Ad

Tag: Manpreet Badal

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल

(चंडीगढ़/बठिंडा,पँजांब) कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल
पँजाब के वित्त मंत्री ने कृषि संकट से उभरने के लिए दोतरफा हल सुझाए हैं। पहला, कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और दूसरा, भारतीय आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए विश्वव्यापी तजऱ् पर कृषि में व्यापक निवेश की शुरुआत की जाये। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मूलभूत और कृषि क्षेत्र में विकास नहीं होता तो निर्माण और सेवा क्षेत्र का विकास भी संभव नहीं है।पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उभरी आर्थिक मंदी से बाहर निकलने के लिए भारत को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा बनाई योजना की तरफ ध्यान देना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री को बाइडन के रिकवरी प्लान से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसने पहले ही अमरीका के कृषि विभाग को उनके खाद्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आर्थिकता को फिर रेखा पर लाने की (रिकवरी योजना) अमरीका की योजना का हवाला देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि अमरीका में लगभग तीन करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है और इसमें 1 करोड़ 20 लाख बच्चे शामिल हैं। उनकी सहायता के लिए नये अमरीकी प्रशासन ने अन्य सभी मुद्दों की अपेक्षा कृषि और भोजन को प्राथमिकता दी है। पाँच-नुक्ता एजंडे में उन्होंने कृषि को पहली प्राथमिकता दी है, इसके बाद वित्तीय सहायता, बुज़ुर्ग और बेरोजग़ार हैं।
आज बठिंडा में पत्रकारों को संबोधन करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देश कोविड के स्वरूप पैदा हुए आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि मंत्रालय को किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके विश्व स्तरीय रणनीति से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भारत में अमरीका के मुकाबले स्थिति अधिक खऱाब है। अमरीका में दो करोड़ के मुकाबले भारत में 20 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। भारत की खाद्य असुरक्षा प्रणाली नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी नीचे दर्ज की गई है और कोरोना महामारी के दौरान इसमें और पतन आया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह लाजि़मी है कि भारत सरकार किसान की रोज़ी-रोटी पर हमला करने की बजाय उनको सहायता प्रदान करे।

Punjab Ministers Saddles Their Horse For Bars

(Chd,Pb)Punjab Ministers Saddles Their Horses For Bars
A Group of Punjab Ministers has decided to recommend to the Chief Minister waiver of annual license fee of the Bars for the years 2020-21,
Similarly, quarterly assessed fee for the first two quarters i.e. April-June and July-September, 2020 to be charged from the Bars may be waived off, they have decided to suggest to the Chief Minister.
Bar Associations made their representation to the Group, comprising Finance Minister Manpreet Singh Badal, Housing & Urban Development Minister Sukhbinder Sarkaria and Forests and Printing & Stationery Minister Sadhu Singh Dharamsot.
Due to the Covid-19 pandemic, the hotels, restaurants and marriage palaces are closed since March, 2020, due to which the Associations said they were suffering heavy losses. Till date, business activity was at a standstill, they represented to the Group of Ministers.

Capt Taking HighCommand’s Nod,Accepts Gurjit’s Resignation

[Chandigarh,Pb] Capt Takes Nod From High Command & Accepts Minister Gurjit’s Resignation
Punjabj Chief Minister Capt Amarinder Singh Has Accepted Punjab Minister Rana Gurjit’s resignation
CM Accepted this resignation after meeting Cong chief Rahul Gandhi.
Punjab Power and Irrigation Minister Rana Gurjit Singh, accused by the opposition of illegally bagging sand mining contracts, has submitted his resignation to Chief Minister Amarinder Singh,
He has been accused of acquiring sand and gravel mining contracts through “benami transactions in the names of his cook and office staff”.
The government instituted a commission of inquiry headed by Justice J S Narang to look into the charges.
Finance Minister Manpreet Badal Favouring Tainted Minister said “He is being wrongly judged. The Commission of Inquiry headed by Justice Narang, looking into the charges against him, has not held him guilty. That he offered to resign is very honourable. I have never seen a minister resign of his own,”

Cong Reiterates Demand Petro Products & Real Estate Under GST

Cong Reiterates Demand Petro Products & Real Estate Under GST
Manpreet Badal Supporting GST said that Bad GST is better then No GST, but he critised its faulty implementation
Punjab’s Finance Minister Manpreet Singh Badal said in a press conference that tomorrow they are going to attend GST Meeting with a demand For Petrol Products & Real Estate Under GST ambit
Congress leader Badal said GST was projected to usher Growth, but a flawed Implementation of the GST resulted in falling of the GDP as well as economic mess.