Ad

Tag: MahatmaGandhi

प्रेजिडेंट बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन आज अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हुआ

[नई दिल्ली]गणतंत्र के मुख्य अथिति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ३ दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे।
ओबामा के भारत प्रवास के दौरान दोनों देश असैनिक परमाणु समझौते को कार्यरूप देने पर बने गतिरोध को समाप्त करने और व्यापार एवं निवेश के क्षेत्रों में रिश्ते प्रगाढ़ करने के अलावा कागजों पर लिखित रक्षा सहयोग समझौता करना चाहेंगे।लेकिन अभी तक मेहमान और मेजवान दोनों तरफ से अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हो चूका है |
[१]भारत के प्रधान मंत्री स्वयं प्रोटोकॉल तोड़ कर एयर पोर्ट पर अथिति ओबामा की आगवानी करने पहुंचे |पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बाद श्री मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने ओबामा के लिए खास सम्मान प्रदर्शित करने का यह तरीका अपनाया।
[२]श्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अपने हाथ मिला चुके ये दोनों सर्वशक्तिशाली डेमोक्रेसी वाहक एयर पोर्ट पर गले मिले|
[३] पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को २६ जनवरी में मुख्य अथिति बनाया गयाहै |

 Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

[४]राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में किया अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति का रेड कारपेट स्‍वागत |
ओबामा ने स्वागत के बाद कहा, ‘‘यह अत्यंत सम्मानजनक है और हम आपके विशेष सत्कार के लिए आभारी हैं।’’ राष्ट्रपति भवन के द्वार पर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी चमकदार लाल परिधान और नीली पगड़ी पहने हुए राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने की।
[५]अमेरि‍की राष्‍ट्रपति ने 21 बंदूकों की सलामी ली और पारम्‍परिक स्‍वागत के दौरान’गार्ड आफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।
[६] गार्ड आफ ऑनर’ का न्रेतत्व महिला विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने किया और देश में महिलाओं के महत्व को उजागर किया
[७]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 जनवरी, 2015) राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति श्री बराक ओबामा का स्‍वागत किया।
[८] यात्रा के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं |
[९]अपने पति के साथ आई अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा [५१]ने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र द्वारा तैयार घुटने तक का प्रिंटेड परिधान पहना था।
 Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

[१०]हैदराबाद हाउस में श्री मोदी ने श्री ओबामा को भारतीय संविधान सभा के लिए साल 1946 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजे गए टेलीग्राम की प्रतिकृति दे कर दशकों पुराने संबंधों की याद दिलाई
[11]अथिति श्री ओबामा ने राजघाट पर विशेष रूप से अपने कद से भी ऊंचा पीपल [Ficus religiosa or sacred fig]का पौधा रौंपा|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने वैदिक काल से महत्व वाले पीपल+बोधि+अस्त्वत्तः नाम वाले पौधे को रौंप कर भारत+नेपाल+बर्मा+जापानआदि देशों के हिन्दू+जैन +बौद्ध समाज के साथ अमेरिका में बसे एनआरआई समाज को भी एक विशेष सन्देश दिया |भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अपना का परिचय देते हुए स्वयं को वृक्षों में श्रेष्ठ पीपल बताया है |इसके अलावा दीर्घकालिक मित्रता का प्रतीक+पर्यावरण सरंक्षक भी बताया गया है|लगभग ५० किस्म की बिमारियों के निदान के लिए इसे उपयोगी बताया गया है
इस मौके पर केन्‍द्रीय गृह, विदेश, वित्‍त, शहरी विकास, रक्षा मंत्रियों के अलावा, विद्युत और कोयला राज्‍य मंत्री (स्‍वागत मंत्री), दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल, कैबिनेट सचिव, वायु सेना प्रमुख, राष्‍ट्रपति के सचिव, विदेश सचिव और अमेरि‍का में भारत के राजदूत मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
[१]The US President, Mr. Barack Obama & First Lady Michelle Obama being warmly welcomed by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on January 25, 2015.

नरेंद्र मोदी ने झाड़ू चलाई+कूड़ाउठाया+वॉकथॉन किया और कहलवाया न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी+लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |झाड़ू लगाया+कूड़ा उठाया+टॉयलेट का फीता काटा और लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया।उन्होंने शपथ भी दिलाई की लोग न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
राजधानी में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत माता के दो महान सपूतों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे श्री शास्त्री द्वारा ”जय जवान, जय किसान” का नारा दिए जाने के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत की और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें।
प्रधानमंत्री ने देश की सभी पिछली सरकारों और सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सफाई को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का काम किसी एक व्यक्ति या अकेले सरकार का नहीं है, यह काम तो देश के 125 करोड़ लोगों द्वारा किया जाना है जो भारत माता के पुत्र-पुत्रियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन में तब्‍दील करना चाहिए। लोगों को ठान लेना चाहिए कि वह न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक साफ-सफाई न होने के चलते भारत में प्रति व्‍यक्ति औसतन 6500 रुपये जाया हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके मद्देनजर स्‍वच्‍छ भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य पर अनुकूल असर डालेगा और इसके साथ ही गरीबों की गाढ़ी कमाई की बचत भी होगी, जिससे अंतत: राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण योगदान होगा। उन्‍होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शौचालय बनाने की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि साफ-सफाई को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे देशभक्ति और जन स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति कटिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान में योगदान देने और सोशल मीडिया पर इसे साझा करने के लिए उन्‍होंने नौ हस्‍तियों को आमंत्रित किया है, जिनमें [१]मृदुला सिन्‍हा[२]सचिन तेंदुलकर[३]बाबा रामदेव[४]शशि थरूर[५]अनिल अंबानी[६]कमल हसन[७]सलमान खान[८]प्रियंका चोपड़ा [९] ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की टीम शामिल हैं।
उन्‍होंने बताया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए नौ अन्‍य लोगों को आमंत्रित किया गया है और इस तरह एक श्रृंखला-सी बना दी गई है।
प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के प्रतीक चिन्‍ह और इसके नारे से जुड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। ये हैं- महाराष्‍ट्र से अनंत और गुजरात से भाग्‍यश्री। नारा है- ‘एक कदम स्‍वच्‍छता की ओर’। प्रधानमंत्री जब उपस्‍थित भीड़ को स्‍वच्‍छता की शपथ दिला रहे थे तो उस वक्‍त जाने-माने फिल्‍म अभिनेता आमिर खान ने भी मंच साझा किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट एवं विजयघाट गए और देश के दो महान सपूतों महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती पर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह वाल्‍मीकि बस्‍ती गए, जहां महात्‍मा गांधी एक बार रुके थे। प्रधानमंत्री ने यहीं से स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली स्‍थित मंदिर मार्ग पुलिस स्‍टेशन का औचक निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री ने स्‍वयं एक झाडू लेकर धूल की सफाई की। बाद में उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से स्‍वच्‍छता बनाए रखने का आह्वान किया।डी आर डी ओ द्वारा निर्मित टॉयलेट को भी राष्ट्र को समर्पित किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participating into the “Swacch Bharat Walkathon”, at India Gate, in New Delhi on October 02, 2014.

महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित सभी ५२ फाइलें नष्ट नही की बल्कि सुरक्षित हैं :केंद्रीय गृह मंत्री

भारत सरकार में नंबर दो की हैसियत के भारी भरकम गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने आज राज्य सभा में इस आरोप से इंकार [ Suo-Moto Statement ]किया कि उनके मंत्रालय में महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित कोई फ़ाइल नष्ट की गई है| राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि मंत्रालय में गन्दगी और स्थानाभाव के फलस्वरूप सचिवों से परामर्श के पश्चात रूल्स & रेगुलेशंस के अनुसार फ़ाइलें नष्ट करने का निर्णय लिया गया था |जिसके फलस्वरूप मंत्रालय में छितरी पड़ी मात्र १११०० फाइलें ही. दिनाक 05.06.2014 से 08.07.2014.के दौरान नियमानुसार नष्ट की गई हैं और इनमे से एक फ़ाइल भी महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित नहीं है|इसके अलावा नष्ट की गई फाइलों में से डॉ राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री या लार्ड मोउन्टबैटन से सम्बंधित भी कोई फ़ाइल नहीं हैं |गृह मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि १११८६ पृष्ठों वाली ६७ सेट्स +५२ फाइलें नेशनल आर्काइव्ज में सुरक्षित हैं |गौरतलब है कि एन डी ऐ की सरकार बनते ही पी एम नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों में सफाई अभियान छेड़ने के आदेश दिए थे उसी के फलस्वरूप अन्य मंत्रालयों की भांति गृह मंत्रालय में भी फाइलें नष्ट कराई गई थी विपक्ष विशेष तौर पर वाम पंथियों ने इसे मुद्दा बना कर बीते दिनों राज्य सभा में हंगामा भी किया था उसी के जवाब में आज गृह मंत्री ने सदन में स्पष्टीकरणदे कर विवाद समेत करने का प्रयास किया

भाजपा ने हमलावर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू किया

भाजपा ने हमलावर दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमलों का जवाब देने के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया जा रहा है|राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी अचार संहिता के आदतन उल्लंघन का आरोप लगाया गया है| भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आदतन संहिता का उल्लंघन करने और चुनावों से पहले साम्प्रदाइकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है |भाजपा के सांसद+वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी[ M.A. NAQVI ] ने [अ]मुख्य चुनाव आयुक्त[ CEC ] वी एस सम्पत को लिखे पत्र में राहुल गांधी के भाषणों का उल्लेख भी किया है उनमे से कुछ निम्न हैं
[१] जहाँ भी विपक्ष के लोग जाते हैं, किसी न किसी की लड़ाई कराते हैं।हिन्दू को मुसलमान से लड़ाएंगे।किसी एक जात को दूसरी जात से लड़ाएंगे।एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाएंगे।
[२] और विपक्ष के लोगों ने क्या कहा… पार्लियामेंट में उनके सीनियर नेता खड़े हुए … नाम नहीं लेना चाहता हूँ, सबसे सीनियर … और उन्होंने कहा कि देखिये ये राजीव गांधी कंप्यूटर की बात क्यूँ कर रहा है .. हिंदुस्तान को कंप्यूटर कि ज़रुरत नहीं है .. नष्ट हो जायेगा हिंदुस्तान .. रोज़गार चला जायेगा .. किसी को नौकरी नहीं मिलेगी .. कंप्यूटर सबकी नौकरी उठाके भाग जायेगा .. यह इसका कहना था .. और फिर देखिये क्या हुआ… कंप्यूटर ने हिंदुस्तान को बदला .. और दस साल बाद … वो ही नेता बीजेपी के .. उन्होंने ऐसे स्टेज से कहा कि भैया कंप्यूटर तो हम लाये, कंप्यूटर तो हमने दिया हिंदुस्तान को, टेलीफोन तो हमने दिया हिंदुस्तान को .. ये ही इनकी (unclear) है … गांधी जी को मारा इन्होने .. आरएसएस केलोगों नेगांधी जी को गोली मारी .. और आज उनके लोग गांधी जी की बात करते हैं
[आ]इससे पूर्व भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के आशुतोष+ शाजिया इल्मी के न्रेतत्व में आप कार्यकर्ताओं ने हिंसक झड़प की थी जिसे भाजपा ने अपने ऊपर आप पार्टी का हमला बताया था |झड़प के समय पूरे भारत में आचार संहिता लागू हो चुकी थी और झड़प वाले छेत्र में धारा १४४ भी लगी हुई थीगुजरात कि एक घटना को आधार बना कर दिल्ली में इरादतन संहिता का उल्लंघन किया गया | दिल्ली चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया और इसे चुनावी अचार संहिता का उल्लंघन माना है|अब यह रिपोर्ट सी ई सी के पास है |

महात्मा गांधी के ऐतिहासिक मार्चों को भुलाने के कारण कांग्रेस को ५ राज्यों की सरकारों से बाहर ही मार्च करना पडेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया तुझे कुछ याद भी हैओये मोहन दास करम चंद गांधी जी ने १९१३ में साउथ अफ्रीका के भेदभावपूर्ण कानूनों के खिलाफ मार्च निकाला और महात्मा बन गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा आपने अपने खुद के ही महात्मा गांधी के मार्चों को भुला दिया इसीलिए पांच राज्यों में हुए चुनावों में सरकार से बाहर मार्च करने की नौबत आ गई है| अरे महात्मा गांधी ने भारतीय अनुबंधित श्रमिकों पर लगाये जाने वाले ३ पाउंड के कर का भी विरोध किया था लेकिन आप के पास तो अनेकों गांधी हैं फिर भी आप लोग केंद्र के सरकारी दफ्तरों में भी अनुबंधित कर्मियों से कार्य करा रहे हैं और वेतन के नाम पर अधिकृत वेतन से आधा वेतन का ही भुगतान कर रहे हैं कहने दा भाव है कि “कर” पौंड एडवांस में ही काट रहे हैंऔर अंग्रेजों से ज्यादा “कर ” काट रहे हैं |