Ad

Tag: Ludhiana Congress

मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास एक समान और भेदभाव मुक्त होना चाहिए

केंद्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आज पंजाब सरकार को [बिना नाम लिए] आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है |
उन्होंने बताया कि केंद्र में यूपीए सरकार ने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए अनेक कानून बनाए हैं जो जनता के अनुकूल हैं। आज लुधियाना जिले के लोहड़ा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अब यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध कराएं।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana


श्री तिवारी ने कहा कि विकास एक समान और भेदभावमुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य खाद्य सुरक्षा कानून, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ऐसी ही अन्य केंद्रीय कल्याण योजनाओं को अपनी बताकर पेश कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विभिन्न गांवों को अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 70 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया। उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। श्री तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन का समुचित वितरण करना था।
यह सहायता डखा और लुधियाना के विभिन्न गांवों में सड़कों, स्वास्थ्य केंद्र, धरमशाला, अंतिम संस्कार स्थल के निर्माण और मोबाइल वाटर टैंकरों के लिए वितरित की गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद जस्सी खंगुरा, डीसीसीयू अध्यक्ष पवन दीवान और अशोक प्राशर पप्पी मौजूद थे।
फ़ोटो कैप्शन[१] The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying the foundation stone of Cremation ground, at Lohara South Constituency of Ludhiana Distt. on December 04, 2013.
The South Halka Incharge Shri Ashok Prasher Pappi & Councilor, Shri Varinder Sehgal are also seen.

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाना के लिए केन्द्रीय निधियों के १०% से भी कम उपयोग पर सख्त नाराजगी जताई

केन्द्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री + लुधियाना के सांसद मनीष तिवारी ने विकास कार्यक्रमों के लिए केन्द्रीय निधियों का १०% से भी कम उपयोग किए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसके कारणों की जानकारी माँगी |
आज लुधियाना में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी कार्यक्रम में हुए कम खर्च पर नाराजगी जताई।
श्री तिवारी ने कहा कि लुधियाना में इस वर्ष 150 करोड़ खर्च करने के उद्देश्य के विपरीत अब तक मात्र 11 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मनीष तिवारी ने उपायुक्‍त रजत अग्रवाल को कहा कि वह इस लक्ष्‍य के विपरीत कम धन खर्च होने के कारणों का पता लगाएं।
उन्‍होंने बताया कि राजस्थान के एक जिले ने एक वर्ष में मनरेगा के तहत 2000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि लुधियाना में तय रकम खर्च नहीं हो सकती, विशेषकर उस समय जब मांग पर आधारित इस कार्यक्रम के लिए बजट की कोई सीमा तय नहीं है।
श्री तिवारी ने इसकी सख्त चेतावनी देते हुए उपायुक्‍त को कहा कि वह 150 करोड़ रुपए की रकम खर्च करने का गलत अनुमान लगाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और इस बात का पता लगाएं कि अब तक मात्र 11 करोड़ रुपए क्यों खर्च हुए हैं?
श्री तिवारी ने कुछ अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी बैठक में आने पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अच्छी तरह तैयार नहीं हैं या उनके पास पूरी जानकारी नहीं हैं, तो इससे अच्छा है कि वह बैठक में आए ही नहीं।
उपायुक्‍त रजत अग्रवाल ने श्री तिवारी को विश्‍वास दिलाया कि कुछ अधिकारियों द्वारा बिना तैयारी के बैठक में आने का वह संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे। बैठक में निगरानी एवं सतर्कता कमेटी के उपाध्‍यक्ष व फतेहगढ़ साहिब से सांसद श्री एसएस लिबरा ने कहा कि अधिकारी स्थानीय प्रतिनिधियों को विभिन्न विकास कार्यों व मनरेगा के सामाजिक लेखा परीक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं देते। इस पर श्री तिवारी ने उपायुक्‍त को मनरेगा लेखा परीक्षण की पूरी रिपोर्ट सरकारी वेबसाइट पर डालने और इसकी एक प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में विधायक श्री सुरिन्दर डावर+ अमरीक सिंह ढिल्लों+ जी.एस. बोपाराय+ श्री गुरकीरत सिंह कोटली व जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान श्री पवन दीवान भी मौजूद थे।
Photo Caption
[1]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari interacting with the Media, at Ludhiana, Punjab on October 23, 2013.
The Ex Minister of Punjab, Shri Malkit Singh Dakha and the DCCU President, Shri Pawan Diwan are also seen.