Ad

Tag: LtGovernorDelhi

अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली

[नयी दिल्ली]अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली
पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली।
70 वर्षीय बैजल ने आश्वासन दिया कि वह दिल्ली की बेहतरी के लिए आप सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
शपथ लेने के बाद आप सरकार के साथ संबंधों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह कयास लगाने वाली बातें हैं और मुझे नहीं मालूम कि संबंध कैसे सुधरेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ बैठकर बात करेंगे।’’ उन्होंने उपराज्यपाल पद की जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
बैजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली महानगर है जहां महिलाओं की सुरक्षा, कानून..व्यवस्था, बड़ी आबादी, ढांचागत सुविधाएं, नागरिक एजेंसियां और भीड़भाड़ जैसी समस्याएं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब इन समस्याओं के बारे में जानते हैं। हम एक साथ बैठेंगे और उनका समाधान करेंगे।’’ बैजल को उपराज्यपाल के पद और गोपनीयता की शपथ दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी ने दिलाई।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नयी दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।

शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नहीं एक करोड़ रुपये दो:अरविन्द केजरीवाल

शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नहीं एक करोड़ रुपये दो:अरविन्द केजरीवाल
ड्यूटी पर शहीद हुए कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नही एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए|यह मांग आज अरविन्द केजरीवाल ने उठाई|
दिल्ली के एल जी को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने स्मरण कराया है कि उनकी [आप पार्टी]की सरकार में
यह निर्णय लिया गया था कि सुरक्षा बलों ka कोई भी जवान यदि कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपयों कीसम्मान अनुग्रह राशि दी जाएगी |
इसीके आधार पर दिल्ली पोलिस ने भी यही मांग की है | २४ वर्षीय शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के चार आश्रितों के लिए आय का कोई अन्य साधन भी नहीं है ऐसे में एक करोड़ की सम्मान अनुग्रह राशि दिए जाने से मन्ना राम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
गौरतलब है कि कांस्टेबिल मन्ना राम जखीरा फ्लाई ओवर पर तैनात थे | एक वाहन नो एंट्री जोन में घुसने लगा और मन्ना राम द्वारा रोके जाने के बावजूद वाहन चालक कांस्टेबिल को रौंदते हुए निकल गयाजिससे उनकी मृत्यु हो गई