Ad

Tag: Matters Pertaining to Water Sector

पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श

[नई दिल्ली]पीएम के ख़ास बीएन.नवालावाला,जल से सम्बंधित ज्वलंत समस्यायों के निदान के लिए देंगे केंद्र को परामर्श
जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में विशेषज्ञ सलाहकार समूह का गठन किया गया |
जल संसाधन मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री बी.एन. नवालावाला की अध्यक्षता में जल क्षेत्र से जुड़े मामले में सहायता प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार समूह गठित किया गया है। वह इसमें मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं और यह समूह जल संसाधन+नदी विकास+गंगा संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता देगा।
इस समूह में दो अन्य सलाहकार सदस्य भी होंगे, जिनकी नियुक्ति समय-समय मुख्य सलाहकार के परामर्श पर की जाएगी।
श्री नवालावाल गुजरात विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (सिविल) डिग्री धारक हैं और वह इंजीनियर के रुप में सरकारी सेवा में आए। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया है, जिसमें देश में पहली बार पानी के नीचे 1976 में एचडीपीई पाइपलाइन को बिछाना था। यह सी-क्रिक में घोघहाला से दीयू के बीच में है।
वह योजना आयोग में सलाहकार (जल संसाधन) के रुप में भी काम कर चुके हैं।
श्री नवलावाला नीति तैयार करने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्‍ट्रीय पुनर्वास नीति, अंतर्राज्‍यीय जलाशय संगठनों, सिंचाई जल के मूल्‍यों की समिति इत्‍यादि जैसी कई महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय समितियों के लिए सदस्‍य के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह फरवरी 1991 से जून 1996 तक सिंचाई और जल निकासी पर भारतीय राष्‍ट्रीय समिति के इतिहास, शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास के लिए गठित विशेष समिति के अध्‍यक्ष थे।