Ad

Tag: MadhyPradesh

झंडारोहण में लोकतंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने चिंताजनक सवाल खड़े किये

[ग्वालियर,आइजल,चंडीगढ़]झंडारोहण में लोकतंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने चिंताजनक सवाल खड़े किये
भारतीय लोक तंत्र सात दशक का हो चूका लेकिन अभी भी इसमें परिपक्वता का अभाव है |संविधान में आये दिन संशोधन तो होते हैं लेकिन आवश्यक संशोधनो का अभी भी अभाव ही है |
देश भर में राजधानी से लकर पंचायतों तक में लोक तंत्र का पर्व गणतंत्र दिवस बढ़ी धूम धाम से मनाया गया लेकिन लोक तंत्र के रखवालों की हास्यास्पद भूमिकाओं ने अनेकों चिंताजनक सवाल खड़े कर दिए हैं |
बानगी देखिये
ग्वालियर के पुलिस ग्राउंड में बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का सन्देश भाषण पूरा नहीं पढ़ पाई |भाषण पढ़ते हुए उन्होंने आगे का भाषण पढ़ने के लिए समीप खड़े कलेक्टर को दे दिया|इमरती १२वी कक्षा उत्तीर्ण हैं और डबरा से तीन बार की विधायक हैं |मंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भी अनेको त्रुटियाँ कर चुकी हैं|
पंजाब के गुरदासपुर और भटिंडा में केबिनेट मिनिस्टर सुखबिन्द्र सिंह सरकारिया और पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़[भटिंडा] ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रिय ध्वज को सामान देने के लिए आवश्यक सलूट करना भूल गए
पंजाब के
भटिंडा का नगर निगम भी पीछे नहीं रहा |इस शहर में भारी राशि खर्च करके लगवाए गए फ्लेक्सी बोर्डों में गणतंत्र दिवस के स्थान पर आजादी [स्वतंत्रता] दिवस लिखा दिखाई दिया |
पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में चक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते कई उदहारण मिले हैं |
तापमंडी में एक गन हाउस में सेंध लगाकर भारी मात्रा में असलाह चोरी होने के समाचार हैं
मिजोरम में तो हद ही हो गई राजधानी आइजोल में राज्यपाल राज शेखरन के सम्बोधन में लगभग मैदान खाली ही था|यहां के लोगों ने नागरिकता बिल को लेकर गणतंत्र दिवस का ही बहिष्कार किया

मध्य प्रदेश के ट्रैन हादसे में मरने वालों की संख्या २९ तक पहुंची

[जबलपुर,दिल्ली]मध्य प्रदेश के ट्रैन हादसे में मरने वालों की संख्या २९ तक जा पहुंची है |सरकार ने इसे प्राकृतिक आपदा बताया है |पीएम ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मुंबई की ओर जा रही एक यात्री रेलगाड़ी और वाराणसी की ओर जा रही एक दूसरी यात्री रेलगाड़ी के दस डिब्बे और एक इंजन के कल आधी रात के आसपास बाढ़ से उफनती माचक नदी के पुल पर पटरी से उतर कर पानी में गिर जाने की वजह से मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है।
मृतको में ग्यारह महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है।
‘भाषा’ ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता अनुपम राजन के हवाले से बताया है कि ‘‘अब तक 29 यात्रियों के शव दुर्घटनास्थल से निकाले जा चुके हैं, जिनमें 13 पुरूष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है’’।
रेलवे के एक अधिकारी ने दवा किया है कि 250 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर ने कहा कि मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और राजेन्द्र नगर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस का इंजन और तीन डिब्बे कल रात 11 बजे से साढ़े ग्यारह बजे के बीच भिरंगी और खिरकिया के मध्य में बने माचक नदी के पुल पर अप एवं डाउन ट्रैक पर पटरी से उतर गए। माचक नदी बाढ़ के पानी से उफन रही थी,और नदी पर बने पुल पर इन रेलगाड़ियों के पहुंचते ही अचानक पटरी धंस गई थी
रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने लोक सभा में कांग्रेस के शोर गुल के बावजूद बताया कि रिवर में अधिक पानी आने के कारण ट्रैक धंस गया जिसके फलस्वरूप २ ट्रैन पटरी से उतर गईं|

C M Shivraj Singh Met And Assured Journo’s Family On an Fare Probe:Vyapam Scam

[New Delhi]Shivraj Singh Chouhan Met And Assured Journo’s Family on an Fare Probe
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan today met the family of journalist Akshay Singh , who died under mysterious circumstances while probing the Vyapam scam, and assured the family of an unbiased probe into his death and help in providing a government job to his kin.
C M Said
“I want that the truth should come out and we have sent the viscera samples to AIIIMS in Delhi”.
“The mission of my life is that the entire truth in this case (Singh’s death and Vyapam case) should come out,” he said after meeting the family.
The CM, who was at the residence of Singh for about 30 minutes, said he has left the decision of choosing the nature of the job on the family and said there is a provision of providing government job to the kin at ‘Madhya Pradesh Bhavan’in Delhi
Singh died under mysterious circumstances last week when he was covering the case of Jhabua-based MBBS student Namrata Damor, who was found dead after her name had figured in connection with the Vyapam scam case.
Chouhan later left for Bhopal

एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने हामी भरी

[भोपाल]एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हामी भरी
व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की लगातार हो रही मौतों से व्यथित सीएम ने मामले की जांच सी बीआई से कराने की घोषणा की इसके लिए उच्च न्यायालय को लिखेंगे ||इससे न केवल कांग्रेस के विरोध की धार कुंद पड़ेगी वरन परसेप्शन भी सुधरेगा |
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल [व्यापमं]घोटाले में नाम घसीटे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतत: आज कहा कि वह उच्च न्यायालय से मामले की जांच, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो [सीबीआई]को सौंपने का आग्रह करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज यहां मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मन में दोनों उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के प्रति पूरी आस्था है तथा व्यापमं घोटाले की अभी उच्च न्यायालय की निगरानी में चल रही एसटीएफ एवं एसआईटी जांच पर भी मेरा पूरा भरोसा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस तरह मौतों के नाम पर वातावरण तैयार किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है। लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मैं उच्च न्यायालय को एक अनुरोध पत्र भेज रहा हूं कि व्यापमं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें’’
मुख्यमंत्री का यह कदम इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कुछ अन्य की कई याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय 9 जुलाई को सुनवाई करने वाला है, जिसमें व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।
सीएम चौहान ने दोहराया कि जैसे ही व्यापमं की गड़बड़ियां उजागर हुईं उन्होंने ही एसटीएफ को निष्पक्ष जांच सौंपने का निर्णय लिया था। उन्होने जोर देकर कहा कि उन्होंने ही तय किया था कि व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की जांच एसटीएफ से कराई जाए। इनमें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश और विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं शामिल थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराने की अनेक जनहित याचिकाओं का निपटारा करते हुए उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय ने एसटीएफ जांच पर संतोष जाहिर किया था। पत्रकार :अक्षय सिंह: सहित हुई कुछ लोगों की मौतों पर कुछ लोग जनता के मन में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी लोगों के मन में संदेह है । इसलिए मैंने तय किया है कि मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय से लिखित अनुरोध किया जाए’’

भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा

भारत के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा
सरकार के लिए आये दिन राज्यसभा में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है | विपक्ष द्वारा भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला जा रहा है \
इस सदन में भाजप अल्पमत में है और समूचा विपक्ष कांग्रेस के न्रेतत्व में एक जुट है |इसीके फलस्वरूप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भ्रष्टाचार + कालाधन के मुद्दे पर विपक्ष के एक संशोधन को उच्च सदन में मंजूर तक करना पड़ गया।इसे सरकार की हार कहा जा रहा है|
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आरएस में विपक्ष की गतिविधियों को गरीब विरोधी बताया|भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर विपक्ष के विरोध को श्री मोदी ने किसान विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने दृष्टिकोण को जनता के सम्मुख रहा| गरीबों के लिए मकान+ किसानों के लिए सिंचाई+सड़क+अस्पताल+स्कूलों के लिए जमीन जरूरी बताया|पीएम ने बताया के कुछ कोयला खदानों की अभी तक हुई नीलामी से मध्य प्रदेश को ४० हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये आये थे
सीएम शिव राज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।