Ad

Tag: MallikaarjunKhdage

सुषमा ने कांग्रेस के७सवालों का प्रभावीढंग से जवाबदिया,ललितमोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा किया

[New Delhi]भाजपा नेत्री सुषमा ने आज प्रभावी ढंग से प्रश्न दर प्रश्न ना केवल अपना बचाव किया वरन ललित मोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया|कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लाये गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पहले प्रश्न पढ़े फिर उनके उत्तर दिए और फिर उसके पश्चात उन्ही सातों प्रश्नों को कांग्रेस की तरफ मोड़ते हुए अनेक तथ्य भी प्रस्तुत किये |सुषमा की बगल में मोरल सपोर्ट के लिए पूर्व उप प्रधान मंत्री वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी बैठे थे जिन्होंने अंत में उनकी पीठ भी थपथपाई इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कानूनी पचड़ों पर कमान संभाली हुई थी|सुषमा स्वराज ने बोफोर्स के ओट्टाविओ क्वात्रोची+भोपाल गैस त्रासदी के वारेन एंडरसन को देश से भागने के लिए राजीव गांधी की सरकर को दोषी बताया और ललित मोदी को विदेश भागने में भी कांग्रेस का हाथ साबित किया |सुषमा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग फैंकते हुए कहा कि उन्हें अपनी मॉम[सोनिआ] से पूछना चाहिए कि क्वात्रोची +एंडरसन ने उन्हें कितने पैसे दिए| गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल ने मीडिया के माध्यम से सुषमा से पुछा था कि ललित मोदी से सुषमा के परिवार ने कितने पैसे लिएउन्होंने पी चिदंबरम और उनकी पत्नी को भी कटघरे में खड़ा किया

.

मोदी सरकार भारतीय खाताधारकों का ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए स्विट्जरलैंड को लिखेगी

[नई दिल्ली]मोदी की सरकार ने विदेशों से काला धन वापिस लाने के लिए राष्ट्र को एक बार फिर आश्वस्त किया|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुणजेटली ने आज पत्रकारों को एक बाइट में बताया कि सरकार स्विट्जरलैंड को वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा काले धन का ब्योरा शीघ्रतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए लिखेगी। जेटली ने बताया कि यदपि आधिकारिक तौर पर सरकार के पास कोई सूचना नहीं आई है और मीडियामें ख़बरें छपी हैं कि स्विट्जरलैंड के बैंक भारतीय खाताधारकों के नाम साँझा करने की तैयारी कर रहा है|ऐसे में भारत सरकार स्वयं अपने स्तर पर पहल करते हुए स्विट्जर लैंड को खत लिखेगी और जानकारी की मांग करेगी | प्रेट्र ने बीते दिन स्विट्जरलैंड के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि कुछ व्यक्तियों और इकाइयों के नामों की जानकारी भारत को दी जा रही है जो वहां के अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं। इसी खबर के आधार पर एक दिन बाद वित्त मंत्री ने आज यह बयान दिया है।
जेटली और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों यह कह चुके हैं कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।खड़गे ने एक टी वी चैनल पर सरकार के पाले में गेंद डालते हुए मांग कि है यदि ऐसी कोई जानकारी सरकार के पास है तो उसे संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए |जेटली ने यह स्पष्टीकरण संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति :सीसीपीए की बैठक के बाद दिया|
सीसीपीए की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा और इस बीच नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा। रेल बजट 8 जुलाई को पेश होगा और आर्थिक सर्वेक्षण 9 जुलाई को पेश किया जायेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley briefing the media, AboutBlackMoney on June 23, 2014.

चेन्नई में आज प्रातः गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो विस्फोट: एक युवती की मृत्यु और १६ यात्री घायल हुए हैं

चेन्नई में आज प्रातः यात्री ट्रेन में दो विस्फोट हुए जिनमे एक युवती की मृत्यु हो गई जबकि प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार १६ यात्री घायल हुए हैं |
चेन्नई के मध्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सवा सात बजे गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के एस ४ +एस ५ कोचों में में हुए दो बम विस्फोट हुए |एक युवती की मौत हो गई और १६ घायल हो गए । घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों के लिए २५०००/=की सहायता राशि देने की घोषणा की है|घायलों के इलाज का खर्च भी रेलवे विभाग दवारा ही वहन किया जाएगा |
छेत्रिय महाप्रबंधक राकेश मिश्रा द्वारा संवाददाताओं को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन के लिए निर्धारित प्लैटफॉर्म पर पहुंचने के बाद इसके एस..4 और एस..5 स्लीपर डिब्बों में सुबह करीब सवा सात बजे कम तीव्रता के दो अलग अलग विस्फोट हुए ।विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ट्रेन में से ही एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के दावे भी किये गए हैं|
दिल्ली से डी आई जी रैंक के अधिकारी के न्रेतत्व में एन आई ऐ की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम रवाना हो गई है| बीते दिन चेन्नई में एक संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में लिया गया था इसके अलावा देश भर में आम चुनावों के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है उस सबके बावजूद यह घटना व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं