Ad

Tag: Mathura

हेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के लिए अयोध्या की तर्ज पर फंड्स मांगे;मथुरा कार्ड

(नई दिल्ली) हेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के लिए अयोध्या की तर्ज पर फंड्स मांगेहेमा मालिनी ने धर्म नगरी मथुरा के विकास के लिए अतिरिक्त फंड्स की मांग लोक सभा मे उठाई ।अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से भजपा की सांसद हैं।।लोक सभा मे आज सांय बोलते समय उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी लाइट्स+सड़क के अलावा यमुना की सफाई के लिए अतिरिक्त फंड्स दिए जाने चाहिए इससे कृष्ण भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा ।राधे राधे
फ़ाइल फोटो

तो क्या बाबरी मस्जिद के पैरोकारों की याचिकाओं पर भी कानूनी हथौड़ा चलेगा

#कृष्ण भक्त
ओए झल्लेया! ये तो जुल्म हो गया
ओए हमने #कृष्णजन्मस्थान की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने के लिए भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से मेहनत करके मथुरा कोर्ट में याचिका डाली लेकिन माननीय ए डी जे 2 न्यायाधीश जी ने उसे इस टिप्पणी के साथ झट रद्द कर दिया कि भक्तों को कोई अधिकार ही नही है।अब हमें हाईकोर्ट जाना ही पड़ेगा
#झल्ला
तो क्या बाबरी मस्जिद के पैरोकारों की याचिकाओं पर भी कानूनी हथौड़ा चलेगा ???
शाह जी! यदि ऐसा है तो बाबरी मस्जिद के असंख्य पैरोकारों की याचिकाओं पर भी कानूनी
हथौड़ा जरूरी है

मथुरा के छाता नगर पंचायत में मास्क ना लगाने वालों को भरना पड़ा जुर्माना

IMG-20200605-WA0017(मथुरा,यूपी) छाता नगर पंचायत में मास्क ना लगाने वालों को भरना पड़ा जुर्माना
यह छेत्र नया हॉटस्पॉट घोषित हुआ है ।
अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने छेत्र का दौरा किया सैनिटाइजर छिड़काव का निरीक्षण किया और जनता से कोरोना से बचाव के लिए बताए गए सुरक्षा उपाय अपनाने को भी कहा गयाजो मास्क नही लगाये दिखा उससे जुर्माना वसूला गया ₹ १२०० दण्ड स्वरूप वसूले गए वरिष्ठ लिपिक प्रमोदकुमार और अन्य स्टाफ सदस्य भी सक्रिय रहे

Five More Test Corona +ve in Holy City Mathura

(Mathura,UP)Five More Test Corona +ve in Holy City Mathura
Five more persons tested positive for COVID-19 on Thursday, taking the total numbed of infected people in the district to 88
As per Authorities 52 patients have been cured from the infection in Mathura.
On Thursday itself three patients were discharged from various COVID care centers after their recover
There are only 22 active cases now left in the state

कान्हा की नगरी मथुरा की सीमाएं भी सील :कोरोनावायरस

(मथुरा,यूपी)कान्हा की नगरी मथुरा की सीमाएं भी सील :कोरोनावायरस
कोरोना वायरस की महामारी के खतरे को देखते हुए मथुरा के प्रशासन ने जिले की सीमाओं और हरियाणा, राजस्थान से जुड़ रहे मुख्य मार्गों को सील कर दिया है
आगरा, अलीगढ़, हाथरस जाने वाले मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार
‘‘कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश पर पड़ोसी जिलों और अन्य राज्यों से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया है। सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सिर्फ रोडवेज बसों को ही आवागमन की छूट दी जा रही है। इनकी संख्या भी बहुत कम है।’’

भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी ;मथुरा

(मथुरा,यूपी)भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी
भूतपूर्व सैनिकों की जिलास्तरीय बैठक में पारित प्रस्ताव में राज्य सरकार से नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम आदि सभी स्थानीय निकायों में वर्तमान व पूर्व सैन्य परिवारों के आवासीय भवनों पर लगने वाले जलकर व गृहकर में छूट देने की मांग की गई है
इससे पूर्व एक अन्य प्रस्ताव में पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाने वाले सभी स्वीकृत पदों को शीघ्र भरे जाने का निर्णय लिए जाने का स्वागत किया।

के महासचिव खेमचंद शर्मा ने बताया, ‘‘इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग, स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर भेजा जा रहा है जिस पर जल्द से जल्द विचार कर छूट प्रदान करने की मांग की जाएगी।’’

HemaMalini Pushes for Development of GovardhanHill

(New Delhi) #HemaMalini pushes for development of #GovardhanHill
It’s a place of worship for Hindus in Mathura
Raising the issue during Zero Hour, in #Parliament the #Mathura MP said arrangements should be made to beautify Govardhan like Amritsar and Tirupati.
Govardhan hill, also called Mount Govardhan, is a sacred Hindu site in the Mathura district of Uttar Pradesh.

धर्म नगरी मथुरा में ५२ लाख की स्मगल्ड शराब के 900 कार्टून्स पकड़े

[मथुरा यूपी] धर्म नगरी मथुरा में तस्करी की शराब के 900 कार्टून्स पकड़े जिनकी कीमत ५२ लाख रुपये बताए जा रही है|वृन्दावन के छटीकरा क्रासिंग से यह बढ़ी खेप पकड़ी गई है | आर्मी के नाम से लाइ जा रही ५२ लाख रुपये की शराब स्वात और पुलिस की संयुक्त प्रयास में बृहस्तपति वार को पकड़ी गई है |
पकड़े गए स्मगलर मुबारिक+मुनफेड के अनुसार सप्लाई लखनयू +कानपूर+इटावा आदि में की जानी थी |

SP Govt Reiterates Commitment To Develop Holy City Mathura

[Mathura]SP Govt Reiterates Commitment To Develop Holy City Mathura
Uttar Pradesh PWD and Irrigation Minister Shivpal Singh Yadav said on 13th Feb That their government is committed to the development of Mathura for which a plan would be chalked out.
He Assured “After the ongoing Vidhan Sabha session, I would stay here for a night and chalk out a plan for the development of Mathura with the help of locals,”
He was speaking during a religious discourse in Vrindavan.
On the issue of Yamuna pollution, Yadav said, “Now 500 cusec of Ganga water would be discharged into Yamuna, instead of 300 cusec.”
He Added
It is being done as people had complained that owing to pollution, Yamuna water has ceased to be fit for use,
Regarding ban on cow slaughter, Singh said, “Our government is committed to protect cows.

BJP’s Star MP ,From Mathura, Hema Malini Damns Sensation-Hungry Media

BJP’s Star MP From Mathura Hema Malini Damns Sensation-Hungry Media . Slamming Media And a few members of the public
She Tweeted As for the sensation-hungry media & a few members of the public who had a field day maligning me even when I was helpless & in deep trauma..She Added who actually & unbelievably stooped to the lowest levels of human decency, I can only say “Shame on u” &”God Bless”!
She Said .”How I wish the girl’s father had followed the traffic rules – thn this accident could have been averted & the lil one’s life safe!”
My heart goes out to the child who unnecessarily lost her life and the family members who have been injured in the accident
Last Week Hema malini Car Met With An Road Accident In Which She Was Badly Heart And A Minor Girl Died .A Section Of Media Criticized Her For Not Taking Wounded Girl To Hospital I Time