Ad

Tag: MakeInIndia

एयर कंडीशनरों के लिए तो नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली लेकिन चीनी कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं

[नई दिल्ली] एयर कंडीशनरों के लिए तो नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली घोषित लेकिन चीनी कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं|
भारत में एयर कंडीशनरों के लिए नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली की घोषणा की गई है लेकिन चीन से आ रहे कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं है|भारत में उत्पाद बेच रही ब्लू स्टार सरीखे बहु राष्ट्रीय कंपनियां अपने वाटर डिस्पेंसरों में भी चीनी कंप्रशर लगा कर बेच रही हैं ,जिनका न कोई हिसाब है और नाही मेंटेनेंस की गारन्टी |#BlueStar
यहां तक के ऐसे कंप्रेशरों की घोषित गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं |
हद तो यह है के बेचने के पश्चात् गारंटी पीरियड में भी अपने उत्पाद को पहचानने से इनकार कर दिया जाता है|अभी हाल ही में एक ऐसे ही एक प्रोडक्ट को कंपनी खुद ट्रैक नहीं कर पाई ,,इसीलिए मेंटेनेंस देने से मना कर दिया गया|
गौरतलब हे के चीन के उत्पाद सस्ते हो सकते हैं लेकिन पर्यावरण फ्रेंडली नहीं कहे जा सकते और बिजली की खपत भी नियंत्रण से बाहर ही रहती हैजाहिर है बेहिसाबी आयात से ना केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की नीति को धक्का लगता है वरन विदेशी मुद्रा विदेश जाती है|यहां तक के ब्लैक मनी के धंदे को भी नकारा नहीं जा सकता |आईएसईईआर के नियमोँ के भी खिलाफ है |Blue Star
@ISEER एयर कंडीशनरों की ऊर्जा दक्षता को मापता है, जो भारतीय मौसम संबंधी आंकड़ों के आधार पर 24 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच के बाह्य तापमान पर प्रदर्शन के भारांक औसत पर आधारित होगा।
मालूम हो के ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) ने एयर कंडीशनर (एसी) के लिए भारतीय मौसमी ऊर्जा दक्षता अनुपात #ISEER(आईएसईईआर) नामक एक नई स्‍टार रेटिंग कार्यप्रणाली की घोषणा की है।
भारत में उच्‍च तापमान में होने वाले परिवर्तन को इस नव विकसित रेटिंग कार्यप्रणाली में समाहित किया गया है और इसी के अनुसार एयर कंडीशनरों की रेटिंग की गई है लेकिन
चीन के कंप्रेशरों की रेटिंग भी जरुरी है |

FIR Slapped On”Wizcraft”For Fire In”Make In India”Event

[Mumbai] FIR Slapped On Wizcraft For Fire In “Make In India” Event
Mumbai police has registered an FIR against event management company Wizcraft for alleged negligence in connection with the fire at a cultural event during the recently held ‘Make in India Week’
This case was registered last night under IPC sections 336, for an act endangering life or personal safety of others, and under 285, for negligent conduct with respect to fire or combustible matter.
On February 14, a massive fire had engulfed the stage at a cultural event held at Girgaum Chowpatty seafront where a string of film celebrities and political leaders were present as part of the high-profile ‘Make in India’ investment meet.
The fire caused a damage of around Rs 5 crore but nobody was injured.
All the VVIPs at the event, including Chief Minister Devendra Fadnavis, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, Amitabh Bachchan and Aamir Khan, were evacuated to safer areas.
Two days ago, Mumbai Fire Department said the massive fire was caused by defective electric circuit and stated that the organiser, Wizcraft, kept LPG cylinders under the stage, despite instructions against it.

पारम्परिक अौषधियों को स्टार्टअप+स्टैंडअप से विकसित करने से”मेक इन इंडिया”को फायदा

organic[नई दिल्ली]भारतीय पारम्परिक औषधीय तकनीक से किया गया इलाज आम नागरिक के लिए सस्ता+सुलभ इलाज होगा इसके प्रचार प्रसार के लिए पी एम के स्टार्टअप और स्टेण्डअप दोनों योजनाओं का सहयोग जरूरी है |इससे खेती और व्यापर को नए आयाम मिलेंगे|ट्रेनिंग से इनके प्रति विश्वसनीयता भी बढ़ेगी |
एलोपैथी के दिनों दिन महंगे होते जा रहे प्रयोग से जहां मरीजों को अंधाधुंध दोहने की प्रथा चल पड़ी है |उससे वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठना स्वाभाविक ही है |यह कहना उचित है के देसी इलाज न केवल सस्ता होगा वरन तात्कालिक प्रभावशाली भी होता है |दुर्भाग्वश आजादी के पश्चात से ही देसी जड़ी बूटियों के संरक्षण को महत्व ही नही दिया गया नतीजतन इन पर केवल कुछ मठों और बाबाओं का अधिकार ही रह गया जिसका दुरूपयोग भी हुआ|लोगों के साथ साथ सरकारों का रुझान भी केवल एलोपैथी की तरफ ही रहा |जिसके अधाधुंध उपयोग से अनेकों दर्दनाक घटनाएँ भी हुई|
हाल ही में कीड़ा नाशक दवाओं के प्रयोग से अनेकों बच्चों के मारे जाने के समाचार से सरकार का पीछा नहीं छूट रहा है |
बापु आशा राम+बाबा राम देव+ अब डेरा बाबा राम रहीम ने भी देसी+ ओर्गानिक प्रोडक्ट के नाम पर डिब्बा बंद +शीशी बंद सामान बेचना शुरू कर दिया है|इस विषय में यह कहना लाजमी है के इन्हें भी रसायनों के माध्यम से ही प्रसंसित किया जाता है |
महंगे विज्ञापनों से प्रचारित किया जाता है |शायद इसीलिए इनकी कीमते आम आदमी की जेब से फ़िलहाल कहीं दूर हैं ,
इन सबसे छुटकारे के लिए अब तुरंत तैयार सस्ती ओषधीय गुणों वाले पदार्थों की तत्काल आवश्यकता है| जिनकी खेती से लेकर बिक्री तक के लिए सुनहरे अवसर+समय है| अभी हाल ही में मॉर्निंग वाक के दौरान ऐसा ही एक प्रयोग देखने को मिला जिसकी फोटो भी अपलोड की जा रही है|यहां एक युवा ठेले रिक्शा पर इन्वर्टर के सहारे मिक्सी चला कर जूस तैयार कर रहा है यह जूस किसी फल फ्रूट का नही वरन जड़ी ब्यूटी कही जाने वाले १६ पदार्थों से बना है|तुरंत सेवन स इनमे रसायन की अव्सय्कता नही रहती |
इसमें करेला+चिरैय्यता+जामुन+अमरुद+आंवला+गेंहू के ज्वारे+एलोवेरा+आदि शामिल है |बताया गया है के खाली पेट इनके सेवन से राज रोग बन चुके मधुमेह+लिवर रोग +उच्च रक्त चाप से भी मुक्ति मिल सकती है| ऐसे उत्साही युवाओं को ट्रेनिंग के साथ सुविधा और सहायता मिलने से यह बढे कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो सकता है जोकि महात्मागांधी का भी सपना था|
भारत सरकार के “आयुष” विभाग ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आयुर्वेद+सिद्ध+युनानी+होम्योपैथी को एकीकृत करके एवं देश भर के सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक नए दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा है|ऐलोपैथिक प्रणाली के साथ इन देसी दवाओं के प्रयोग से वास्तव में देश वासियों के लिए सस्ती और सुलभ चिकित्सा होगी |इसकी आशा की जा सकती है|
केन्द्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने भी स्वयं इनके एकीकरण के महत्व और आवश्यकता को स्वीकार किया है |
निम्स विश्‍वविद्यालय में हुई चार दिवसीय संगोष्ठी में केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि भारत देश पारंपरिक औषधीय तकनीक आयुर्वेद, सिद्ध, युनानी और आयुष, योग, प्राकृतिक चिकित्सा व होम्योपैथी के लिए जाना जाता है और आवश्यक है कि सभी तकनीकों का एकीकरण किया जाए।
गौरतलब है के भारत योग +प्राकृतिक चिकित्सा+यूनानी+सिद्धा+सोवा+रिग्‍पा + होमियोपैथी समेत अपनी आयुष प्रणालियों के जरिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। एक स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा की इन सभी प्रणालियों को अनिवार्य रूप से एक समेकित तरीके से प्रयोग में लाया जाना चाहिए।

स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया का मजाक बनारहे राहुलगांधी को स्कूली बच्चों ने खुल्ला जवाब दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो आये दिन ये सरकार वाले स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया की दुहाई देते फिर रहे हैं|युवाओं को भारत में नौकरीयाँ तो मिल नहीं रही और ये भाजपाई लोग बढ़ी बढ़ी डींगें हाँक रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के राहुलगांधी को बंगलुरु में स्कूली बच्चों ने खुल्ला जवाब दे दिया अब तो शर्म करो|अपना ढर्रा बदलो|ओ जी स्वच्छ भारत+मेक इन इंडिया का मजाक बनारहेआप जी के राहुलगांधी को स्कूली बच्चों ने ही खुल्ला जवाब दिया

CM Kejriwal,Following Congress,Questions PM Modi’s Successful Foreign Visits

[New Delhi]Kejriwal Questions Modi’s Successful Foreign Visits
Pitting ‘Make India’ against ‘Make in India’, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today questioned the foreign tours of Prime Minister Narendra Modi and wondered whether it behoved the PM to visit individual companies to seek investment.
As Modi wrapped up his two-nation tour of Ireland and the US, Kejriwal asked what the country had achieved from the PM’s foreign trips and took a dig at his engagements at Facebook headquarters and Google campus among others.
“PM Modi’s US trip ends. Time to ponder what has country achieved from his foreign trips so far? Does it suit the stature of an Indian PM to visit individual cos seeking investments?” Kejriwal asked in a series of tweets.
Kejriwal has been targeting Modi’s flagship ‘Make in India’ project throughout the week with his ‘Make India’ pitch, stressing that the country should first focus on infrastructure development.
That would itself attract investment,
“For instance, Chinese first built China and then all corporate giants vied to invest in China. So, lets first Make India. If we make India strong, investments will come at our terms, else investors will dictate terms,” he said.

मोदी भापे!डिजिटल इंडिया की कामयाबी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का उत्पादन किस गति से होगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे सोणे पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने डिजिटल इंडिया सप्ताह लांच क्या कर ही दिया कि ये कांग्रेस वाले कैसा फड़फड़ा रहे हैं |ओये एक तरफ विश्व में रक्तहीन क्रान्ति का खतरा मंडरा रहा है ,ऐसे में ये कांग्रेसी इस महत्वपूर्ण योजना को भी दबाये बैठे रहे |ओये अब तो देश में गरीब अमीर का अंतर मिट जाएगा+लाखों नौकरियां बरसेंगी+अरबों का विदेशी निवेश आएगा+हसाड़ा मुल्क फिर से कहलायेगा “सोने की चिड़िया”

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी !खैर मुबारक जी! डिजिटल इंडिया से तो वाकई बहु आयामी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा लेकिन झल्लेविचारानुसार वर्तमान में इस योजना के लिए आवश्यक उपकरण विदेशों से ही आयात होने हैं ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए “मेक इन इंडिया” को प्राथमिकता से आगे नहीं बढ़ाया गया तो समझ लेना कि ये भैंस भी गई पानी में

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योगों में तालमेल जरूरी :डॉ महेश शर्मा

[नई दिल्ली]पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योग की चिंताओं का निश्चित समयसीमा के अंदर समाधान करने का आश्‍वासन दिया
पर्यटन और संस्‍कृति राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) +नागर विमानन राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर महेश शर्मा ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योगों के बीच तालमेल महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने एयरलाइन्‍स उद्योग को पर्यटन के विकास में बढि़या योगदान देने के गुर भी समझाए | वे भारतीय पर्यटन और आतिथ्‍य परिसंघ (एफएआईटीएच) के साथ पर्यटन और नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘पर्यटन और एयरलाइन्‍स के बीच बातचीत’ में बोल रहे थे।
मंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2015 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जाने वाले 25 बिन्‍दुओं का एजेंडा तैयार किया है।
डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि 43 देशों के लिए आगमन पर यात्रा वीजा सुविधा (टीवीओए) लिए इलेक्‍ट्रोनिक यात्रा प्राधिकार (इटीए) के लागू होने से बढि़या परिणाम सामने आये हैं और सरकार को उम्‍मीद है कि निकट भविष्‍य में इस सुविधा को बाकी देशों के लिए भी लागू किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि 21 जनवरी, 2015 (इस सुविधा की शुरूआत से दो महीने से भी कम अवधि) तक 41,114 टीवीओए जारी किये गये है। अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू पर्यटन में सकारात्‍मक वृद्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2014 के दौरान 64.62 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) हुआ, जो 2013 में 69.68 लाख एफटीए की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने ने कहा कि देश में सही मायने में पर्यटन की संभावना और अधिक है। निकट भविष्‍य में एफटीए 10 मिलियन तक बढ़ाने का लक्ष्‍य रखा गया है। डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि एयरलाइन्‍स, पर्यटन क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आपूर्ति श्रृखंला का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटक हवाई जहाज से भारत आते हैं। मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र की वृद्धि अच्‍छे व्‍यवसायिक फैसलों, देश के हवाई अड्डों की गुणवत्‍ता और क्षमता तथा विमानन क्षेत्र से जुड़े अन्‍य उच्‍च बुनियादी ढ़ांचे पर निर्भर करती है।
एयरलाइन्‍स और पर्यटन उद्योगों के प्रतिनिधियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने और सम्‍पर्क को बढ़़ाने से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
इस दौरान उठाये गये मुद्दों में हवाई अड्डों का बेहतर बुनियादी ढांचा, महिलाओं की सुरक्षा सहित अन्‍य सुरक्षा उपाय, आव्रजन काउंटरों को बढ़ाना, सफाई और ई-वीजा सुविधाएं आदि शामिल हैं। डॉक्‍टर शर्मा ने आश्‍वासन दिया कि बातचीत के दौरान उठाये गये मुद्दों पर निश्चित समयसीमा के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
.

१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया

narendra modi 1[ने पई ताव,म्यामांर]१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लेकर गए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया १२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विदेश यात्रा शुरू की हैयह दस दिवसीय यात्रा तीन मुख्य देशों के लिए हैं जिसे पूर्वी देश म्यांमार से शुरू किया गया है|
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आसियान[ASEAN ] और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज म्यामांर की राजधानी पहुंच गए जहां से वह आस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे
|प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज मलेशियाई कंपनियों को बड़े पैमाने पर भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि वहां उनके लिए ‘‘बहुत सी संभावनाएं हैं’’ क्योंकि वह महत्वाकांक्षी ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान को काफी महत्व दे रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आज थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा का पूरा समर्थन मिला जिन्होंने कहा कि इस अवधारणा को अपने देश में भी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लागू कर सकते हैं।
फोटो कैप्शन[१]
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at MICC, the venue of 25th ASEAN Summit, India-ASEAN Summit & East Asia Summit, in Nay Pyi Taw, Myanmar on November 12, 2014.

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.

अमेरिकन्स को झटपट इंडिया में आकर भारतीय व्रतों के व्यंजनों की मेकिंग शुरू कर देना चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां|
ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने भारत को ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग हब बनाने के लिए आज से मेक इन इंडिया को ग्लोबल स्तर पर लांच करके पांच दिन के लिए धनाढ्य अमेरिका जा रहे हैं |ओये अब तो हो जानी है बल्ले बल्ले |डॉलर्स हो जाने हैं रुपये के थल्ले

झल्ला

वाकई सेठ जी ये तो चंगी खबर है अमेरिकन्स को झटपट इंडिया में आकर भारतीय व्यंजनों की मेकिंग शुरू कर देना चाहिए |
भापा जी झल्लेविचारनुसार अमेरिका प्रवास के दौरान पांच दिन तक मंजीत भाई दामोदर दास मोदी तो बेशक उपवास पर रहेंगे लेकिन उन्हें देखने और सुनने के लिए हजारों भारतीय +एशियंस+यूरोपियन्स+अमेरिकन्स +++आएंगे |उनसे एंट्रेंस टिकेट्स के लिए डॉलर्स तो अप्रवासी भारतीय वसूल लेंगे लेकिन उनके पेट की भूख+और भारतीय व्यंजनों के प्रति आकर्षण को वहीं एनकैश करने के लिए अमेरिकन्स को मौका नहीं छोड़ना चाहिए |इसीलिए अमेरिकन्स को झटपट इंडिया में आकर सबसे पहले इंडियन व्रतों के व्यंजनों की मेकिंग शुरू कर देना चाहिए