Ad

Tag: Meerut Cantonment

योगीजी!2022 से पहले मेरठ छावनी का बजट तो बढ़वा दो

FB_IMG_1611286829887#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!देखा हसाडे व्योवर्द्ध विधायक #सत्यप्रकाशअग्रवाल जी ने जवानों वाली एनर्जी का प्रदर्शन करके #मेरठछावनी में 11 स्थानों पर वसूले जाने वाले #टोलटैक्स पर बोर्ड को घुटनों पर ला दिया।ओए विधायक जी ने अपने स्वभाव और अनुभव से सदस्यों को भी एक कर लिया और आंदोलन छेड़े बगैर ही 3 स्थानों से टोलनाके हटवा दिए और हमारे विपक्षी बेफालतू में विधायक बदलने की रट लगाए हैं
#झल्ला
चतुर सेठ जी! बाहर से आने वाले व्यवसायिक वाहनों से वसूले जाने वाला टोलटैक्स छावनी की भलाई में ही खर्च होता।खैर 2022 से पहले अब अपनी प्रदेश सरकार से इस कटौती को तो पूरा करवा दो

स्थानीय चुनावी वैतरणी पार करने के लिए एक राष्ट्रीय चेहरे की पतवार की ही तलाश है: मेरठ में भाजपा हारी

[मेरठ]ऐतिहासिक छावनी बोर्ड के आठ वार्डों के लिए हुए चुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है|आठ सीटों में से केवल दो सीटों पर ही सफलता मिली |
मेरठ कैंट बोर्ड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]को करारा झटका लगा है। राष्ट्रीय पार्टी को 8 वार्डों में से केवल 2 सीटों पर ही संतोष करना पडा। इन नतीजों से भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के सदस्यता अभियान के दावों को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है | मात्र आठ सीटों के लिए हुए चुनावों में लगभग ४०,००० मतदाताओं के रुझान और ध्रुवीकरण को समझ पाने में नाकाम स्थानीय न्रेतत्व द्वारा सदस्यता अभियान के भारी भरकम दावों की सत्यता पर भी यह चुनाव सम्भवत बढ़ा प्रश्न चिन्ह है ???शायद स्थानीय भाजपा को स्थानीय चुनावी वैतरणी पार करने के लिए में अभी भी एक अदद राष्ट्रीय चेहरे की पतवार की ही तलाश है
चुनावों के नतीजे निम्न है
वार्ड एक से रिनी जैन,
वार्ड 2 से बुशरा कमाल,
वार्ड तीन से बीना वाधवा,
वार्ड चार से नीरज राठौर,
वार्ड पांच से अनिल जैन,
वार्ड 6 से मंजू गोयल,
वार्ड सात से धर्मेन्द्र सोनकर व
वार्ड आठ से विपिन सोढी विजयी रहे।
गौरतलब है कि यहाँ के विधायक[सत्यप्रकाश अग्रवाल]+सांसद [राजेंद्र अग्रवाल]भाजपा से हैं |इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई भी इसी शहर से हैं|शहर के मेयर[हरिकांत अहलूवालिया ] भी भाजपा के ही हैं |यहाँ तक कि स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अमित अग्रवालभी इसी छेत्र से हैं इसके बावजूद यहाँ मिली करारी हार से पार्टी की कार्यविधि पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|
जानकारों के अनुसार प्रत्याशियों के चयन में एक वर्ग विशेष की अनदेखी से भी यह अप्रिय स्थिति उत्प्न्नहुई है|भाजपा के अपने असंतुष्टों ने ही भाजपा के विजय रथ को रोका है| देश में 62 और यूपी के 23 कैंट बोर्ड हैं अन्य की तरह मेरठ में भी भाजपा का कैंट बोर्ड चुनाव में सफाया हो गया है।
यहाँ भाजपा ने अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार कर प्रयोग किया था लेकिन सफलता नहीं मिली।यह अपने आप में विचारणीय है कि अधिकाँश शहरों में भाजपा ने अपने मेयरों को विजय दिलाने में सफलता पाई लेकिन इन्ही शहरों के कैंट बोर्डों में करारी हार का सामना करना पढ़ा है

१५ रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल मेरठ के छावनी में,बेरोकटोक,४५ रुपयों में

पंद्रह रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल पैंतालीस रुपयों में जी हाँ यह अंधेरगर्दी एन सी आर के मेरठ और मेरठ के छावनी में है | यह कोई शक्ति वर्धक पेय + कोई जूस या फिर आयातित जल नहीं है नहीं बल्कि केवल पीने का [भारतीय]पानी ही है |
बिसलरी की पानी की एक बोतल पर कीमत १५/= प्रिंटेड हैं लेकिन स्थानीय असितारा रेस्टोरेंट्स में यहीपानी की बोतल के लिए ४५/= चार्ज किये जा रहे हैं |ये सभी रेस्टोरेंट्स असितारा हैं और इनमे कूलर के साथ मच्छर /मक्खी भी दिखाई दे जाती हैं बॉम्बे बाजार स्थित अल्फा रेस्टोरेंट में खाने के साथ ,मांगने पर, बिसलरी की चिल्ल्ड बोतल सर्व कीजाती है|
इस बोतल की कीमत १५/=प्रिंटेड है लेकिन बिल में इसकी कीमत तीन गुना चार्ज की जाती है\मेरठ छावनी के ही अबु प्लाजा स्थित सागररत्ना में इसी बिसलरी की बोतल के लिए ४०/= चार्ज किये जा रहे हैं| इसके लिए किसी की कोई जवाब देही नहीं है|छोटी मोटी दुकानों पर इसी पानी के लिए २०/= से २५/= तक देने को मजबूर किया जाता है|

एक तेंदुए ने मेरठ छावनी में सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोली

आपात कालीन स्थिति का मूल्यांकन करने और मुसीबत पर काबू पाने में सक्षमता के दावों की पोल खोलने के लिए मेरठ के सुरक्षित कहे जाने वाले पॉश “छावनी “में एक तेंदुए ने भी बीते दिन सफलता पा ली है। इस टाइगर को पकड़ने में शासन +प्रशासन के सिविल+आर्मी+व् फोरेस्ट आदि विभाग नाकाम रहे |यहाँ तक कि छावनी में ही उत्तेजित टाइगर की लोकेशन को लोकेट करने में भी असफल रहे |

Tiger In Meerut Cantt

Tiger In Meerut Cantt

चीन +बंग्ला देश+पकिस्तान +नेपाल+श्रीलंका की सीमाओं और देश के भीतर समस्यायों को हैंडल करने में हम कब सक्षम होंगे ??? यह एक यक्ष प्रश्न निरंतर भयावह होता जा रहा है |समस्या को सुलझाने के लिए घोषित+अघोषित “अलर्ट” रूपी दैवीय शक्ति का सहारा लेना मजबूरी बन गया है| लिहाजा शहर में आज [सोमवार]अलर्ट है |स्कूल बाजार बंद करने की घोषणा हो चुकी हैं |चोरी+ डकैती+लूट+मर्डर+और बलात्कार की घटनाएं तो रूटीन बनती जा रही हैं लेकिन दिल्ली में निर्भया काण्ड+मुजफ्फर नगर में दंगे अपने आप में चुनौती पूर्ण घटनाये हुई हैं और इन्हें समय रहते रोकने में सभी असफल रहे हैं |अब मेरठ में तेंदुए को पकड़ने के लिए पोलिस की पिस्टल+राइफल+ऐ के ४७ तक फेल हो गई |आर्मी की कथित रणनीती धरी रह गई| सत्ता रुड या विपक्ष का कोई नेतानहीं दिखाई दिया एक निर्दोष की जान चली गई और अनेकों घायल हो गए|हो सकता है कि अपनी छवि बचाने के लिए मुआवजा[ Compensation] वाली लकीर पीटने की कवायद शुरू हो जाए|
ऐसा नहीं कि यह पहली बार हुआ है ऐसा पहले भी हो चूका है इसी छेत्र में लगभग डेढ़ दशक पहले भी कैन्ट नागरिक एक अन्य टाइगर का आतंक झेल चुके हैं एक विशाल हाथी भी अपना रौद्र रूप दिखा चुका है |इसके बावजूद अब विशेषकर वन+पर्यावरण विभाग की अकर्मण्यता पर जांच तो बनती है |
ये तेंदुआ शहर को दिन भर खौफजदा रखने के बाद रात बारह बजे खुली आबादी में निकल भागा।सुबह शहर के सदर बाजार और कैंट अस्पताल के बाद दिन भर चला अभियान उस समय प्रशासनिक तमाशा साबित हुआ जब आधी रात को दीवार तोड़कर निकले तेंदुए ने एक बार फिर पूरे शहर को खौफ के साए में ले लिया।फायरिंग और पटाखों के बावजूद भी तेंदुए का बाल बांका नहीं हुआ। इस अफरातफरी में छह -सात लोग घायल हुए हैं। इस लापरवाही के बाद प्रशासन हमेशा की तरह अगले दिन स्कूल-कालेज और बाजार बंद करने की औपचारिक घोषणा भर करता रहा।

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान

Traffic Jam In Meerut

Traffic Jam In Meerut

छावनी के माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम से जन जीवन परेशान मेरठ में सर्वश्रेष्ठ सडकों में से एक माल रोड पर ट्रैफिक जाम रोजाना की बात हो चली हैं ।सिविलऔर आर्मी एडमिनिस्ट्रेशन में टकराव के चलते मात्र अपने अहम की तुष्टि के लिए ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है और अधिकारीयों के आवागमन के समय से पहले और बाद में ट्रैफिक पोलिस कही नजर नहीं आती सडकों पर अराजकता का अधिपत्य स्थापित हो जाता है। दुर्भाग्य से सैन्य छेत्र की सुरक्षा के लिए आज विशेष सुरक्षा की घोषणा की गई थी और आम जन को इस एरिया में आने से मना किया गया था लेकिन मॉल रोड पर ट्रक +बस+टेम्पो+रिक्शा+गाड़ियाँ बेतरतीब+निरंकुश होकर हरतरफ जाम लगा रही थी

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कैंट छेत्र के लाल कुर्ती में इंटर लाकिंग सड़क का लोकार्पण किया

[मेरठ] मेरठ +हापुड़ लोक सभा छेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कैंट छेत्र के लाल कुर्ती [मैदा मोहल्ला]में इंटर लाकिंग सड़क का लोकार्पण किया| इस अवसर पर भाजपा सांसद ने कैंट विधान सभा छेत्र को भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए छेत्र के समुचित विकास के लिए सभी संभव प्रयास किये जाने का आह्वाहन किया |गौरतलब है कि छावनी विधायकी छेत्र को भाजपा की छपरौली कहा जाता है| यहाँ छावनी परिषद् द्वारा पर्याप्त विकास के कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं |संभवत इसीलिए सांसद ने यह आह्वाहन किया है| इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोबिंद सोनकर+आलोक गोयल+डा. [होमियोपैथी]सतीश शर्मा+डा. प्रफुल्ल+अमन गुप्ता+मन्नू+ एस महाजन+अनूप सेठी+स्वीटी+पवन+महेंद्र पाल+ हर्ष गोयल आदि उपस्थित थे|

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

 ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

[मेरठ] मेरठ को सदैव हरा भरा रखने का सन्देश लिए आयोजित किये गए फ्लावर शो में प्रत्येक वर्ष की भांति अनेक बगिया प्रेमियों ने भाग लिया और ऋतू राज वसंत का स्वागत किया गया |इस आयोजन में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल-पौधों के साथ अनेकों सैन्य संस्थाओं+ बंगलों + घरों के उद्यानों[लान] व किचन गार्डन के रख रखाव को सराहा गया| रिमाउंट&वेटनरी कोर [आरवीसी] को बेस्ट गार्डेन और बेस्ट कंपाउंड का सम्मान दिया गया
कंपनी बाग़ [गांधी बाग] में पश्चिमी यूपी सब एरिया +छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला (सीएमवीएल) द्वारा १० मार्च, रविवार को गाधी बाग में वसंतोत्सव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल वीके यादव की पत्नी श्रीमति पूनम यादव ने किया। दोपहर में जादूगर वी. सम्राट के हाथों की सफाई के अलावा आरवीसी सेंटर एवं कालेज की ओर से आयोजित डॉग + हॉर्स शो +विभिन्न सैन्य इकाइयों के म्यूजिक बैंड मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल वीके यादव, चार्जिग रैम डिव के जीओसी मेजर जनरल एकेएस सेंगर, ब्रिगेडियर नीरेश राठौर, ब्रि. जेएस धर्माधीरन ने इस आयोजन के लिए सीएमवीएल के कमांडेंट सीपी चूड़ामणि व उनकी टीम तथा छावनी परिषद के प्रयासों की सराहना की।पाइन डिव के जीओसी आर. रवींद्रन और उनकी पत्नी ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया |इससे पूर्व पांच मार्च को सैन्य संस्थाओं, बंगलों एवं घरों के उद्यानों व किचन गार्डन का निरिक्षण किया गया | पुरुस्कार पाने वालों में सी एम् वी एल [सेन्ट्रल मिलिट्री वेटनरी लैब]प्रथम रहे
सीएमवीएल ने सर्वाधिक 40 इनाम जीते, इसमें 27 प्रथम पुरस्कार हैं।व्हीलर्स क्लब ९ पुरुस्कार प् कर सेकण्ड रहा| मेजर जनरल वीके यादव का बंगला और ईगल ऑफिसर्स मेस को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। दोनों को सात-सात पुरस्कार मिले। सिविल पर्सस में शिखा नाथ को सर्वाधिक इनाम मिले।

देश की तीसरी सबसे बड़ी छावनी में मंदिर मार्ग पर जगह जगह लगे हैं कचरे के ढेर

मेरठ के मशहूर और एतिहासिक मार्गों में शामिल वेस्टएंड रोड स्थित मंदिर मार्ग पर लगे जगह जगह कचरे के ढेर छावनी परिषद् और सैनिक अधिकारियों की सफाई व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दर्शाने के लिए पर्याप्त हैं|
गौर तलब है कि इस मार्ग पर चिकित्सालय+ अनेकों मंदिर और शिक्षण संस्थान हैं| वैवाहिक घर और रिहायशी कालोनी हैं|यहाँ धार्मिक श्र्धालू +स्कूली बच्चे और मरीजों का आवागमन रहता है| इसके बावजूद भी यहाँ कूड़े के ढेर लगे रहते हैं