Ad

Tag: Make My Trip

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट की धोखा धडी से इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी ने पल्ला झाड़ा

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर
बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं उससे एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है| जब इसकी पुष्ठी के लिए एयर लाइन्स और ट्रेवल अजेंट्स को फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया| इंदौर एयर पोर्ट के निदेशक इसके अपवाद रहे लेकिन उन्होंने सारा दोष एयर लाइन्स के मत्थे मड़तेहुए कहा कि बेशक एयर पोर्ट पर लगा बार्ड एयर पोर्ट अथोरिटी कि मिल्ल्कियत है लेकिन उसपर जो भी सूचना डाली जाती है उसकी सारी जिम्मेदारी एयर लाइन्स की ही है|इसीलिए अगर कोई धोखा धडी हुई भी होगी तो उसका जवाब वोही एयर लाइन्स ही दे सकेगी जिसने बोर्ड पर फ्लाईट सम्बन्धी सूचना डाली होगी| ऐसे में अब सवाल यह उठता है है कि स्पाईस जेट एयर लाइन्स और मेक माय ट्रिप नामक ट्रेवल एजेंसी ने मिल कर यात्रियों के साथ धोखा करने के लिए एक ऐसी फ्लाईट से बुकिंग कर डाली जो कि उड़ती ही नही यहाँ तक कि एयर पोर्ट पर लगी स्क्रीन रूपी सूचना पट्ट पर लगातार इस फ्लाईट की सूचना भी डिस्प्ले की जाती रही|एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड लिया है ऐसे में एयर लाइन्स और ट्रेवल एजेंट पर कौन निगरानी रखेगा|
गौरतलब है कि इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। इस माह के प्रारम्भिक शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर यह धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद कर दिया गया और बात लीक होने पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
आश्चर्य जनक रूप से बताया गया कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए लेकिन अब जबकि एयर पोर्ट अथोरिटी कि कोई जिम्मेदारी नही रही तो फिर किसका उत्तरदाईत्व आयेगा यह नियामक डी जी सी ऐ को तय करना है|
एयर लाइन्स नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं| जब इसकी पुष्ठी के लिए फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया|
इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर इस धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद था। थोड़ी देर बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
लेकिन ये नंबर कनेक्ट ही नहीं हुआ।
आश्चर्य जनक रूप से बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए
[१] इस विषय में स्पाइस जेट कंपनी में फोन किया गया तो काल सेंटर का नंबर मिला मगर उन्होंने ऐसे किसी भी अप डेट से इनकार कर दिया|
[२]एयर पोर्ट अथोरिटी के मैनेजर को 9425057716 पर कान्टेक्ट करने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एयर पोर्ट निदेशक से बात करने को कह दिया और कई बार प्रयास करने पर भी घंटी बजती रही मगर एयर पोर्ट निदेशक का फोन उठा ही नही
[३] नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |