Ad

Tag: M L A Arrested

विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को भड़काऊ भाषण के आरोप में गिरफ्तार किया: M L A Of M I M Arrested

विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी M L A Of M I M

एम् आई एम्] के विधायक और सांसद असदउद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को ८ जनवरी की शाम को हैदराबाद में गांधी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है.| ओवैसी पर भड़काऊ साम्प्रदाईक भाषण देने के आरोप में तीन मुकद्दमे दर्ज़ हैं|ओवैसी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह अस्पताल से बाहर आए. गिरफ्तारी के वक्त अस्पताल के आसपास उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे|
ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के निज़ामाबाद और आदिलाबाद में भड़काऊ भाषण दिए. ओवैसी के खिलाफ़ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन ओवैसी पुलिस थाने नहीं पहुंचे. उनके वकील ने ओवैसी की ख़राब सेहत का हवाला देकर 4 दिन की मोहलत मांगी थी. बीमारी की दलील पर ही पुलिस ने ओवैसी का मेडिकल टेस्ट कराने का फ़ैसला किया था.मेडिकल रिपोर्ट में पता चला था कि ओवैसी को हार्निया और पेट दर्द की शिकायत है|ओवैसी को आज सुबह दस बजे सरकारी अस्पताल में
चेक अप के लिए लाया गया जबकि सानी पञ्च बजे के बाद गिरफ्तारी दिखाई गई|इस दौरान अस्पताल के बाहर ओवैसी के समर्थक हंगामा करते रहे |उधर दिल्ली स्थित उनके निवास पर कुछ तोड़ फोड़ भी हुई|ओवैसी के समर्थको का कहना है कि प्रवीन तोगडिया के ब्यान के प्रतिक्रया के स्वरुप ओवैसी ने ब्यान दिए|ओवैसी के वकील का आरोप है कि उनके मुवक्किल को सुबह से शाम तक भूखा रखा गया है|
गौरतलब है कि 8 से 21 दिसंबर में तीन अलग अलग जगह पर ओवैसी ने भाषण दिए थे जिसके फलस्वरूप भाजपा ने विरोध दर्ज़ करते हुए विधायक की गिरफ्तारी के लिए दबाब बनाया था| एम् आई एम् प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की समर्थक है| इसके परिपेक्ष्य में ओवैसी को तीन हफ्ते कि मोहलत दे कर अपने सम्प्रदाय में हीरो बनाने का आरोप भी लग रहा है|
, एमआईएम को 1936 में नवाब नवाज़ किलेदार ने शुरू किया था उस समय हैदराबाद एक स्वतंत्र राज्य था और वहां नवाबों का शासन था.उस समय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन केवल एक सांकृतिक अंग था, लेकिन बाद में यह मुस्लिम लीग के साथ जुड़ने के बाद पूरी तरह से एक राजनितिक संगठन में बदल गया और बाद में राजनीतिक पार्टी बना , मुस्लिम लीग के साथ रहा और आज भी अक्सर अकबरुद्दीन जैसे नेताओं के भाषण में पाकिस्तान का नाम ज़रूर होता है और आदिलाबाद में दिए गए उनके भाषण में उन्होंने कसाब को बच्चा कहा है.बताया जा रहा है कि इस पार्टी हैदराबाद के रजाकारों (स्वयंसेवकों) से गहरा रिश्ता रहा है और रजाकार हमेशा हैदराबाद रियासत को भारत में शामिल करने के खिलाफ थे और यही वजह है 1948 से 1957 तक एमआईएम को बैन किया गया था|.