Ad

Tag: MCD

“आप” ने बीजेपी शासित एमसीडी पर लगाया २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप

[नई दिल्ली]आप ने बीजेपी शासित एमसीडी में २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप लगाया
चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है के
निगम कर्मचारियों की तनख्वाह देने कि बजाए भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम में क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला सामने आ गया है।
आज की प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए करावल नगर से पार्टी विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘हम पिछले कई साल से एक बात बोल रहे थे जो एक रिपोर्ट के माध्यम से सच साबित हो जाती है। हम लगातार यह कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी में निगम कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जो पैसा जाता है उस पैसे को एमसीडी की सत्ता में बैठे कुछ लोग अपनी जेब में डाल लेते हैं और कर्मचारियों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। पिछले दो साल में दिल्ली की वर्तमान केजरीवाल सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा पैसा नगर निगम को दिया है और पिछले लोन का पैसा भी निगमों से नहीं लिया जा रहा है बावजूद इसके निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं।
कपिल मिश्र के अनुसार एमसीडी के चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि साल 2000 से लेकर अब तक दिल्ली नगर निगम में कुल क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला किया गया है।
दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास निगम के सफ़ाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन पेंशन घोटाला करने के लिए इनके पास फंड भी होता है और टाइम पर वो फंड जारी भी कर दिया जाता है।
आम आदमी पार्टी ने इस पेंशन घोटाले की तुरंत सीबीआई जांच की मांग की है।
फाइल फोटो

स्वराज इंडिया कल से शुरूकरेगी कैंपेन “माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी]

[नई दिल्ली]स्वराज इंडिया कल से शुरूकरेगी कैंपेन “माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी]
स्वराज इंडिया 23 अक्टूबर को लॉन्च करेगी “माई क्लीन दिल्ली” MCD कैंपेन।
दिल्ली वासियों को वेक्टर जनित रोगों के हवाले छोड़ कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स आपस में आरोप प्रत्यारोप में उलझी हैं |न्यायालय द्वारा आदेश जारी किये जाने के पश्चात् भीदिली की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ है|इसी लिए अब योगेंद्र यादव द्वारा २३ अक्टूबर से माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी] अभियान छेड़ने की घोषणा की गई है |
23 अक्टूबर को शाम 5 बजे सोनिया विहार से स्वराज इंडिया अपने एमसीडी कैम्पेन के बिगुल फूंकेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव की इस जनसभा में कैम्पेन लॉन्च करेगा। स्वराज इंडिया ने इसे “MCD – माई क्लीन दिल्ली” कैम्पेन का नाम दिया है।
स्वराज अभियान के अनुसार
ये चिंता की बात है कि दुनियावालों को इंडिया से परिचय कराने वाली हमारी दिल्ली आज कूड़े कचड़े के ढेर पर है। अभी पिछले दिनों ही दिल्ली में चिकुनगुनिया और डेंगू का जिस तरह का हाहाकार मचा वो दिल दहला देता है। शायद ही कोई ऐसा मिले जिसके घर परिवार में किसी ना किसी को चिकुनगुनिया बुख़ार ना हुआ हो। इतने बड़े पैमाने पर महामारी फैलने के बाद भी सरकार खुद को बचाने और आंकड़ों को छिपाने की बाजीगरी में लगी हुई हैं। इन सारी समस्यायों की जड़ है – गंदगी, दिल्ली का क्लीन ना होना, कूड़े और कचड़े की सही व्यवस्था ना होना। यदि सरकार सफ़ाई जैसी मूलभूत ज़रुरत को भी पूरा नहीं कर सकती तो ये इनकी नीयत और क्षमता दोनों पर सवालिया निशान है।स्वराज अभियान ने आरोप लगाया
दिल्ली के कोने कोने से खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि लोग शिकायत करते थक गए लेकिन कूड़ा नहीं हटाया जा रहा। हर मोहल्ले के किसी ना किसी कोने को कचड़े का ढेर बना दिया जाता है। दिल्ली की गंदगी पर सुप्रीम कोर्ट तक ने गंभीर चिंता जताई। आम आदमी पार्टी सरकार और एमसीडी को फटकार लगाई गई। एक बार नहीं, कई बार। लेकिन शर्म इन्हें आती नहीं।
दिल्ली अब भी उतनी ही बदहाल है। बीजेपी और आम पार्टी की रोज़ की लड़ाई, नाटक नौटंकी से तंग आकर दिल्ली कराह रही है। दिल्ली को किसी ऐसे पार्टी की ज़रूरत है जो सर झुका के लोगों के लिए काम कर सके। दिल्ली को सीढ़ी या लॉन्चपैड न समझे, अपना दिल समझे।
लोगों ने शोर करके देख लिया, सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगा के भी देख ली, दिल्ली सरकार या एमसीडी पर कोई सार्थक असर नहीं हुआ। स्वराज इंडिया ने अब ये ज़िम्मेदारी खुद ली है। दिल्ली की सफ़ाई को अपना प्रोजेक्ट बनाया है।
अब एमसीडी का मतलब भ्रष्टाचार और नाकारापन नहीं होगा। अब एमसीडी का मतलब है “माई क्लीन दिल्ली!
फाइल सिंबॉलिक फोटो

डेंगू+गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया

[अमृतसर,दिल्ली]डेंगू और गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर सीएम केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने आज पंजाब का दौरा किया और गुरु ग्रंथ साहब के अपमान की निंदा की
और राज्य में ‘शांति बहाली’ के लिए यहां पर स्वर्ण मंदिर में अरदास भी की।
फरवरी में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आने वाले केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। ऐसा लगता है कि यह उन लोगों द्वारा जानबूझकर किया गया जो राज्य में शांति भंग करना चाहते हैं।’’ केजरीवाल यहां पवित्र ग्रंथ का अपमान किए जाने के विरोध में फरीदकोट में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गये दो सिखों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पवित्र ग्रंथों के अपमान की घटनाओं के पीछे वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को ‘झूठे मामलों’ में नहीं फंसाया जाना चाहिए।उधर दिल्ली में डेंगू का प्रकोप जारी है और प्रदेश के एक लाख सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण सडकों पर कूड़े के ढेर जमा हैं

कचरे से बिजली की योजना परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी

[नयी दिल्ली] दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने की योजना अभी परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से अपनी राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी हैजिसके फलस्वरूप ये लोग आजकल मीडिया के फ़्लैशलाइट में आ गए हैं |लगभग पंद्रह हजार सफाई कर्मी परिवार सहित १२ दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके फलस्वरूप राजधानी में यत्र तत्र सर्वत्र लगे कूड़े के ढेर बदबू मारने लगे हैं |लेकिन दुर्भाग्य से समस्या को सुलझाने के बजाये बयानों से इसे और उलझने का प्रयास किया जाता रहा है |भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हड़ताली कर्मियों के बीच बैठ कर आज खूब वाहवाही बटोरी|कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और “आप” सरकार दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों को सेना के सिपाही की संज्ञा देते हुए उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करने को भी कहा |आज के इस घटना क्रम के पश्चात
उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा 493 करोड़ रूपए वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी|
शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुए हैं और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा है । सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी हो गयी हैं । इससे परेशान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार औसतन प्रति दिन 2000 से 2000 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है।

दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे

[नई दिल्ली] दिल्ली के सफाईकर्मी वेतन के लिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ आज रोड पर तो कल कोर्ट जायेंगे
दिल्ली की जनता ने आज भी गर्मी में आँखें खोली अब तक गरमी ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंची है तो दूसरी तरफ सफाई कर्मियों का पारा भी आसमान पर हैं | अपने वेतन के लिए दिल्ली के हजारों सफाई कर्मियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट जाने की भी चुनौती दी है।इस सबके बीच गन्दगी चारों तरफ पसरी है बीमारी के साथ साथ आतंकवाद को भी न्यौता दे रही है क्योंकि संवेदशील स्थानों पर अक्सर कूड़े के ढेर में विस्फोटक मिलते रहे हैं आज वाराणसी के सिगरा सिंचाई विभाग के गेट पर लगे कूड़े के एक ढेर में विस्फोट की खबर आई है fमौसम के साथ साथ सियासत की इस गर्मी से दिल्ली की जनता को निजात क्या मिलेगी हाँ कांग्रेस ने अपनी रोटियां जरूर सेंकनी शुरू कर दी है

मारपीट के आरोपित”आप”विधायक के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

[नयी दिल्ली]”आप” विधायक के खिलाफ मार पीट के आरोप में प्राथमिकी हुई दर्ज | तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के विरुद्ध अवैध निर्माण के समर्थन में मार पीट करने पर ऍफ़आईआर दर्ज हुई है|
एमसीडी [MCD]इंजीनियर पर कथित रूप से हमला करने एवं उसे उसकी सरकारी ड्यूटी करने से रोकने पर आम आदमी पार्टी [आप]के तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
इंजीनियर और उनकी टीम पश्चिमी दिल्ली में एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई थी।
एसडीएमसी के कनिष्ठ इंजीनियर अजहर मुस्तफा से इस मामले में एक शिकायत मिलने के बाद आप विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई ।

ठाकुर मनीष सिसौदिया जी”आप”पार्टी की तरह ही एमसीडी भी चलाओगे क्या?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ठाकुर मनीष सिसौदिया ने आज अवैध कालोनियों की कानूनी रजिस्ट्री करने के एलान के साथ ही दिल्ली को नरक में तब्दील कराने वाली भाजपा को एमसीडी छोड़ने को भी कह दिया है| ओये भाजपा वालों से तीन एमसीडी नहीं सम्भल रही |इतनी बढ़ी पार्टी द्वारा सफाई कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन के १६५ करोड़ रूपए नहीं दिए जा रहे |ये भाजपाई एम सी डी भी हमें दे दें हम संभल लेंगे और इन्हें फायदे में भी ला कर दिखा देंगें

झल्ला

अच्छा है
अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री करवा कर एक्सचेकर में कुछ रकम तो हासिल हो जाएगी लेकिन एक बात धर्म से बताओ कि जिस तरह “आप” पार्टी को चला रहे हो उसी प्रकार एमसीडी को भी चलाओगे क्या ?

MCDs Rulers BJP And Delhi Ruling”AAP”Are Playing Their Own Trumpets Of Allegation

[New Delhi] MCDs Rulers BJP And Delhi Ruling”AAP”Are Playing Their Own Trumpets Of Allegations ,These days
Instead Of Delhi’s Development BJP Led MCD And”AAP”Led Delhi Govt Are Blaming Each Other For Their Own Failures
The three BJP-led municipal bodies charged that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was trying to “dilute their autonomy” and said they will explore legal options to resolve the issue which has broken out with the ruling AAP over the demand for funds.
On The Other hand The Aam Aadmi Party[AAP] has raise following questions on mismanagement of Municipal Corporations of Delhi
The Aam Aadmi Party notes with dismay the audacity of Bharatiya Janata Party in shunning the responsibility of managing the affairs of the three Municipal Corporations in Delhi, which it has been ruling since 2007.
Why were salaries of poor employees pending since three months ?
The AAP demands that the Delhi government should immediately order a probe into the functioning of the MCD to fix the rot.
The MCDs have converted Delhi into a heap of garbage and it must pay the price for this criminal negligence.
According to figures available in the public domain, the three MCDs in Delhi all under BJP rule, on an average, could not even spend 40 per cent of the total allocated budget in 2013 for the developmental works they have been promising.
MCD was subject to a large-scale ghost employees scam where 22,853 “fictitious employees” were allegedly paid salaries, which resulted in financial loses of around Rs 100 crore every year.
In order to combat Dengue and malaria, a budget of Rs 45.5 crore was sanctioned. But the South Delhi Municipal Corporation (SDMC) only managed to spend Rs 18.8 crore.
An alarming 5,574 cases of Dengue and 200 cases of Malaria were reported in the Capital. In 2012, Rs 319 crore and in 2013 Rs 455.8 crore were sanctioned by the SDMC to take care of sanitation, and yet the situation of sanitation and cleanliness in South Delhi is regrettable even today.
The Delhi MCD for its website has been allocated 70 crores and 13 crores have been spent till date. This website is static with no search functionality. A domain costs you 1500/- INR, and a beautifully designed website with solid data management practice, seamless integration and a beautiful fronted should not cost more than more than a few Lakhs. This is the scale of inefficiency and corruption that plague the MCD.
In the East Delhi Municipal Corporation, much like everywhere else in Delhi, a total of Rs 365.8 crore was sanctioned to maintain roads and street lights in East Delhi. However, a lot of the street lights, some even on the main roads, don’t work. There are large potholes everywhere on the roads.
The Centre sanctioned Rs 469.78 crore for projects under the JNNURM to be completed by 2012 and saw only seven multi-level parking projects begin, let alone near completion, across the whole city of Delhi. This points towards the complete lack of execution skills in the current government.

नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में लगा सके जो “धब्बा” “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक बना कर रखा है इस भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी ने |हैं ?देख तो सफाई का जिम्मा एम सी डी [ MCD ]का है और ये हमसे झाड़ू लगवा रहा है ठीक है सचिनतेंदुलकर +अनिल अम्बानीआदि सितारे झाड़ू लगा रहे हैं लेकिन ये काम तो भई सरकार का है और सरकार सफाई कर्मियों से काम कराने में असफल हो रही है तभी भारी भरकम खर्च के बावजूद देश भर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ओये मोदी ने अपने नौ सफाई रत्नों की नुमाइश की है तो हमने भी दिल्ली में दस सफाई प्रेमियों की फोटो जारी करनी शुरू कर दी है अब कहाँ भाग कर जायेंगे ये अपनी जिम्मेदारी से ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सुजान जीये मोदी के वोह मोदक हैं “जो खाए वोह पछताए और जो न खाए वोह भी पछताए ” इनके चक्कर में पड़ कर आप जन्नत और रिन्द दोनों का आनंद लेने के लिए |रोजाना मोदी का नाम लेते हैं यानि बकौल अकबर इलाहाबादी “जाम जब पीता हूँ मुँह से कहता हूँ बिसमिल्लाह कौन कहता है कि रिन्दों को ख़ुदा याद नहीं”
झल्ले विचारानुसार “आप” लोगमिल कर स्वच्छ भारत अभियान को ओनली भाजपा का अभियान बनाने पे तुले हो लेकिन सूरज में लगा सके जो धब्बा “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं|

“AAP”Party Attacked BJP Via MCD And Raised 4 Problems Before L G

Aam Admi Party [AAP] Attacked BJP Via MCD And Placed Four Demands, For South Delhi ,Before L G
A delegation of residents of Mahipalpur+ Bijwasan+ Dhoolsiras+Bharthal + Bamnoli in South Delhi led by Aam Aadmi Party leader Colonel (retd) Devinder Sehrawat met the Lieutenant Governor, Shri Najeeb Jung ,today,for fulfilment of following urgent demands affecting a large population living in these areas :
AAP Says that Mahipalpur : A urbanized village located on NH 8 close to the Delhi Airport is slowly turning into a concrete slum, entire agricultural as well as the Gram Sabha land having been taken over by the DDA. Not a blade of grass grows in this area and it is totally devoid of trees.
[1] Multi Utility green area Is being used as a waste dumping ground by MCD
[2]Conversion Of gram sabha land of Village Mahipalpur for construction of hotels. Voilating Supreme Court Decision
[3] Construction Of Hospital is pending since 2003 I
[4] Ecological Disaster & Aviation Hazard