Ad

Tag: malviynagar

“आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा “आप” पार्टी ने एक बार फिर उपराज्य्पाल का लिटमस टेस्ट करने के लिए एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड को मुद्दा बनाया|अबकी बार यह फंड दिल्ली में वाई फाई [WiFi] की सुविधा के लिए माँगा गया है|
“आप” पार्टी के कानों मंत्री रहे सोमनाथ भर्ती ने एक दिनाक ३ अक्टूबर के अर्धशासित [डीओ] पत्रांक के 119 [DO No 119/10/2014 ]में उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखा है कि रोटी+कपड़ा+मकान की पॉपुलर मांग में शिक्षा+स्वास्थ्य+इंटरनेट की जरुरत भी जुड़ गई है|इसीके फलस्वरूप उनके चुनावी छेत्र “मालवीय नगर” को निशुल्क वाई फाई दे कर मॉडल कोंस्टीटूऐंसी बनाया जाना है| गौरतलब है कि इससे पूर्व कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए भी “आप” पार्टी द्वारा एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड माँगा गया था उस समय भी अनेकों कानून खंगाले गए थे|अब फिर वोही स्थिति उत्पन्न होने लगी है| बताते चलें कि यह डेमी ऑफिसियल[DO]लेटर दिनाक ३ अक्टूबर को लिखा गया था जिसे राजभवन में २१ अक्टूबर को प्राप्त किया गया और पत्र में आवश्यक फंड की राशि का भी उल्लेख नहीं है इस विषय में श्री सोमनाथ भारती का कहना है कि तीन तरीक को उपराज्यापाल से मुलाकात हुई थी और पत्र डिलीवर किया गया था जिसकी ओपचारिक रिसीप्ट २१ अक्टूबर को प्राप्त हुई जहाँ तक फंड की रकम की बात है तो पहले इस मांग को मूलतः स्वीकार तो किया जाये उसके पश्चात ही रकम भी तय कर ली जाएगी