Ad

Tag: ManishTiwari

पंजाब में सर्दी कम नहीं हो रही मगर कांग्रेसियों ने चंडीगढ़ में राजनितिक तापमान बढ़ा दिया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही लेकिन राजनीती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है|इसका प्रमाण चंडीगढ़ में देखा जा सकता है| १७ वीं लोक सभा के लिए इस धनाढ्य यूनियन टेरिटरी से अपना भाग्य आजमाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज ताल थोक रहे हैं | अभी तक कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल+कांग्रेस के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के अलावा आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस में अभी अभी आये डॉ नवजोत कौर सिद्धू ने भी कांग्रेस से दावे दारी पेश कर दी है|इस सीट पर फिलहाल भाजपा की किरण खेर काबिज हैं|कांग्रेस के लिए इन तीनों में से उपयुक्त चयन टेडी खीर ही रहेगी |पवन बंसल बूढ़े हो चुके हैं और इनपर भ्र्ष्टाचार के आरोप भी लगे हैं | चंडीगढ़ विशेष में इनका कोई विशेष योगदान भी स्मरणीय नहीं हैं | इसीलिए नवजोत कौर सिद्धू को प्राथमिकता देने के लिए बंसल को काटने में न्रेतत्व कोई देर नहीं लगाएगा लेकिन मनीष तिवारी ने अपनी दावेदारी छोड़ कर इस दौड़ को रोचक बना दिया है|| अब देखना है के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के समर्पित +अनुभवी को प्राथमिकता देते हैं या फिर अभी अभी पार्टी में आये और इनकी प्रशंसा में जुटे सिद्धू परिवार को टिकट नवाजते हैं |
जीवन के सात दशक पूर्ण कर चुके पवन बंसल दसवीं+ तेरहवीं +चौदहवीं और पन्द्रवीं लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं | सोलहवीं लोक सभा के लिए चंडीगढ़ में किरण खेर के हाथों हार माँ मुंह देख चुके हैं|डॉ मन मोहन सिंह के मंत्रीपरिषद में ७ माह के लिए रेलवे मंत्रालय संभाल चुके हैं| इसी काल में बंसल और इनके भतीजे पर करप्शन के आरोप लगे लेकिन कांग्रेस राज में उन्हने साबित नहीं किया जा सका|
५३ वर्षीय मनीष तिवारी ने भी अपनी पार्टी का यहां से टिकट माँगा है| तिवारी के परिवार में राजनीतिज्ञों का पुराना इतिहास है | साम्प्रदाइक सौहार्द की भी मिसाल है| दादके ब्राह्मण+नानके सिख+ पत्नी मुस्लिम हैं|
दादके नानके राजनीती में रहे हैं|इनके परिवार ने आतंकवाद के दंश झेले हैं| १९८४ में चंडीगढ़ में डॉ वी ऍन तिवारी[पिता] को आतंकवादियों ने गोली मार कार शहीद किया था |माता चंडीगढ़ में डेंटिस्ट हैं और पत्नी मुस्लिम समाज से हैं| केंद्र में महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं लेकिन अन्ना हजारे की आलोचना करके आलोचकों के निशाने पर रहे हैं |इन्होने लुधियाना से अकाली लीडर ग़ालिब को लगभग एक लाख वोटों के अंतर् से हराया था |
डॉ नवजोत कौर सिद्धू क्रिकेटर से कॉमेडियन और फिर पॉलिटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं और अमृतसर से भाजपा के टिकट पर विधायक बन चुकी हैं|इन्होने स्वास्थ्य विभाग में सेवायें देते हुए चिकित्स्कों के स्टिंग ऑपरेशन किये थे|पंजाब में भाजपा और सहयोगी अकाली दल से हमेशा ३६ का आंकड़ा रहा है|वर्तमान में सिद्धू का कांग्रेस के प्रथम परिवार से नजदीकियां बढ़ी हैं|

लुधियानवी मनीष तिवारी को कांग्रेस ने पुनःमुख्यधारा में लाते हुए बनाया प्रवक्ता:पंजाब पर नजर

[नयी दिल्ली]लुधियानवी मनीष तिवारी को कांग्रेस ने पुनः मुख्य धारा में लाते हुए बनाया पार्टी प्रवक्ता
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है ।एआईसीसी के संचार विभाग के सचिव एस वी रमानी के अनुसार ‘कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी[ AICC ]के प्रवक्ता के रूप में मनीष तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।इस नियुक्ति को पंजाब असेंबली के लिए होने वाले चुनावों के मध्य नजर महत्वपूर्ण समझा जा रहा है |
गत लोकसभा चुनाव के दौरान तिवारी पार्टी के मीडिया विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष थे।
तिवारी की नियुक्ति के साथ एआईसीसी के प्रवक्ताओं की संख्या 28 हो गयी है जिनमें नौ वरिष्ठ प्रवक्ता हैं।

मनीष तिवारी जी सम विषम फार्मूले पर उत्तर देने में अरविन्द केजरीवाल का हाथ तंग ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेस चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये केजरीवाल ने वाहनों के लिए जो सम विषम का कानून बनाया है उसकी सफलता कम और उसे लागू करने के लिए खर्चे ज्यादा किये जा रहे हैं |आये दिन स्टीकर+स्टीकर चैकर आदि की घोषणाएं की जा रही है|ओये हसाडे मनीष तिवारी जी ने केजरीवाल पर सवाल दाग दिया है के भाई पहले ये तो बताओ के ये सम विषम[OddEven] का फार्मूला है क्या ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!केजरी कानून के अनुसार अरविन्द केजरीवाल को केवल सवाल उछालने में ही दक्षता है| उत्तर देने में बेचारों का हाथ तंग ही है

मनीष तिवारी जी मोदी फोबिया से निकलो और कंक्रीट सुझाव दो ,कसम से फायदा ही होगा

झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी नाम का भाजपाई पीएम केवल चुनाव प्रचार ही करता रहेगा या कुछ काम वाम भी करके दिखायेगा |
ओये मोदी रैली के सिवाय कुछ नहीं कर रहे |
माननीय तो ओनली हवा में ही रहते हैं या फिर देश+ विदेशों में “चुनावी” रैलियां ही करते दिखाई देते हैं और सुश्री महंगाई है कि सुरसा बनती जा रही है|
हसाडे लुधियानवी सोणे मनीष तिवारी जी ने भी जोर का झटका धीरे से देते हुए कह दिया है कि जनता का पेट इनकी बातों से नहीं भरने वाला। मोदी महाराज कुछ काम करके दिखाएं।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण लोकसभा हारे हुए सात महीने से ज्यादा हो गए अभी तक मोदी की रैलियों के मकड़ जाल में ही उलझे हुए हो स्पाइडर मैन बनो मोदी फोबिया से बाहर निकलो और कुछ कंक्रीट सुझाव देश के सामने लाओ कसमसे फायदा ही होगा

“आप” पार्टी ने आज कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस कम्पनी को लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया

“आप” पार्टी ने आज कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस कम्पनी को अरबों रुपयों का अनुचित लाभ पहुँचाने का आरोप लगाते हुए दूरसंचार मंत्री के इस्तीफे की मांग की |आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस करके आज यह आरोप लगाये |
आप पार्टी के अनुसार संघ दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रिलायंस समूह की एक कंपनी (ललित टेक निगम प्राइवेट लिमिटेड) से रिटेनर शिप फीस कुल राशि रुपये 84 लाख रुपयों का बिल भेजा जिसे रिश्वत बताया गया है \इसके एवज में ४ Gमामले मेंरिलायंस को लाभ पहुँचाया गया
कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी पर भी यही आरोप लगाये गए हैं |
इन दोनों नेताओं पर रिलायंस कम्पनी को अनुचित फेवर करके लाभ हासिल करने का आरोप लगाया गया है|

लुधियानवी मनीष तिवारी की बेशक प्रसार भारती से एक हाथ की दूरी हो मगर “दूसरा”स्पेशल हाथ बेहद लंबा हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चिंतक

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ?आज विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रेस दिवस मनाया जा रहा है और हसाडे अपने सोणे मुल्क में सोणे दूर दर्शन की स्वायत्तता पर सवाल उठाये जा रहे हैं |हसाड़ी सरकार पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने भाजपाई नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में प्रियंका बेटी+अहमद पटेल मित्र +मियां मुशर्रफ जैसे जुमले अपने मन मुताबिक़ कांट छांट करवा कर टी वी पर दिखाया है |
लो बोलो ! अरे भाई अगर हमें मोदी की कांट छांट ही करनी होती तो हम पूरे के पूरे इंटरव्यू में उसकी ऐसी की तैसी ना कर देते |हसाडे युवा मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी भयंकर बीमारी के बावजूद इस बीमारू |प्रोपेगेंडा का जोरदार खंडन कर दिया है मनीष जी तिवारी जी ने भी मीडिया के सामने कह दिया है कि हम लोग ऐसे वैसे नहीं हैं|दूरदर्शन प्रसार भारती के अंडर आता है और प्रसार भारती से हम लोग एक हाथ की दूरी रखते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी हाथ -हाथ की लंबाई में भी तो फर्क होता है अब लुधियानवी मनीष तिवारी काएक हाथ दिखने में बेशक छोटा हों मगर दूसरा स्पेशल हाथ बेहद लम्बा हैं| क्यों ठीक है ना ठीेक ?

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

www.jamosnews.comपरिवार मनीष तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल ऑपरेशन हुआ।www.jamosnews.com
परिवार इस युवा प्रतिभा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है | सूत्रों के अनुसार,श्री तिवारी का आपरेशन एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने किया।कोश्री तिवारी को अभी सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है।
गौरतलब है कि मनीष तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से उन्होंने खुद ही लुधियाना से चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी। 2009 में वह लुधियाना से ही लोकसभा चुनाव जीते थे।

संसद से भ्रष्टाचारियों को साफ करने के लिए”आप”पार्टी ने अपने धुरंधरों को नवें नवें २० झाड़ू थमाए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया हुन ते यारा स्वाद ही आ गया |हसाडे सोणेअरविन्द केजरीवाल जी साहब ने अब संसद से भ्रष्टाचारियों को साफ करने के लिए अपने धुरंधरों को नवें नवें २० झाड़ू थमा दिए हैं अब देखा ये हसाडे आशुतोष कैसे कपिल सिब्बल को दिल्ली में हराते हैं| फुल्का साहब भी मनीष तिवारी की क्लास लेने के लिए लुधिायाना जा रहे हैं | अजित सिंह +मुलायम सिंह+और राहुल गांधी को पछाड़ने के लिए हसाड़ी झाड़ू ही चलेंगी

झल्ला

दिल्ली की सरकार को एल जी की तश्तरी में परोस कर कांग्रेस को नहीं लौटाते तो “झाड़ू” का ये ख्याल कुछ समय के लिए दिल को बहला सकता था |अब तो भापा जी कपिल सिब्बल की आशुतोष को दी गई शुभकामनाओं और गुजरात के आई पी एस के पार्टी में आने से झूमने के बजाय अपनी पार्टी में विरोध के स्वरों को ध्यान से सुनो और अपने कानों का समय रहते इलाज करा कर नागपुर में रूपा कुलकर्णी +++के रुंदन सुन लो |फायदे में ही रहोगे |

हैं।

उर्दू पत्रकारिता में भारतीय जन संचार संस्‍थान ने पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया

उर्दू भाषा में पत्रकारिता करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया है यह भारतीय जन संचार संस्‍थान ने शुरू किया है |
उर्दू पत्रकारिता में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय जन संचार संस्‍थान, नई दिल्‍ली ने उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का एक डिप्‍लोमा पाठयक्रम शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्‍य उर्दू भाषा में अखबारों में काम कर रहे पत्रकारों की कुशलता बढ़ाना और उर्दू भाषा में मीडिया व्यावसायिकों की क्षमता वृद्धि करना है।
सूचना + प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की पहल पर इस पाठ्यक्रम की शुरूआत हुई है।
पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले श्री तिवारी ने उर्दू संपादकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में कार्यरत पत्रकारों और उर्दू अखबारों के संपादकों से विस्‍तृत विचार-विमर्श किया। चर्चा के दौरान उर्दू अखबारों के प्रतिनिधियों ने मंत्री से अनुरोध किया कि वे मीडिया में काम करने वालों की क्षमता और कौशल बढ़ाने के लिए पहल करें।
इस पाठ्यक्रम को इस समय गैर-आवासीय प्रकार का बताय गया है। इसके दौरान पत्रकारिता में सम-सामयिक प्रवृत्तियों, प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल, कॉपी राइटिंग और टेलीविज़न के लिए लेखन पर जोर दिया जाना है । इसका उद्देश्‍य प्रतिभागियों की क्षमता और कौशल में वृद्धि करना है।
गौरतलब है कि भारतीय जनसंचार संस्‍थान ने 16 सितम्‍बर, 2013 को हिन्‍दी और उर्दू के बड़े अखबारों में विज्ञापन छपवाकर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। प्रवेश परीक्षा 20 अक्‍तूबर, 2013 को हुई। साक्षात्‍कार 09 नवम्‍बर, 2013 को लिए गए। यह पाठयक्रम 02 दिसम्‍बर, 2013 को 8 छात्रों के साथ शुरू हो चुका है। प्रवेश परीक्षा में कुल 12 उम्‍मीदवार बैठे थे, जिनमें से 11 उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए चुना गया था। अप्रैल 2014 तक पाठ्यक्रम पूरा होने की उम्‍मीद है।