Ad

Tag: ManoharLalKhattar

Haryanvi Minister VIJ Advises Protesters To Form a Committee For Talks

[Chandigarh,Haryana] Haryanvi Minister Anil VIJ Advises Protesters To Form a Committee And Hold Talks
Haryana Minister Anil Vij today made it clear that talks cannot be held with a “mob” and said Jats should form a committee to hold parleys with the state government.
Vij, the five-time MLA from Ambala Cantt, also alleged that there were some vested forces who were flaring up the agitation.
“There are some vested forces who are behind flaring up and inflaming the passions of the agitators.
The government’s first priority is to restore normalcy after which we will definitely expose such forces,”
He said the agitation has become leaderless and “mobocracy” was prevailing.
“At the moment, the ongoing agitation has become leaderless.
Health Minister said,It is like mobocracy (rule of the mob). The Jats should immediately form a Committee to hold talks with the government. He Added ,We cannot hold talks with the mob,”
Jats have been demanding reservation under OBC quota in jobs and in educational institutions. They recently rejected the Special Backward Class quota offered by the Khattar government.
Vij said the BJP Government was committed to granting OBC quota to Jats.
Vij said Jat leaders should come forward for talks with the government “since solution to any problem can be found with dialogue”.

जाटआंदोलन हिंसक उपद्रव बना,इसका स्थगन राष्ट्र+आंदोलनकारियों के लिए हितकारी होगा

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा में जाट आंदोलन अब एक हिंसक उपद्रव का रूप लेने लग गया है यह चिन्ता का विषय है |गांधी नीति के अनुसार फ़िलहाल आंदोलन स्थगित करना ना केवल राष्ट्र वरन स्वयं आंदोलकारियों के भी हितों में होगा | गुजरात के पटेलों के बाद अब हरियाणवी जाटों ने भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है |गुजरात में तो आंदोलन का एक नेता था जिसे जेल में दाल कर आंदोलन को दबा दिया गया लेकिन हरियाणा में तो कोई केंद्रीय न्रेतत्व दिखाई ही नही दे रहा |विपक्षी पार्टियां केवल ओपचारिकता वष एक्टिव दिखाई दे रही हैं|इसके विपरीत दिल्ली और यूपी से सरकार पर निशाने साधने का सियासी लोकप्रिय काम शुरू होगया है|यूपी में चुनाव होने हैं सम्भवत इसीलिए रालोद के जयंत चौधरी ने भी इस हरियाणवी जाट आंदोलन को समर्थन देने में देरी नहीं लगाईं |कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए सरकार की आलोचना करके आग में घी ही डालने के प्रयास में दिख रही हैं|उपद्रवियों को देखते ही गोली मरने के आदेश जारी होने और सेना को हवाई मार्ग से राज्य में पहुंचाए जाने की घटनाओं से यह तो साबित होजाता है के आंदोलन को सँभालने में फ़िलहाल प्रदेश में सरकार और विपक्षी न्रेतत्व असफल होता प्रतीत हो रहा है |
सम्भवत इसीलिए आंदोलन अपने मार्ग से भटकता भी दिखाई देने लगा है |सरकारी +निजी सम्पत्तियों की बर्बादी और फिर सुरक्षा सेनाओं की फायरिंग में छह मौतों से यह सवाल उठना लाजमी है के इस सब से किसका फायदा होगा |
प्रदर्शनकारियों ने जिंद में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी |कफ्र्यू का दायरा कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है
सी एम मनोहर लाल खट्टर ने जाट और खाप नेताओं के साथ बातचीत की, लेकिन इसके फलदायी नतीजे नहीं मिले
क्योंकि प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा वर्ग[ओबीसी]कोटा की अपनी मुख्य मांग पर अड़े रहे और उन्होंने राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण कोटा 10 %से बढ़ाकर 20 %करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को भी खारिज कर दिया।
गुजरात की भांति ही हरियाणा भी एक समृद्ध प्रान्त है |यहां रेल +बसों की आवाजाही ठप्प कर दी गई है |दिल्ली का पानी बंद करदेने की धमकी के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बन्दकरने के आदेश दे दिए हैं |मुख्य मंत्री खट्टर की अपील को फिर दोहराना जरूरी है के इस हिंसा से किसी का भला नहीं होगा
फाइल फोटो

जाट असंतोष के मध्यनजर रोहतक में निषेद्ध आज्ञा:सीएम ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील

[चंडीगढ़,हरियाणा]जाट असंतोष के मध्यनजर रोहतक में निषेद्ध आज्ञा:सीएम ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील जाट असंतोष के मध्यनजर रोहतक में निषेद्ध[धारा १४४] आज्ञा लागू आरक्षण के लिए जारी जाटों के अान्दोलन का मुख्य केंद्र रोहतक को मान कर रोहतक जिले के आई पी सी की धारा १४४ लागू कर दी गई है जिसके अंतर्गत ५ या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर जमावड़े पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है|पारा मिलिट्री फोर्सेज अलर्ट कर दी गई है
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री के अनुसार प्रदर्शनकारियों को रोहतक के डी सी डी के बेहेरा द्वारा जारी निषेध आज्ञा के विषय में अवगत करा दिया गया है और असामाजिक तत्वों से भी आगाह कर दिया गया है | प्रदर्शन कारियों द्वारा कुरुक्षेत्र+पीपली+बहादुरगढ़-दिल्ली मार्ग+यमुनानगर आदि में जाम लगाया गया है

BSP Supremo MayaVati,Breaking Silence,Called Haryana govt”Insensitive”

[Lucknow,UP]BSP Supremo MayaVati, Breaking Her Silence, Called Haryana govt “Insensitive” towards Dalits:
BSP supremo and former Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati today accused the Khattar Led BJP government in Haryana of being “insensitive” towards Dalits and termed as shameful the killing of two children who were burnt alive three days ago.
She said at a press conference “It clearly indicates that BJP is not at all concerned or sensitive towards Dalits,”
Describing the killing of two Dalit children in Faridabad in Haryana as “shameful”, Mayawati said, “It shows insensitivity of the Haryana government.”
She said the incident is more shocking because it happened despite the police deployment in the area.
Targeting the prevalence of feudalism in the area, she said, “Feudal lords of the area wanted dalits to live like slaves but they refused and fought back. They had to leave the village after that.”
However, after the change of the government in Haryana, the BJP government took them back in the village and the police was deployed there, she said, adding even though the police was present, they were killed.
Taking on BJP, she said when similar incidents happened during the Congress government then BJP was promising to protect Dalits to come to power.
She said atrocities on Dalits are happening everywhere, including in Uttar Pradesh and the government is protecting those who are committing crime against Dalits

हरियाणा के दलित के जख्मों की संक्रमणता की परवाह किये बगैर नेताओं का आवागमन जारी

[फरीदाबाद,हरियाणा] सुनपेड गांव के दलित परिवार पर हुए अत्याचार पर सियासत इस हद तक गरमा गई है के नेताओं की भीड़ द्वारा पीड़ित के संक्रमणता के खतरे को भी नजर अंदाज किया जा रहा है|बीते दिन पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समर्थकों के साथ दौरा किया तो आज सुबह लेफ्टिस्ट वृंदा करात ने यह ओपचारिकता निभाई जिसके पश्चात कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भरी भरकम लश्कर के साथ पीड़ित के मकान में प्रवेश किया |गनीमत रही के दस लाख की सहायता राशि की घोषणा करने वाले मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना प्रस्तावित दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया|दबंगों के हमले में अपने दो बच्चों को खोने वाले एक दलित परिवार से मिलने यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर+भाजपा+राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गरीबों को‘दबाने की राजनीति’’ करने के आरोप जम कर लगाये
गांधी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और पूरी भाजपा और संघ का यही रूख है। उनका रूख है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे दबाया जा सकता है। आपने जो देखा है वह इसी रूख का परिणाम है।’इसके अलावा कांग्रेसी नेता ने एकत्र हुए ग्रामीणों और पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की।
गौरतलब है के दबंगों ने कल तड़के एक दलित परिवार के घर में आग लगा दी थी जिससे दो बच्चों की जलने से मौत हो गई थी।महिला गंभीर रूप से घायल हैजिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है जबकि घायल पुरुष को घर पर ही रखा गया है|यहाँ राजनीतिज्ञों का आवागमन जारी है |चिकित्सकों के अनुसार जलने वाले व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए क्योंकि लोगों के सम्पर्क में आने से मरीज को संक्रमण का खतरा बना रहता है
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज सुनपेड गांव का अपना दौरा रद्द कर दिया |इस बीच,एक अदालत ने चारों आरोपियों..बलवंत+धर्म सिंह+संजय +करतार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।पीड़ितों के लिए दस लाख की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी है
फरीदाबाद के उपायुक्त अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुनपेड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए आने वाले मुख्यमंत्री के निर्धारित दौरे को एक दिन के लिए टाल दिया गया है।
इस बीच, पुलिस ने लिंक हाईवे को खाली करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों पर मामूली लाठी चार्ज किया।
बच्चों के शवों को भी सड़क से हटा लिया गया। परिवार बच्चों का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया जिनकी मौत 20 अक्तूबर को आग लगने के कारण हुई थी।

खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया

[चंडीगढ़] खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया |
पंचकुला में स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला थाने का उदघाटन किया और सलामी ली |इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएम खट्टर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को भी रेखांकित किया जिसके समर्थन में उन्होंने भारतीय संस्कृति+स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण और गुजरात समाज का उदहारण भी दिया |उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य कहा गया है+स्वामी विवेकानंद ने १२० साल पहले शिकागों में अपने भाषण में भाई बहन से सम्बोधित करके अमेरिकियों का दिल जीत लिया था|गुजरात में भी नाम से पहले भाई और बहन लगाया जाता है|सी एम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि अब मनचले मजनूओं की खेर नही |इन्हें पकड़ कर थाने लाया जाएगा और इनकी पिटाई तो होगी और बहुत कुछ भी होगा | उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि ये थाने खाली नहीं रहेंगे |प्रत्येक थाने में आज से ही ३० महिलायें तैनात की जा रही हैजिनमे कांस्टेबिल+इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारी भी होंगें| इसके साथ ही १००० महिला कांस्टेबिल भर्ती करने की भी उन्होंने घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज से सरकार ने सभी २१ जिलों में महिला पुलिस थानों की शुभारंभ किया है।
इन थानों में टेलीफोन की सुविधा+ महिला हैल्पलाइन 1091 की सुविधा भी रहेगी।

हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने सरकार में उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया |उन्होंने आनेस्टी को अभिशाप बताया है
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ट्वीट किया है” आजकल की राजनिति में ईमानदारी एक अभिशाप है” अम्बाला से पांचवी बार विधायक चुने गए अनिल विज
की हरियाणा की राजनीती में एक ईमानदार कर्मठ और तेजतर्रार नेता की है|लेकिनउनकी अपनी पार्टी की ही सरकार में उनकी निरंतर उपेक्ष की जा रही है |यहां तक उनके मंत्रालय से संबंधित कार्यक्रम “बेटी बचाओ+बेटी पढ़ाओ “का ब्रांड एम्बेसडर परिणीति चोपड़ा को बनाये जाने पर भी उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया इस विवाद के बाद अब अनिल विज की जासूसी कराये जाने के मामले सामने आये हैं जिसकी जांच आईजी द्वारा शुरू की जा चुकी है
गौरतलब ही के बीते दिनों अनिल विज ने अपने दफ्तर के बाहर एक जासूस को पकड़ कर हरियाणा की राजनीती में हड़कंप मचा दिया था |आज उन्होंने ईमानदारी के लिए अभिशाप शब्द का उपयोग करके प्रदेश सरकार की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है |

अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा

[चंडीगढ़]अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा|इससे पूर्व पीएम ने इसी अभियान के लिए माधुरी दीक्षित को अप्पोइंट किया हुआ है |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने स्वभावानुसार अपनी पार्टी की व्यवस्था पर तंज भी किये हैं |उन्होंने परिणीति चोपड़ा की नियुक्ति को तो स्वीकारा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी दर्शा दिया कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए दो ब्रांड अम्बेसडर हैं एक केंद्र द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और दूसरी हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर द्वारा अप्पोइंटेड परिणीति चोपड़ा |
अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर स्वीकार किया है |अपने एक ट्वीट में हरियाण के तेज तर्रार केबिनेट मंत्री ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष अपने तेवरों को नरम किया है | गौरतलब है कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और गुडगाॉवं के समारोह में परिणीति ने निशुल्क कार्य करने की घोषण की है|चोपड़ा कि इस ग्लैमरस नियुक्ति पर अनिल विज ने नाराजगी दिखाई और इस नियुक्ति के प्रति अज्ञानता प्रगट कीयहां तक कि गुडगाॉवं में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के कार्यक्रम में भी नहीं गए |श्री विज उस मंत्रालय के मंत्री हैं जिसके अंतर्गत के विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया था |
लेकिन अब अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और सी एम द्वारा नियुक्त परिणीति चोपड़ा का स्वागत करते हैं I

हिमाँचली सांसद शांताकुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी ट्वीट बम फोड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा में परिणीति चोपड़ा विवाद थमने का नाम नही ले रहा|हिमाचली सांसद शांता कुमार के बाद अब हरियाणवी मंत्री अनिलविज ने भी भजपा की नीतियों पर ट्वीट बम फोड़ा| इससे भाजपा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी असहज स्थिति उतपन्न होगी क्योंकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बाण एमए ये दोनों नेता भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं|
केबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में रचे गए नए त्रिकोणीय कथानक में शुद्ध हरियाणवी ट्विस्ट दिया और ट्वीट करके फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने से ही इंकार कर दिया|पहले उन्होंने केवल अंभिघ्यता ही जाहिर की थी| अनिल विज उस मंत्रालय के भी मंत्री हैं जिसके विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का आयोजन किया जा रहा है | इस पर मुख्य मंत्री ने स्पष्टीकरण दे दिया था और विज से किसी विवाद से इंकार कर दिया था |बीते दिनों गुड़गावं में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे परिणीती चोपड़ा को भी आमंत्रित किया गया इस आयोजन में परिणीति ने अभियान के लिए कोई पैसा लेने से इंकार किया |आश्चर्यजनक रूप से स्वास्थ्य अनिल विज कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए |आज उन्होंने ट्वीट करके नया सियासी बम्ब फोड़ा और कहा है कि इस आयोजन में उन्हें बुलाया ही नही गया था |इसके साथ ही यह भी ट्वीट किया गया है कि परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया ही नही गया है | गौरतलब है कि बीते माह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए मुख्य मंत्री कार्यालय से परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की गई थी जिसके प्रति अनभिग्यता दर्शाते हुए एक प्रकार से केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर पर प्रहार करके प्रदेश में नए त्रिकोणीय कथानक का शुभारम्भ कर दिया था

हरियाणा में सवा दो हजार पेट्रोल पम्प बंद :ईंधन ना खरीदेंगे और न ही बेचेंगे

[चंडीगढ़]हरियाणा में सवा दो हजार पेट्रोल पम्प बंद पेट्रोल+डीजल ना खरीदेंगे और न ही बेचेंगे |
हरियाणा में डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद पेट्रोल पंप बंद
हरियाणा में डीजल पर वैट कम कराने के लिए पेट्रोलियम डीलर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसके फलस्वरूप राज्य में 2,300 से अधिक ईंधन पंपों ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल + डीजल की बिक्री रोक दी। ऑल हरियाणा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पलविंदर सिंह ओबेरॉय ने आज बताया कि राज्य भर के 2,310 ईंधन पंप आज सुबह छह बजे से हड़ताल पर हैं।
उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स विरोध स्वरूप न तो ईंधन खरीदेंगे और न ही बेचेंगे।
इंडियन ऑयल+बीपीसीएल +एचपीसीएल जैसी तेल कंपनियों के सीधे स्वामित्व वाले कुछ पेट्रोल पंप खुले हैं।
डीलरों ने मुद्दे के हल के लिए हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के साथ बैठक करने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ही बात करेंगे।
फाइल फोटो