Ad

Tag: Mainpuri

मुलायम बने सपा के आडवाणी :स्टार प्रचारकों की सूची से दिग्गज बाहर

[लखनऊ,यूपी]मुलायम बने सपा के आडवाणी :स्टार प्रचारकों की सूचि से दिग्गज बाहर| समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ सीट के बजाय सपा ने इस बार मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है लेकिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम का नाम नहीं है| गौरतलब हे के ९१ वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी का भी टिकट गांधीनगर से काट दिया गया है | इनकी सुरक्षित सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे|इधर मुलायम को आजमगढ़ से हटा कर स्वयं अखिलेश यादव यहाँ से चुनाव लड़ेंगे
मुलायम इससे पहले वर्ष 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।यह सीट उनके लिए सुरक्षित मानी जा रही है |
सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा रविवार को जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व रक्षा मंत्री +मुख्य मंत्री+और सपा के संस्थापक +पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है।
स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में पार्टी मुखिया
अखिलेश यादव,
आजम खान,
डिंपल यादव,
जया बच्चन तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

जश्न फाइरिंग से त्रस्त यूपी में बेटी की शादी में पिता की मौत

[मैनपुरी,यूपी]जश्न फाइरिंग से त्रस्त यूपी में बेटी की शादी में पिता की मौत|
जश्न में की गई फाइरिंग से मैनपुरी में एक पुलिसकर्मी की मौत का समाचार है
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी की खुशी में चलाई गई गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदायूं जिले में तैनात कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह [४५]की बेटी की कल शादी थी। इसी दौरान किसी ने खुशी में गोली चला दी जो सिंह को जा लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

समाजवादी सरकार के मंत्री तोताराम यादव के खिलाफ,समर्थकों सहित,बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट

[मैनपुरी,यूपी] समाजवादी सरकार के मंत्री तोता राम यादव के खिलाफ,समर्थकों सहित,बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट|मंत्री और उनके १४ सहयोगियों के विरुद्ध द्वितीय चरण के मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है |इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो चूका है जिसमे रायपुर में हो रही बूथ कैप्चरिंग के विरुद्ध सभी उपस्थित अधिकारी मौन हैं