Ad

Tag: ManishSisodia

“आप”ने “खैरा”को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दलित”चीमा”की गुड्डी चढ़ाई

[चंडीगढ़,पंजाब] “आप” ने अपने “खैरा” को खुड्डेलेंन लगाने के लिए दिर्बा के दलित विधायक हरपाल सिंह चीमा की गुड्डी चढ़ाई|
चीमा दलित नेता है |
“आप” पार्टी की पंजाब की सियासत में उठापठक लगातार जारी है | अब आप पार्टी ने पार्टी विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी विधायक दल पद से हटा कर नेता प्रतिपक्ष का पद भी छीन लिया| दिल्ली में उप मुख्यमंत्री पार्टी के ठाकुर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके यह बताया है |ठाकुर सिसोदिया पंजाब प्रदेश प्रभारी भी हैं | एक अन्य ट्वीट में ठाकुर सिसोदिया ने हरपाल सिंह चीमा को बढ़ाए देते हुए उन्हें होनहार दलित नेता के रूप में प्रस्तुत किया है |
AAP has decided to change its leader of opposition in Punjab. Sh HarPal Singh Cheema, MLA Dirba constituency shall be leader of opposition in Punjab Assembly.

“सौम्या” की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की

[नयी दिल्ली]सौम्या की जांच से त्रस्त केजरीवाल ने सहारा की डायरियों की भी जांच की मांग की
केजरीवाल ने आज कहा के किसी भी जांच से नहीं डरते लेकिन सहारा-बिड़ला डायरियों की भी जांच कराई जानी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र को चुनौती दी कि वह उन सभी नियुक्तियों की सीबीआई से जांच करा ले जो उनकी सरकार ने की हैं। इससे पहले सीबीआई ने शहर के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के ओएसडी +उनकी अपनी पुत्री सौम्या की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
केजरीवाल ने कहा कि वह किसी जांच से नहीं डरते और सवाल किया कि क्या केंद्र दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त समिति को सहारा-बिड़ला के कागजात देखने देगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने
जैन के खिलाफ सात और
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं लेकिन उनके बारे में विस्तार से नहीं बताया।
आप को नई परेशानी में डालते हुए सीबीआई ने जैन के ओएसडी की नियुक्ति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है जबकि उपराज्यपाल के दफ्तर ने मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में कार्यकार्त के तौर पर जैन की बेटी सौम्या जैन की नियुक्ति को लेकर एजेंसी की जांच की अनुशंसा की है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आप :केंद्र: अपनी समिति बनाओ और हमारी सभी नियुक्तियों की जांच करो। और हम एक बनाएंगे और आप इससे सहारा-बिड़ला मामले की जांच कराएं। सहमत हैं?’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम किसी जांच से नहीं डरते हैं क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। फिर आप क्यों जांच से डर रहे हैं
मोहल्ला क्लिनिक जांच के अलावा आज एक और जांच शुरू हुई है |मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी को लेकर यह जांच शुरू हुई है
पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी हो गई है और चोर कथित तौर पर कंप्यूटर, दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
ऐसा अंदेशा है कि चोरी कल देर रात हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
दो कंप्यूटर,
लैटर पैड,
हार्ड डिस्क,
दस्तावेज,
सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है

Manish Sisodia Inaugurates 495 Community Toilets

[New Delhi]Manish Sisodia Inaugurates 495 Community Toilets
Deputy CM Manish Sisodia today inaugurated 495 community toilets across the city and announced that DUSIB will achieve its target of setting-up 10,000 community toilets by March 31 next year.
Sisodia along with Urban Development Minister Satyendar Jain, DUSIB CEO VK Jain and other senior officials visited community toilets at Z-Block, Loha Mandi, Naraina Industrial Area, Chander Shekhar Azad Colony and Wazirpur Industrial Area to inaugurate the toilets in Jhuggi Jhompri Bastis of these areas.
The community toilets are located in Wazirpur, Model Town, Moti Nagar, Jangpura, Kamla Nehru Camp, Kirti Nagar, Jeevan Nagar, Rajinder Nagar, Matiala and Timarpur.

सिसोदिया ने नशा करने वालों के चालान काटने को १० मोबाइल मजिस्ट्रेट्स मांगे

[नई दिल्ली ]सिसोदिया ने नशा करने वालों के चालान काटने को १० मोबाइल मजिस्ट्रेट्स मांगे
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने खुले में नशा करने वालों के खिलाफ अपने अभियान के पहले ही दिन ३६ पकड़े
खुले में नाश करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने के पहले ही दिन उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने करोल बाग़+जमरूदपुर , +जनकपुरी+जहांगीरपुरी+नेहरू प्लेस आदि में दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट से रेड करवाई|इस अभियान की सफलता के लिए उन्होंने [OnTheSpot] चालान काटने के लिए १० मोबाइल मजिस्ट्रेट्स की भी मांग की है|

Dy CM Manish Sisodia Summoned in Recruitment Scam

[New Delhi] Dy CM Manish Sisodia Summoned in Recruitment Scam
ACB Summoned Dy CM Manish Sisodia in Recruitment Scam
The Anti-Corruption Branch has summoned Deputy Chief Minister Manish Sisodia in connection with its probe into an alleged recruitment scam in Delhi Commission for Women (DCW).
Sisodia will be questioned on October 14, Mukesh Meena, the LG-appointed chief of the anti-graft body, said.
Earlier, the ACB had named Chief Minister Arvind Kejriwal and DCW chief Swati Maliwal in the FIR registered in the case based on the complaint of the commission’s former chief Barkha Shukla Singh.
Kejriwal had vowed to expose the “conspiracy” behind the matter.
A special session of the Delhi Assembly was convened on September 30 in this regard, but the Delhi CM refrained from furnishing any details, saying the timing was not appropriate as the Army had conducted surgical strikes across the LoC the night before

मनीष सिसोदिया को दिल्ली के गेस्ट टीचर्स की समस्या के लिए तो स्विट्ज़रलैंड ही जाना पडेगा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया! ये आपियों ने दिल्ली में क्या ग़दर मचा रखा है?अखबारों में करोड़ों रुपयों के विज्ञापन छपवाए जा रहे हैं लेकिन गेस्ट शिक्षकों को भी पैसे पैसे के लिए तरसाया जा रहा है |असन्तोषी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री +उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दरबार में भी फर्याद की लेकिन डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन(DoE) द्वारा जून में जारी आदेशों को दरकिनार रख कर गेस्ट शिक्षकों की मांगों को दबाया जा रहा है

jhalla

ओ मेरे चतुर सुजान!मनीष सिसोदिया शिक्षा की समस्या समझने के लिए फ़िनलैंड गए थे |शिक्षकों की समस्या के लिए तो स्विट्ज़रलैंड जाना पडेगा

योगेंद्र ने केजरीवाल की आत्मा झकझोरने के लिए दिल्ली में खुल रही शराब की दुकानों की लिस्ट भेजी

[नई दिल्ली] योगेंद्र ने केजरीवाल की आत्मा झकझोरते हुए दिल्ली में प्रतिदिन खुल रही शराब की दुकानों की लिस्ट भेजी
आप पार्टी से अलग हुए स्वराज अभियान के नेता ने उपमुख्य मंत्री के दावे को झुठलाते हुए कहा है के “आप” की सरकार द्वारा छह के बजाये दिल्ली में प्रतिदिन एक दुकान शराब की खुलवाई गई है |इसके समर्थन में ३९९ दिनों में खुली ३९९ दुकानों की लिस्ट भी भेजी गई है|
स्वराज की शुभेच्छा सहित,योगेंद्र यादव द्वारा अरविन्द केजरीवाल को प्रेषित पत्र का सारांश निम्न है
“आपकी सरकार ने बार-बार दावा किया है कि उसने सत्ता में आने के बाद दिल्ली में शराब की बिक्री के सिर्फ 6 नए लाइसेंस जारी किये हैं। स्वराज अभियान ने अलग-अलग RTIके आधार पर 58 से 217 नयी शराब की दुकान खोलने के आंकड़े दिए। लेकिन आपके उपमुख्यमंत्री ने इन दावों को झूठा बताया। आपको याद होगा, प्रशांत जी और मुझे झूठबोलने की आदत नहीं है। लेकिन चूंकि आपकी ओर से प्रश्न उठा था, इसलिए अब मैं आपको और आपकी सरकार को चुनौती देता हूँ। दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आपकीसरकार ने 6 नहीं, कम से कम 399 शराब के नए लाइसेंस दिए हैं। यानि कि लगभर हर दिन आपने दिल्ली में शराब की एक नयी दूकान खुलवायी। इस चिठ्ठी के साथ उन 399दुकानों/स्टोर/रेस्टोरेंट की लिस्ट संलग्न है — नाम, पता और लाइसेंस नंबर सहित। अगर यह लिस्ट गलत है और आपके उपमुख्यमंत्री का दावा सही है तो मैं सार्वजनिक जीवनसे संन्यास ले लूँगा। लेकिन अगर आपकी सरकार झूठ बोल रही थी, तो … चलिए, ये फैसला मैं आपकी आत्मा पर छोड़ता हूँ! और कुछ नहीं तो कम से कम दिल्ली की जनता से माफ़ी मांग कर इन सवालों के जवाब तो दे दीजिएगा:
·RTI एक्टिविस्ट लोगो की यह सरकार शराब की सूचना छुपा क्यों रही है?
·नशामुक्ति के वादे पर बनी इस सरकार ने शराब को बढ़ावा क्यों दिया?
·स्वराज का नाम लेने वाली सरकार ने शराब की दुकान खोलने से पहले आज के कानून के तहत भी जनता की राय क्यों नहीं ली?
·शराब बिक्री से कमाए 3589 करोड़ रुपये में से आपने एक करोड़ भी नशामुक्ति के लिए क्यों नहीं खर्चा?
आप बहुत व्यस्त होंगे। लेकिन उम्मीद है आप इसकी जांच करवाने का समय निकालेंगे। अगर अगले 72 घंटे में (2 सितंबर दोपहर तक) जवाब नहीं मिला तो मान लूँगा किआपकी सरकार 399 शराब की दुकानों की इस लिस्ट को सही मान रही है”।

ड्यूटी पर महाभारत देखने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा का हुआ हरण

[नई दिल्ली] ड्यूटी पर महाभारत देखने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा का हुआ हरण
दिल्ली सरकार ने ईस्ट दिल्ली में उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया के निरिक्षण के दौरान ड्यूटी पर महाभारत देख रहे एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को सस्पेंड किया|सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने आज फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट का दौरा किया |

सिसोदिया ने”आप”की उत्पीड़ित+उपेक्षित महिला कार्यकर्ता की खुदकुशी की जांच का आदेश दिया

[नयी दिल्ली] सिसोदिया ने”आप”की उत्पीड़ित+उपेक्षित महिला कार्यकर्ता की खुदकुशी की जांच का आदेश दिया |
आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस महिला की फोटो सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ वायरल हो गई है के “आप” के वरिष्ठ नेताओं ने महिला पर दोषी नेता से समझौते के लिए दबाब बनाया था |
दिल्ली सरकार ने बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता की कथित खुदकुशी के मामले में आज मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले को जमानत पर रिहा किये जाने से वह अवसाद में थी। कथित आरोपी पार्टी का कार्यकर्ता था।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘नरेला में आप कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है। उत्तरी जिले के डीएम जांच करेंगे।’’ पुलिस ने बताया कि महिला ने नरेला के अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया और एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार ,महिला ने जून में पार्टी कार्यकर्ता रमेश वाधवा के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
महिला के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को जमानत मिलने के बाद वह अवसाद में चली गयी थी।
उसने आरोप लगाया था कि स्थानीय विधायक उसे संरक्षण दे रहे हैं।

AAP Led Delhi Govt Demands Spl Package Of Rs 4000 cr For Transport System

[New Delhi] AAP Led Delhi Govt Demands Rs 4000 cr to Augment Transport System
Delhi government today demanded a special package of Rs 4,000 crore from the Centre to augment public transport in the national capital and pitched for a rise in its share of central taxes, which was last revised “15 years” ago, to at least Rs 5,000 crore.
An annual ‘Basic and Performance Grant’ of Rs 2,000 crore was sought for the city’s three cash-strapped civic bodies.
Employees of the municipal corporations have struck work for over a week demanding timely payment of salaries and clearance of dues.
These demands were presented by Deputy Chief Minister Manish Sisodia for the Union Budget at the pre-budget consultation with Union Finance Minister Arun Jaitley
Sisodia also backed the Goods and Service Tax (GST) Bill at the earliest whose passage Congress has stalled in the Rajya Sabha.
Sisodia said the package would help boost the public transport system in the city that has come under intense scrutiny since the fortnight-long implementation of the odd- even car rationing scheme and its proposed come back to tackle air pollution.
“A special package of Rs 4,000 crore from the central government is required for purchase of 5,000 additional buses of different categories and segments which will encourage citizens to shift to public transport.
“Delhi should be treated at par with other states for share in central taxes which has remained stagnant at Rs 325 crore since 2001-02. This will enable Delhi to get at least Rs 5,000 crore per annum as share in central taxes,” Sisodia said.
The government has recommended that an increase in the excise duty on diesel vehicles can be explored because of their “adverse effect” on air quality. “Increase VAT on diesel vehicles will lead to opening up of geographical tax arbitrage.”
Highlighting a set of “peculiar” problems faced by Delhi, Sisodia said Delhi is deprived of resources required for investments.
“Land is a valuable resource, which we don’t have. We don’t control land use. We don’t have share in central taxes.
Our tax base is narrow because 87.5 per cent of Gross State Domestic Product is from services,” he said.
Sisodia urged Centre to formulate a scheme to address agrarian crisis and farmer distress and compensate Rs 50,000 per hectare for crop damage, as announced at the local level by ruling AAP.
“The Centre should implement recommendations of the Swaminathan Commission report. Minimum Support Price (MSP) should be at least 50 per cent more than the weighted average cost of production. Fair and remunerative MSP for diverse crops, including pulses, millets, and oilseeds, through direct procurement or timely market intervention,” the Delhi government said.