Ad

Tag: MCD Delhi

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ