Ad

Tag: Major General Sunita Kapoor

राष्‍ट्रपति ने 35 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार दिए

राष्‍ट्रपति ने आज 35 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार प्रदान किये|50 हजार रूपए एक प्रमाण पत्र और एक पदक प्रदान किया गया।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की 35 नर्सों को आज यहां राष्‍ट्रपति भवन में दरबार हॉल में फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार प्रदान किये। इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद, स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री श्रीमती संतोष चौधरी + स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री श्री ए.एच. खान चौधरी + स्‍वास्‍थ्य सचिव लव वर्मा आदि भी उपस्‍थित थे।
राष्‍ट्रपति ने बताया कि भारत का स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उद्योग आज 45 बिलियन डॉलर से अधिक का है। हालांकि यह विश्‍व के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उद्योग के एक प्रतिशत से कम होने के बावजूद विश्‍व की 17 प्रतिशत जनसंख्‍या की सेवा करता है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में भारत में प्रत्‍येक एक हजार नागरिकों पर 0.8 नर्स हैं, जबकि विश्‍व में एक हजार नागरिकों पर औसतन तीन नर्स होती हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि विश्‍व की तुलना में हमारे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र में करीब दो मिलियन और अधिक नर्सों को जोड़ने की आवश्‍यकता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रशिक्षक के तौर पर नर्स बेहतर पद्धतियां विकसित करने और जहां वे रहते हैं उस समुदाय को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्‍होंने नर्सों को आधुनिक तरीकों और चुनौतियों से निपटने के लिए दूर दृष्टि अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।
गौरतलब है कि नर्सों की अंतरराष्‍ट्रीय परिषद नर्सिंग व्‍यवसाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में अपने योगदान के लिए अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस मनाती है। 2014 के लिए पुरस्‍कार पाने वालों की सूची निम्‍नलिखित हैं :-
1. सुश्री डेजी थॉमस, आंध्र प्रदेश से
2. मेजर जनरल सुनीता कपूर, सेना मुख्‍यालय से
3. डॉ. सुधामणि अम्‍मा एस, केरल से
4. सुश्री ए गणलक्ष्‍मी, हैदराबाद से
5. सुश्री रफीका बसीर, जम्‍मू-कश्‍मीर से
6. डॉ. पुनीता विजया एझीलारासू, तमिलनाडु से
7. डॉ. साईलक्ष्‍मी गांधी, कर्नाटक से
8. सिस्‍टर सोम्‍या, आंध्र प्रदेश से
9. सुश्री ताप्‍सी पंडित, अरूणाचल प्रदेश से
10. सुश्री अन्‍नम्‍मा वर्गीस, बिहार से
11. सुश्री कैलाश राधीड मसीह, चंडीगढ़ से
12. सुश्री भानुमती कांतिलाल पोपटानी, दादरा और नगर हवेली से
13. सुश्री मारिया कॉनसीकॉव सातोस डिकोस्‍टा, दमन और दीव से
14. सुश्री प्रवीण एफ, गोरावनकोल्‍ला, कर्नाटक से
15. सुश्री शर्मिला के. केरल से
16. सुश्री छाया प्रमोद लाड, महाराष्‍ट्र से
17. सुश्री यमनम सरोजा देवी, मणिपुर से
18. सुश्री लल्‍लूंगमुआनी, मिजोरम से
19. श्री बलदेव सिंह, राजस्‍थान से
20. सुश्री बेउला इन्‍द्रानी, तमिलनाडु से
21. सुश्री सुमन आर. कश्‍यप, नई दिल्‍ली से
22. सुश्री आशा खोसला, नई दिल्‍ली से
23. सुश्री कमला शर्मा, नई दिल्‍ली से
24. सुश्री बुलुमा साइका, गुवाहाटी से
25. सुश्री लक्ष्‍मी रंगकली, उत्‍तराखंड से
26. सुश्री ग्‍याती जयलंग, अरूणाचल प्रदेश से
27. सुश्री रूनू घराली, असम से
28. सुश्री मारथा दोदरे, बिहार से
29. सुश्री मंजूलाबेन केशवभाई पटेल, दादरा और नगर हवेली से
30. सुश्री वैशाली विलास रूईकर, महाराष्‍ट्र से
31. सुश्री इलिस्‍टीना मारबंनियांग, मेघालय से
32. सुश्री पदमावती मेहर, ओडिशा से
33. सुश्री सुकृति कनामंडल, पश्चिम बंगाल से
34. सुश्री सुनीता शर्मा, चंडीगढ़ से
35. सुश्री एल, चोंगनू कोम, मणिपुर से
Photo Caption
Shri Pranab Mukherjee presenting the Florence Nightingale Award 2014 to the Additional Director General Military Nursing Services (ADGMNS), Directorate General of Medical Services Army Head Quarters, Major General Sunita Kapoor,