Ad

Tag: M N C COCA COLA

प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के लिए 2000.49 करोड़ के 15 प्रस्‍तावों को हरी झंडी:एच बी ओ+ कोका कोला स्थगित

केंद्र सरकार ने प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश[FDI] के लिए 2000.49 करोड़ के 15 प्रस्‍तावों को हरी झंडी दी
27 अगस्‍त, 2013 को आयोजित एक सम्‍मेलन में विदेशी निवेश प्रोत्‍साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के आधार पर लगभग रू.2000.49 करोड़ की लागत के 15 प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है ।
इसके अतिरिक्‍त आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति के विचारार्थ 10668.00 करोड़ लागत के दो प्रस्‍तावों की अनुशंसा की गई है। ये दो प्रस्‍ताव हैं- भारत ढांचागत अनुदान 2, मुंबई के लिए प्रस्‍तावित ट्रस्‍टी के रूप में मैसर्स आईडीएफसी ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड तथा मैसर्स मिलान इंकॉरोपोरेशन, अमेरिका
इसके अतिरिक्त २ प्रस्तावों को वापिस[ withdrawn ] लिया गया है
[1]=M/s Aluchem Inc., USA
[2]=M/s Metalsa India Pvt. Ltd., New Delhi।
एच बी ओ [ HBO ]के मनोरंजन के छेत्र और कोका कोला के शीतल पेयजल में निवेश सहित दस प्रस्तावों को स्थगित किया गया है
आन लाइन पोकर लाने वाली कंपनी सहित तीन कंपनियों के प्रस्तावों को निरस्त किया गया है जबकि दो प्रस्तावों की राशि १२०० करोड़ से अधिक होने के कारण इशे सी सी ई ऐ[ CCEA ] के पास भेजेने की संतुति की गई है|

बहुराष्ट्रीय कोका कोला ,भारत में, अपने शीतल पेय का व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है

कोल्ड ड्रिंक के छेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनी कोका कोला भारत में व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है| शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला के लिये भारत अगले सात साल में दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो सकता है। कोका कोला इंटरनेशनल के अध्यक्ष एमेट सी बोजेर ने यह बात कही। भाषा ने एमेट सी बोजेर के हवाले से बताया है कि ‘‘अगर हम[ एमेट ] इस बाजार में सही चीज करने पर ध्यान देते रहे तो भारत 2020 तक कोका कोला के लिये शीर्ष पांच बाजार के रूप में उभर सकता है।’’
अटलांटा स्थित कंपनी के लिये फिलहाल भारत सातवां सबसे बड़ा बाजार है।
गौरतलब है कि एक समय में कोका कोला ब्लैक में भी बिकता था लेकिन श्री मति इंदिरा गाँधी की सरकार के दौरान इस शीतल पेय पर रोक लगा दी गई थी|उसके पश्चात यदपि रोक हटा ली गई लेकिन तभी से कंपनी अपने उखड़े पैरों को जमाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है|