Ad

Tag: LudhianaNews

कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे

[लुधियाना,चंडीगढ़] कैप्टेन के केबिनेट मंत्री “आशु” अबकी बार अवैध निर्माण करवाने में फंसे |
पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भारत भूषण “आशु” फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं |अबकी बार लुधियाना में करोड़ों रु के अवैध निर्माण को सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं|जिसकी गूँज असेंबली में भी गूंजी है इसकी आंच लोकल मिनिस्टर नवजोत सिद्धू तक जा पहुंची है | सिद्धू के इस्तीफी और आशु की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है|मालूम हो के लुधियाना में अवैध निर्माण को वैद्धता प्रदान कराने में भ्र्ष्टाचार की हदें पार कर दी गई है
अभी हाल ही में आशु ने एक समारोह में महिला शिक्षा अधिकारियों का ना केवल अपमान किया वरन उन्हें सबके सामने महिलाओं को समारोह से जाने को भी कहा | लुधिआयान के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ समारोह में आये मंत्री आशु को सुबह का नाश्ता स्कूल में देर से मिला जिसका गुस्सा उन्होंने महिलाओं पर उतारा |

लुधियाना के सूद ने भगवान विष्णु को नया रत्नजड़ित स्वर्णछत्र अर्पित किया

[गोपेशवर,बद्रीनाथ] लुधियाना के सूद परिवार ने भगवान विष्णु को नया स्वर्णछत्र [ Parasole ]अर्पित किया
बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु[बद्री विशाल] के विग्रह के ऊपर लगे लगभग ६०० साल पुराने २ किलो के स्वर्णछत्र के स्थान पर नया ४ किलो का स्वर्णछत्र स्थापित किया गया है।
माना जाता है कि पुराना स्वर्णछत्र करीब ६शताब्दी पूर्व ग्वालियर राजघराने की महारानी अहिल्याबाई ने लगवाया था।
चार किलोग्राम वजनी नया स्वर्णछत्र लुधियाना के ज्ञानेश्वर सूद परिवार ने लगवाया है।
विशेष पूजा के दौरान इस रत्न जड़ित स्वर्ण छत्र को स्थापित किया गया।

लुधियाना “मेयर” की पर्ची बलकारसिंह संधू के नाम निकली

Ludhiana [लुधियाना,पंजाब]लुधियाना मेयर की पर्ची बलकार सिंह संधू के नाम निकली |
उन्होंने सड़कें सुधारने को प्राथमिकता देने का एलान किया | लुधियाना नगर निगम को चुनावों के एक माह बाद मेयर मिल ही गया|बलकार छठी बार पार्षद का चुनाव जीते हैं |
जॉन ऐ ऑफिस में राजिंदर सिंह बाजवा के उपस्थिति में आज बलकार सिंह को नया मेयर चुनने की प्रक्रिया पूर्ण की गई | शाम सुन्दर मल्होत्रा को सीनियर डिप्टी मेयर और सरवजीत कौर को डिप्टी मेयर चुना गया है|विपक्ष की तरफ से मेयर पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया

पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली

[लुधियाना,पंजाब] पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली |इंडस्ट्रियल हब लुधियाना के दाना मंडी में आज हजारों अध्यापक जुड़े हैं |एक अनुमान के अनुसार लगभग दस हजार अध्यापक जुड़ चुके हैं | प्रदेश में कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बात चीत से कोई रास्ता निकालने के बजाय वहां दो बसें भर कर पंजाब पुलिस को भेज दिया है |आक्रोशित अध्यापकों को लगातार धमकी दी जा रही है अगर इन्होने दाना मंडी से बआहर निकल कर रैली निकालने की कोशिश की तो सख्त कार्यवाही की जाएगी |अध्यापकों ने सरकार को बातचीत के लिए एक समय सीमा बताई हुई है जिसके पश्चात् नेशनल हाई वे को जाम करने को मार्च निकाल जाएगा |
मालूम हो के प्रदेश में हजारों अध्यापक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कार्यरत हैं ये सभी अपने नियमितीकरण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं |पिछले दिनों कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हजारों युवाओं को नौकरी देने का दावा किया था लेकिन आज अध्यापकों के आंदोलन ने उस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अध्यापकों के सरकार द्वारा तीन साल तक रु १०३०० का स्केल देने की पेशकश की हुई है जिसे धरनारत अध्यापकों ने लेने से इंकार कर दिया है

प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे

[लुधियाना,पंजाब]प्रधानमंत्री “मोदी”ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बाँटें ५०० पारम्परिक चरखे|
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि चरखों के वितरण से इन परिवारों को आमदनी में मदद मिलेगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में कताई करने वाली महिलाओं में 500 पारम्परिक चरखे बांटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कताई करने वाली महिलाओं के बीच मंगलवार को लकड़ी से बने 500 पारंपरिक चरखे वितरित किए। ये महिलाएं पांच स्थानीय खादी संस्थानों से जुड़ी हैं।
ये चरखे खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग [केवीआईसी] की ओर से दिए गए हैं। कताई करने वाली इन महिलाओं को पंजाब के विभिन्न इलाकों से चुना गया।प्रधानमंत्री ने एक प्रदर्शनी भी देखी महिलाओं से बात की और खुद भी चरखा चलाकर देखा।
केवीआईसी के अनुसार पांच सौ चरखे रोजगारों को इन ग्रामीणों के दरवाजे तक लाने में मदद करेंगे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi in the ceremony held to distribute Charkhas to the women, before the National MSME Awards, at Punjab Agricultural University (PAU), in Ludhiana on October 18, 2016.

आरएसएस के पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष जगदीश गगनेजा का निधन

[लुधियाना,पंजाब] लुधियाना में आरएसएस के घायल नेता गगनेजा का निधन|अगस्त में अज्ञात हमलावरों ने जालंधर में उन्हें गोली मार दी थी।
वरिष्ठ आरएसएस नेता और रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया ।
65 वर्षीय गगनेजा ने हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट में सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली।
गगनेजा पर छह अगस्त को जालंधर में बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया था। अगले दिन उन्हें गंभीर हालत में लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संघ की पंजाब ईकाई के उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस कोई सुराग निकाल पाने में विफल रही थी, जिसके बाद मामला हाल ही में सीबीआई को सौंप दिया गया था।

E-rickshaw With Female Drivers for Ludhianavi Women Soon

[Ludhiana,Punjab]E-rickshaw With Female Drivers for Ludhianavi Women Soon
E-rickshaw service for women will be launched in the city in the next few days which will have female drivers.
“In the first phase, 10 e-rickshaws have been arranged which will ply on select routes within the city. The routes would be chosen on the basis of areas which are frequented by women,” Ludhiana Deputy Commissioner Ravi Bhagat was quoted as saying in a release today.
Officer said “The district administration has decided to recruit female drivers so that women and girls feel safe while travelling,”

भूख हड़ताली सूरतसिंह खालसा[७५] का लुधियाना पुलिस ने जबरन इलाज कराया

[लुधियाना,पंजाब]सिख कैदियों की रिहाई के लिए पिछले 42 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा[७५] को लुधियाना पुलिस ने बीती शाम हिरासत में लेकर उनका जबरन इलाज कराया |
प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारीयों ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया और सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना चाहा लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा ने इंकार कर दिया इस पर जबरन इलाज कराया गया
सूरत सिंह की बिगड़ती हालत लगातार बिगड़ती जा रही हैं सूरत सिंह जरनैल सिंह भिंडर वाले के सहयोगी रहे हैं

मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास एक समान और भेदभाव मुक्त होना चाहिए

केंद्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आज पंजाब सरकार को [बिना नाम लिए] आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है |
उन्होंने बताया कि केंद्र में यूपीए सरकार ने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए अनेक कानून बनाए हैं जो जनता के अनुकूल हैं। आज लुधियाना जिले के लोहड़ा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अब यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध कराएं।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana


श्री तिवारी ने कहा कि विकास एक समान और भेदभावमुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य खाद्य सुरक्षा कानून, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ऐसी ही अन्य केंद्रीय कल्याण योजनाओं को अपनी बताकर पेश कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विभिन्न गांवों को अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 70 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया। उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। श्री तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन का समुचित वितरण करना था।
यह सहायता डखा और लुधियाना के विभिन्न गांवों में सड़कों, स्वास्थ्य केंद्र, धरमशाला, अंतिम संस्कार स्थल के निर्माण और मोबाइल वाटर टैंकरों के लिए वितरित की गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद जस्सी खंगुरा, डीसीसीयू अध्यक्ष पवन दीवान और अशोक प्राशर पप्पी मौजूद थे।
फ़ोटो कैप्शन[१] The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying the foundation stone of Cremation ground, at Lohara South Constituency of Ludhiana Distt. on December 04, 2013.
The South Halka Incharge Shri Ashok Prasher Pappi & Councilor, Shri Varinder Sehgal are also seen.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आकाशवाणी लुधियाना के एमएफ गोल्ड स्टुडियो का उद्घाटन किया |
मनीष तिवारी ने आज लुधियाना में बीएसएनएल भवन में आकाशवाणी के एफएम गोल्डस स्टुडियो और विभिन्नल स्थानीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से सांसद सुखदेव सिंह लिबरा भी मौजूद थे।
बताया गया कि लुधियाना का यह एमएफ गोल्ड स्टुडियो जिले की जरूरतों के मुताबिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में मददगार होगा। स्थानीय मुद्दों पर ध्या न केन्द्रित करते हुए इस चैनल से हर रोज प्रात: 9.00 बजे से 10.00 बजे तक और शाम को 6.00 बजे से 07.00 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक श्री आर वेंकटेश्व्र, मुख्य इंजीनियर श्री आर के बुद्धिराजा और अपर महानिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी् छाबड़ा भी मौजूद थीं।
Photo caption
Tewari unveiled the plaque to inaugurate the FM Gold studio of AIR, at Ludhiana of Punjab on November 10, 2013.
The Member Parliament from Fatehgarh Sahib, Shri Sukhdev Singh Libra and Local MLA, Shri Surinder Dawar are also seen