Ad

Tag: MamataBenarji

गुलजार की “आंधी” सुचित्रा सेन का निधन : अभिनय के एक युग का अंत

गुलजार की फ़िल्मी आंधी जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन[ रमा दास गुप्ता] का आज ८२ वर्ष की आयु में निधन हो गया| ६ अप्रैल १९३१ को जन्मी सुचित्रा सेन का आज कोलकत्ता के बेले व्यू क्लिनिक [ Belle View Clinic ] नामक एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| सांस लेने में तकलीफ के इलाज के लिए इन्हें भर्ती कराया गया था|
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जानी मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन से एक युग का अंत हो गया है। ६० से अधिक फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकी सुचित्रा सेन को भारत सरकार द्वारा पदम् श्री और वेस्ट बंगाल द्वारा बंग बिभूषण से सम्मानित किया जा चुका है| यधपि इन्होने हिंदी फिल्मो में बेहद कम काम किया लेकिन उनकी अभिनीत फ़िल्म आंधी[संजीव कुमार] देवदास [दिलीप कुमार] बम्बई का बाबू [देवानंद] ने उनके अभिनय के झंडे गाड़ दिए |सुचित्रा सेन की माता का नाम इंदिरा देवी था और सुचित्रा ने आंधी में इंदिरा गांधी के किरदार को सेलुलाइड पर सजीव कर दिया था इनके साथ अनेकों विवाद भी जुड़े हैं कहा जता है कि इन्होने दादा साहेब फाल्के एवार्ड लेने से मना कर दिया था इसके अलावा राज कपूर और सत्यजीत रे के साथ भी फ़िल्म करने से इन्होने इंकार किया