोकसभा में आज अगस्तावेस्टलैंड को लेकर विपक्ष का हंगामा,प्रश्नकाल बाधित
लोकसभा में आज विपक्षी दलों ने मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की वहीं कांग्रेस ने अगस्तावेस्टलैंड सौदे में रिश्वत का आरोप लगाने के लिए सरकार की आलोचना की। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।
अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग करने लगे।
कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि कल हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन चर्चा नहीं होने दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री ने बेबुनियाद आरोप लगाए जो सही नहीं है।
इस पर अध्यक्ष ने उनसे कहा कि वह 12 बजे बोलें और इसके लिए 12 बजे का समय तय किया गया है।
इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए।
अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। वित्त मंत्रालय से जुड़ा एक प्रश्न लिया गया और मंत्री ने उसका जवाब भी दिया। हालांकि विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा।
सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सवाल किया कि क्या आज भी कोई काम नहीं करना है ? सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई

[नई दिल्ली]राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई
लोकसभा की कार्यवाही आज भी बिना चर्चा के ही १२ बजे तक के लिये स्थगित हो गई|
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही सदन में मौजूद थे |राहुल गाँधी ने आजनोटबंदी को लेकर सदन में भूकंप लाने की चेतावनी दी थी |संदन में आज प्रवेश करने से पूर्व भी उन्होंने मीडिया के समक्ष इस चेतावनी को दोहराया
उधर पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी डिजास्टर के मैनेजमेंट के लिए उपस्थित थे|
लोक सभा की कार्यवाही के शुरू होते ही हिंदी के विकास से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया जिसके उत्तर में जनरल वीके सिंह ने जवाब भी दिया
इसी दौरान सदन में विपक्षी बेंचों से शोर बढ़ता गया जिसके फलस्वरूप स्पीकर सुमित्रा महाजन ने १२ बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी

नोटबंदी पर विपक्ष संसद में अपने अड़ियल रुख से आज भी हटता नहीं दिखा

[नयी दिल्ली]नोटबंदी पर विपक्ष अपने अड़ियल रुख से आज भी हटता नहीं दिख रहा |लोक सभा चली नही लेकिन शुक्र है राज्य सभा में चर्चा शुरू हो गई|अब विपक्ष के आरोपी भाषण नुमा चर्चा के पश्चात् सत्ता पक्ष को बोलने दिया जायेगा इस पर अभी संदेह हैं |वैसे पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने सार्वगर्वित भाषण में चर्चा को शुरू किया |जिसे वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन से सुना |
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध को समाप्त करने को सरकार की विपक्षी दलों के साथ अनौपचारिक बैठक नहीं हो पाई।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं तब वे जायेंगे।
खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इस बारे में बैठेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में बैठक की।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ एक अनौपचारिक बैठक बुलाई गई है और सरकार उनकी चिंताओं को सुनने को तैयार है।
नोटबंदी पर लोक सभा में आज भी प्रश्नकाल बाधित रहा
निचले सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी के सदस्य अक्षय यादव ने कुछ कागज फाड़कर आसन से लगे सभापटल की ओर उछाल दिये।सपजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में अपनी पार्टी के कार्ड खोलते हुए नोटबंदी के विरोध में चर्चा की
इस विषय पर अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग दोहरा रहे थे।
सरकार का कहना है कि उसका यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है हालांकि विपक्षी दल शुरू से ही कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कार्यस्थगन के बारे में प्रश्नकाल के बाद बात करेंगे। अभी प्रश्नकाल चलने दें।
इसके बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की दी