Ad

Tag: Manish shishodia Of Aap

दिल्ली हाई कोर्ट ने”आप”पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया

[नई दिल्ली ]हाई कोर्ट ने “आप” पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया|विश्वास ने डीसीडब्लू द्वारा समन किये जाने पर कोर्ट से राहत की गुहार लगाईं थी|गौरतलब है कि आप पार्टी की एक महिला वालंटियर ने डॉ कुमार विश्वास पर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया था|इसीसे बचाव के लिए विश्वास ने कोर्ट में गुहार लगाईं मगर कोर्ट ने आज विश्वास की अपील में जबरदस्त दोष पाये और राहत देने से इंकार कर दिया
इससे पूर्व आप पार्टी के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल+उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया+तीन अन्य आप नेता निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जनसेवकों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से रोकने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए।

“आप” पार्टी ने स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है इससे बदहजमी हो सकती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप” का नया नया चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखी हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिसोदिया की पहली “ठा” ओये दिल्ली के स्कूलों को सुधारने के लिए स्व्यम सेवकों की एक टीम बना दी है ये लोग अब स्कूलों में जाकर वहाँ की व्यवस्था/अव्यवस्था का निरीक्षण करके रोजाना शाम तक रिपोर्ट देंगेओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले ये मस्त स्कूल वाले रह जायेंगे कल्ले [अकेले ]कल्ले

झल्ला

भापा जी ये दांव तो आप जी के मनीष सिसोदिया जी ने ठीक ही चला है लेकिन इसके पांसे कहाँ पड़ेंगे यह भी तो सोचना होगा \अभी तो बेशक आप जी की पार्टी की बल्ले बल्ले होगी लेकिन झल्लेविचारानुसार कुछ समय के बाद ही स्व्यम सेवक [वालंटीयर]हमेशा अकी तरह पक्की नौकरी मांगेंगे तब क्या करोगे ?इसीलिए ये पहलू भी दिमाग में स्टोर कर लो बाद में बदहजमी नहीं होगी

आम आदमी पार्टी का दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल का गठन:ब्रजेश गोयल को समन्वयक और महेंद्र गोयल को अध्यक्ष बनाया

देश के व्यापारी को सत्ता का ऐसा माडल चाहिए जो व्यापारी को चोर न माने बल्कि उसे सम्मान दे.
आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया। जनलोकपाल आन्दोलन के समय से ही आन्दोलन से जुड़े हुए युवा व्यापारी ब्रजेश गोयल इसके समन्वयक बनाए गए हैं| और अन्ना आन्दोलन के समय से ही अन्ना की रसोई / आम आदमी रसोई चलाते आ रहे श्री महेंद्र गोयल इसके अध्यक्ष होंगे। चावड़ी बाज़ार में आयोजित एक व्यापारी सभा में टीम का गठन हुआ।
अरविन्द केजरीवाल ने स्वयम को व्यापारियों से जोड़ते हुए अपने परिवार के व्यापारिक रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि उनका परिवार भी व्यापारी जगत से जुडा है इसीलिए व्यापारियों कि समस्यायों के साथ उनके उत्पीडन को समझना और उनसे जुड़ना उनके लिए स्वाभाविक है| अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आज 99% लोग ईमानदारी से काम करना और जीना चाहते हैं, लेकिन आज की राजनीति उन्हें भ्रष्टाचार करने पर मजबूर करती है। उन्होंने कहा कि हम सरकार का वो मॉडल लाना चाहते हैं, जिसमे आम व्यापारी सम्मान के साथ अपना काम कर सके और इज्ज़त के साथ जी सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर व्यवस्था ऐसी बनाई जाएगी जो आम व्यापारी को चोर न मानती हो, बल्कि ईमानदार मानकर चलती हो।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की नीतियों ने दिल्ली के व्यापारियों की कमर तोड दी है. डब्ल्यू.टी.ओ. के समझौते तहत इन्होंने चीन के लिए बाजार खोल दिए हैं . इसका नुकसान यह हुआ है कि देश के आम आदमी को चीन का दोयम दर्जे का घटिया माल मिल रहा है. वहीं छोटे व्यापारी या कुटीर उद्योग बर्बाद कर दिए गए हैं|
उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव बने अश्विनी जैन ने बताया कि “छोटे व्यापारियों की इस दुर्दशा को लेकर जब वे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने गए तो उन्होंने समस्या सुनने की बजाय मजाक उडाया और कहा कि छोटे व्यापार को भूल जाओ बडी इंडस्ट्री की बात करो.”
अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में उद्योग व्यापार मंडल के दिल्ली प्रदेश का गठन हुआ और सभी ने संकल्प लिया कि आम आदमी पार्टी का सन्देश दिल्ली के हर दुकानदार तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यापारियों के नाम एक खुली चिट्ठी भी जारी की इस चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली के व्यापारियों की समस्या को आम आदमी पार्टी के नज़र में उसका समाधान प्रस्तुत किया है। ये चिट्ठी दिल्ली के हर दुकानदार और व्यापारी तक पहुंचाई जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने जनता को मालिकाना हक़ दिलाने के लिए मोहल्ला सभाएं शुरू कराई:खिचड़ी पुर से आगाज

[दिल्ली]साड़े दस पत्रों को डिलीवर लरने के पश्चात उत्साह से भरी आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली के तख्त की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए मोहल्ला सभाएं करनी शुरू कर दी हैं | आप के पार्षद विनोद कुमार बिन्नी से वार्ड २१४ [खिचड़ी पुर ]में यह शुरुआत करा दी गई है|पहली बार बुलाई गई मोहल्ला सभा में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए| अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक लोग अपने नेता या अफसरों के पास फ़रियाद लेकर जाते थे लेकिन इस मोहल्ला सभा में लोग अपना मालिकत्व इस्तेमाल करने आए. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएँ और ज़रूरतें बहुत छोटी छोटी हैं. अगर लोगों से पूछकर जनता का पैसा खर्च किया जाए तो न भ्रष्टाचार हो सकेगा और न फिजुलखर्ची, इस तरह पूरी दिल्ली का बजट आधा हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी आएगी तो स्वराज का कानून बनाकर पूरी दिल्ली में यह व्यवस्था लागू करा देगी ताकि लोग अपने मोहल्ले में, विधायकों या पार्षदों को इसी तरह हर महीने आदेश दे सकें. उन्हें अपने नेताओं के सामने फरियादी बनाकर न जाना पड़े.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तरह की मोहल्ला सभाएं लोगों को नेताओं के गुलाम होने से बचाएंगी. अभी पार्टियों और नेताओं ने जनता को उसके काम कराने के नाम पर गुलाम बना रखा है, जाति-धर्म में बाँट रखा है. जब मोहल्ला सभा में लोग खुद फैसले लेने लगेंगे तो यह राजनीति अपने आप कमजोर पड़ जायेगी. इस पहली मोहल्ला सभा में करीब 250 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है| यहाँ ट्रेफिक जाम+ गंदा पानी+ पुलिस, लोक निर्माण विभाग आदि से सम्बंधित अनेको समस्यायों के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए भविष्य में व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया गया| इस सभा में पार्षद निधि के सदुपयोग के लिए निर्णय लिए गए| बताया गया है कि 50 लाख रूपए की राशि पार्षद निधि के रूप में मिली है| वार्ड में जनता जो तय करेगी, उस राशि से वही कार्य कराए जायेंगे नगर निगम के जो काम उनके इलाके में चल रहे हैं या जो काम आगे होंगे, उनके बारे में जब लोग मोहल्ला सभा में आकर उन्हें ठीक कह देंगे तभी उनका भुगतान ठेकेदार को होगा, अन्यथा उसका भुगतान रोक दिया जाएगा.| बाते गया कि पार्षद के रूप में वे 700 गरीब लोगों को पेंशन सहायता दे सकते हैं, जिनमें से 475 लोगों को पेंशन दी जा रही है, 225 लोगों को और दी जा सकती है. इसमें नगर निगम के अधिकारियों को भी बुलाया गया था ताकि मौके पर ही फैसला लेकर काम मंजूर किया सके|प्राप्त जानकारी के अनुसार . मोहल्ला सभा में कई दिलचस्प फैसले हुए [१]गाजीपुर के एक युवक ने बताया कि उसकी गली में एक सड़क बन रही है, लेकिन वह सिर्फ तीन इंच मोटी बन रही है जबकि वह 6 इंच होनी चाहिये. मोहल्ला सभा में मौजूद इंजीनियर ने बताया कि वह सड़क 4 इंच मोटी बनाई जा रही है. लोगों ने कहा कि सड़क के कागज़ उस युवक को दिखा दिए जाएं और अगली बैठक में कागजों पर लिखे अनुसार सड़क बनने की पुष्टि होने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. अगर काम ठीक नहीं हुआ होगा तो अगली बैठक में ठेकेदार को बुलाकर उससे दोबारा, सही काम करने को कहा जाएगा. [२] गाजीपुर के एक अन्य युवक ने सूचना अधिकार के तहत इलाके में सफाईकर्मियों की सूची निकाल रखी थी. उसने पूछा कि ये सफाईकर्मी हमारे इलाके में काम क्यों नहीं करते हैं. पार्षद ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से यहाँ के लिए नियुक्त सफाई कर्मियों की संख्या बेहद कम है. काफी चर्चा के बाद तय हुआ कि वह युवक कल सफाईकर्मियों का ड्यूटी रजिस्टर देखेगा और अगर उसे कोई शिकायत होगी तो वह अगली मोहल्ला सभा मे बताएगा|[३]डाक्टर्स अपार्टमेंट से आई एक युवती ने बताया कि मेट्रो कीओर जाने वाली सड़क पर 10 में से केवल 3 स्ट्रीट लाईट्स ही काम कर रही हैं. तुरंत वहां मौजूद सम्बंधित अधिकारी को कल ही यह शिकायत दूर कर, उस युवती को रिपोर्ट करने को कहा गया|[४] वसुंधरा एन्कलेव में तीन जगह पार्क की दीवार और फुटपाथ बनाने का काम हो रहा है. इनमें से दो काम पूरे हो गए और लोगों ने बताया कि वे संतोष जनक है उनके भुगतान करने का फैसला लिया गया.[५] दल्लूपुरा गाँव में एक सड़क को, पार्षद निधि से ऊँचा कराने का फैसला लिया गया [६] खिचड़ीपुर से आई तीन गरीब महिलाओं को पेंशन और एक बच्ची को लाडली योजना के तहत सहायता देने को भी मंजूरी वहां मौजूद लोगों ने दी.यह भी जानना दिलचस्प है कि लोगों की बहुत सी समस्याएँथीं जोकि नगर निगम के अधीन नहीं आते. उनके बारे में एक पार्षद के लिए कोई फैसला लेना संभव नहीं था लेकिन विनोद बिन्नी ने कहा कि वे नगर निगम से अलग इन समस्याओं को सम्बंधित विभागों के सामने रखेंगे. लोगों ने इलाके में पालीथीन बंद करने और गरीब लोगों के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि पार्षद विनोद कुमार बिन्नी जनलोकपाल आंदोलन के समय से ही आन्दोलन में सक्रिय हैं और उन्होंने निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के गठन के बाद औपचारिक रूप से नगर निगम में आम आदमी पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने इस मोहल्ला सभा के लिए सप्ताह भर से काफी प्रचार किया था.

1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार के केस को बढाने के लिए सी बी आई को आगे आ कर फास्ट ट्रेक कार्यवाही करानी होगी :आप पार्टी

आम आदमी पार्टी [आप] ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने को लेकर केंद्र सरकार और सी बी आई को कटघरे में खडा करते हुए व्यवस्था को असहनीय बताया है| आप के नेता मनीष शिशोदिया ने सज्जन कुमार को बरी किये जाने को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अब सी बी आई द्वारा स्वयम इस केस को ऊपर की अदालत में ले जाकर फास्ट ट्रेक कार्यवाही के लिए उत्सुकता दिखाई जानी चाहिए| मनीष शिशोदिया ने व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस केस की सम्बंधित गोपनीय फाईलें गायब होने के लिए उत्तरदाई आधिकारी राजीव रंजन को पी एम् की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण दाईत्व दे दिया गया है|उन्होंने इस मामले में जिम्मेदारी तय करके दोषियों को यथा शीघ्र दण्डित किये जाने की मांग की है| श्री शिशोदिया ने बताया कि इस केस के निर्णय आने के तत्काल पश्चात उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करके उन्हें ढाढस बंधाने का प्रयास किया|उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों की पीड़ा को सुन कर अच्छे अच्छे पत्थर दिल भी पिघल जायेंगे |उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य के हवाले से देश में अराजकता के महौल की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय दिलाने के लिए सी बी आई को अब स्वयम केस को उच्च नयायालय में ले जाकर फ़ास्ट ट्रेक कार्यवाही कराई जानी चाहिए|उन्होंने मामले की कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए एस आई टी [SIT]के गठन की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया |
गौरतलब है कि दिल्ली की कड कड डूमा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे आर आर्यन की अदालत के फैसले पर जहां पीड़ित फरियादियों ने छातियाँ पीट कर अफ़सोस मनाया वहीं उनके वकीलों ने उच्च न्यायलय की शरण में जाने की बात कही है| फैसले के वक्‍त कोर्ट रूम में झड़प भी हुई +गुस्‍साई भीड़ ने कांग्रेसी नेता सज्‍जन कुमार और न्यायाधीश कि तरफ जूता भी फेंका.|पुलिस ने जूता फेंकने वाले व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया है|. फैसला आने के बाद लोगों ने कोर्ट के बाहर हंगामा भी किया | समर्थको का मानना है कि यह फैसला उनके हक में नहीं हुआ+ सो न्याय की लड़ाई जारी रहेगी|
इस मामले में अन्य पांच आरोपियों में से तीन पर हत्या की बात साबित हुई है। इसके अलावा दो अन्य पर दंगा का मामला साबित हुआ है।पूर्व पाषर्द बलवान खोकर+ पूर्व विधायक महेन्द्र यादव+ किशन खोकर+ गिरधारी लाल एवं कैप्टन भागमल को दोषी ठहराया है+दो आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है|