Ad

Tag: LudhianaPolice

चाँद सिनेमा ब्रिज के ट्रैफिक को अव्यवस्थाओं का ग्रहण:ट्रैफिक बंद

[लुधियाना,पंजाब]चाँद सिनेमा पुल्ल के ट्रैफिक को अव्यवस्थाओं का ग्रहण लगा |शताब्दी पुराने इस ब्रिज को दशकों से असुरक्षित घोषित किया जा चूका है| अब स्थानीय प्रशासन द्वारा इस ब्रिज पर ट्रैफिक को रिपेयर के लिए बंद करा दिया गया है|ट्रैफिक बंद किये जाने से हो रही आलोचना से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस पर दोषारोपण शुरू हो गया है|
गौरतलब हे के स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल लुधियाना के इस ब्रिज को यातयात के लिए दशकों पूर्व असुरक्षित घोषित किया जा चुका है लेकिन ब्रिज की मरम्मत के लिए पर्याप्त फंड्स का रोना भी रोया जा रहा है|

Cylinder Explodes In Ludhiana’s Smart Colony:24 Injured

LPG[Ldh,Pb]Gas Cylinder Explodes In Smart Colony Of Proposed Smart City -Ludhiana :24 Injured
A gas cylinder exploded in a labour colony in Giaspura area here this morning, injuring 24 persons, 5 were critical,
As per local police this cylinder explosion took place in a house belonging to Ashok Kumar in Smart Colony.
The gas cylinder caught fire. and then exploded causing injuries to those who had gathered around the spot.
A portion of the building also collapsed.
As per police this Smart Colony is home to migrant labourers.

विधायक बैंस के खिलाफ पासपोर्ट ऑफिस में हंगामा करने की रिपोर्ट

[लुधियाना,पंजाब]विधायक बैंस के खिलाफ पासपोर्ट ऑफिस में हंगामा करने की रिपोर्ट
लुधियाना छेत्रिय पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी यशपाल ने आत्मा नगर से लोक इन्साफ पार्टी के विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है|विधायक पर आरोप है के उन्होंने बिना अप्पोइंटमेंएट के अपने गनमेन साथियों सहित गार्ड से बदसुलूकी करके जबरन कार्यालय परिसर में प्रवेश किया और कार्यालय में ,प्रतिबंधित, वीडियो ग्राफी भी की|सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने और कर्मचारियों को धमकाने के भी आरोप लगे हैं |इस विषय में थाना प्रभारी और यशपाल से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो सका | बैंस से भी उनका वक्तव्य नहीं मिल पाया |

पंजाबी शिक्षकों को मार्च के रविवार में लाठी,अप्रैल का संडे अप्रैल फूल के लिए

[लुधियाना,पंजाब]आंदोलनरत पंजाबी शिक्षकों को मार्च के रविवार में लाठी,अप्रैल का संडे अप्रैल फूल के लिए |२५ मार्च के रविवार को प्रदेश भर से लगभग १५००० शिक्षक दाना मंडी में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के लिए रैली निकाली |सरकार ने उनकी बात सुनने के बजाय पुलिस की लाठी से पिटवा दिया |स्थिति बिगड़ती देख कर अब सी एम से मीटिंग के लिए २ अप्रैल को बुलवाया गया है |पंजाब के हजारों अस्थाई [कॉन्ट्रैक्ट] शिक्षक अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं इन्हें बीते तीन साल से रु १०३०० की तनख्वाह मिल रही है |इन्हें गावों में जाना पढता है लेकिन शिक्षकों के अनुसार गावों में जाने के लिए इतना तो आने जाने में ही खर्च हो जाता है|पिछली अकाली +भाजपा की सरकार के दौरान भी शिक्षकों ने आंदोलन किया था,यहां तक के कुछ शिक्षक ऊँचाई पर चढ़ गए थे |उस समय तत्कालीन सरकार ने उन्हें आश्वासन देकर आंदोलन शांत करवाय था |उनके आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था |अब चूँकि कांग्रेस की सरकार है लेकिन कांग्रेस सरकार लगातार खजान खली होने की दुहाई देते हुए शिक्षकों से मुँह मोड़ती आई है|अब आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया | आंदोलन रत शिक्षकों ने दानामंडी में पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ कर नेशनल है वे जाम करने के लिए मार्च किया|बदले में उनसे बातचीत करने के लिए किसी नेता को भेजने के बजाय पुलिस को भेजा गया और अहिंसक आंदोलन को समात करने के लिए बर्बर लाठीचार्ज करवा दिया गया |
ये अपने आप में चिंताजनक है के हजारों शिक्षकों को अपने सीएम से मिलने के लिए इतना बढ़ा आंदोलन करने को मजबूर होना पढ़ा ||इसी परिपेक्ष्य में सरकार की निति पर संदेह लगाना स्वाभाविक ही है |क्योंकि सरकार के दूसरे बजट में भी खजाना खाली होने की दुहाई दी जा रही है