Ad

Tag: meerut excise depptt.

आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी

[मेरठ]आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी|
आबकारी विभाग ने आज अवैध रूप से ढोई जा रही साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ सी/एस[ पेटी ]शराब पकड़ी| एक टैंकर में यह खेप थी |थाना टी पी नगर के हीरा लाल गोदाम के समीप बागपत रोड से हरियाणा रोहतक के [१]राजीव पुत्र रमेश कुमार [२]दीपक पुत्र राम किशन को गिरफ्तार किया गया है| इनके पास से तस्करी की यह शराब पकड़ी गई है|इसकी कीमत ६ लाख ४६ हज़ार बताई गई है| निरीक्षक अरविन्द मौर्य ने बताया कि एक सी एस/पेटी में ४८ पौव्वे होते हैं |इसे बिक्री के लिए अरुणाचल ले जाया जा रहा था |इसका बाजार भाव छह लाख ४८ हजार रुपये हैं |गुड वर्क दर्ज करने वाली आबकारी विभाग की इस टीम में [अ]निरीक्षक अरविन्द मौर्य[आ] सेक्टर एक के निरीक्षक राजेश सिंह[ई]और सेक्टर तीन के शैलेश कुमार थे |
बरामद शराब का विवरण निम्न है:
[१]१४४ सी एस बेस्टो व्हिस्की [निप]
[२]४८ सी एस पार्टी स्पेशल
[३]२० सी एस इम्पैक्ट जिन
[४]२ सी एस गुड इवनिंग
[५]५ सी एस इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई है

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

मेरठ में आबकारी विभाग की एक टीम ने हरियाणा से स्मगल करके लाई जारी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है|इसकी कीमत ५ लाख बताई जा रही है|हमेशा की तरह अधिकारियों ने शराब और ट्रक को तो पकड़ लिया मगर अपराधी भागने में कामयाब हो गए|प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने खडोलीगाव के समीप से सुबह सबेरे एक केंटर में लाई जा रहे १०० पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी | गौरतलब है कि होली के त्यौहार में रंगों के साथ नशीले पदार्थों का सेवन भी पानी की तरह ही होता है|मेरठ पडौसी दिल्ली और हरियाणा में शराब सस्ती है|इसीलिए शराब माफिया शराब ढोने लगता है|इसीलिए शराब से ज्यादा माफिया को पकड़ा जाना जरुरी है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी बहुत खेप तो पकड़ी जाती है मगर माफिया बच निकलता है|