Ad

Tag: MEERUT NEWS

स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

 स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई

[मेरठ] स्कूली छात्राओं के साथ छात्रों ने भी महिलाओं के हित में आवाज़ उठाई| व्यस्तम छेत्र बेगम पुल + बच्चा पार्क पर स्कूली छात्र और छात्राओं ने १६ मार्च शनिवार को महिला उत्पीडन+शोषण के विरुद्ध बैनर्स उठा कर नारे लगाते हुए विरोध दर्ज़ कराया|लड़कियों की शिक्षा के महत्व का भी सराहनीय प्रचार प्रसार किया गया | बैनर्स पर लिखे कुछ स्लोगन्स इस प्रकार थे
[१] जग में अपना नाम करे
नारी का सम्मान करे
[२]पढ़ी लिखी लड़की
रौशनी घर की
[३]ममता और प्यार
पर है इसका उपकार

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

[मेरठ ] एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार को दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ हुआ |इसमें सेना के जवानो की वीरता और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मान दिया गया | 47 महिलाओं को वीर नारी पुरस्कार दिया गया। इसमें से 21 लोगों के अपनों ने भारत पाक युद्ध में शहादत दी है| छह पूर्व विकलांग और ११ आर्थिक रूप से पिछड़े सनिकों को सम्मानित किया गया|
वीर नारियों को स्टेशन कमांडर की मेजर जनरल वी के यादव की पत्‍‌नी पूनम यादव एवं आरवीसी कमांडेंट की पत्‍‌नी ने सम्मानित किया। अंत में सेना की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना हुआ|यूं बी एरिया कमांडर जी ओ सी लेफ्टी.जनरल एन एस बावा ने पूर्व सैनिको को सम्मानित किया और प्रेस को संबोधित भी किया |

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल


मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ले. जनरल अनिल चैत ने लखनऊ से सीधा संबोधन करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया| अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि मध्य कमान द्वारा अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती को वेटरंस ऑफ द इयर के रूप में मनाया जा रहा है ।

सेना में अफसरों की आठ सालों से कमी

लेफ्टिनेंट जनरल एन एस बावा ने प्रेस से बात करते हुए सेना में अधिकारीयों की कमी पर चिंता व्यक्त की|उनके अनुसार पिछले आठ सालों से अफसरों की कमी चली अ रही है और अब यह कमी १२००० है|सुपात्रों को सेना की तरफ से अनेकों आकर्षक यौज्नाएं भी बनाई जा रही हैं इनमे से एक आवास सुविधा भी है| बताते चलें केइसी विषय पर इससे पूर्व बीते दिनों सोफिया और सेंट् मैरी आदि कान्वेंट स्कूलों में सैनिक अफसरों ने कार्यक्रम भी किये थे|

सैनिक स्कूल

जनरल बावा ने उत्तर प्रदेश में सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय को भी शेयर किया उन्होंने कहा के हमारी इच्छा है के मेरठ के आस पास सैनिक स्कूल खोल जाए मगर इसके लिए जमीन राज्य सरकार द्वारा दी जानी है जहाँ जमीन दी जायेगी वहीं स्कूल खोला जाएगा|
इस अवसर पर प्रकाश और ध्वनी कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ के इतिहास को भी दिखाया गया||इससे पूर्व सूर्यकिरण रैली का स्वागत भी किया गया|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में डूबती नज़र आ रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हवाई यात्री

ओये झल्लेया मुल्क में क्या मज़ाक हो रहा है? ये तो आये दिन का रोना हो गया |सयापा ही हो गया|भई हमने तो ओनली मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ बड़ा एयर पोर्ट बनाये जाने की मांग की थी लेकिन यार हम तो हवाई पट्टी से भी गए | एयर पोर्ट तो जब मिलेगा तब मिलेगा अभी तो हवाई पट्टी से भी गए ये तो वोही गल्ल हो गई|

आधी छोड़ पूरी मांगोगे तो आधे से भी हाथ गवाओगे

अब ये बात हमारी समझ से परे है के प्रदेश सरकार विकास कराना चाहती है और केंद्र सरकार विकास करना चाहती है|सिविल एविएशन मिनिस्ट्री हवाई अड्डे के लिए जमीन लेने को तैयार है और यूं पी गवर्नमेंट जमीन देने को तैयार है ऐसे में एयर पोर्ट की लुटिया कैसे डूब रही है|पहले तो अखिलेशी युवा सरकार और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में बैठे घाघ मंत्री चौधरी अजित सिंह में खतोखिताबत होती रही फिर जुबानी जंग शुरू हो गई अब फिर से पत्राचार +कॉरेस्पोंडेंस +खातोखिताबत चालू हो गई है|| इन दो बड़ों की लड़ाई में छोटों का नाश होता दिखने लगा है|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

झल्ला

दरसल प्रदेश सरकार को बेशक एक साल ही हुआ है मगर केंद्र सरकर के चो.अजित सिंह का तो कार्यकाल ही मात्र एक साल का रह गया है|इसीलिए उन्हें यह चिंता सता रही होगी के अपनी रालोद के बचे खुचे ५ सांसदों की संख्या अगर बड़े नहीं तो कम भी ना हो | इसीलिए मेरठ का एयर पोर्ट चौधराहट बचाए रखने के लिए बेहद जरुरी है| उधर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो की आँखें पी एम् की कुर्सी पर हैं इसीलिए प्रदेश में कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद को चौधराहट नहीं करने देना है|इसके अलावा किसानो को भी अपनी जमीन का भाव और उसके असली खरीदारों की हेसियत का पता चल गया है|अब सर्किल रेट पर नहीं बाज़ार भाव पर जमीन देने की बात करने लग गए हैं इतने पैसे देने के लिए मंत्रालय को अपने बड़ों की आज्ञा लेनी जरुरी है|
इसके अलावा एयर पोर्ट के लिए 433 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण करने में किसानों के विरोध का सामना कौन करेगा|

कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

 कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

कनोहर लाल पी जी कालेज की छात्राओं ने सीखी संवैधानिक बारीकियां

कनोहर लाल पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स कालेज में आज राजनीती विज्ञान विभागीय परिषद् द्वारा संवैधानिक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया|भारतीय संविधान के विषय पर ६ राउंड में प्रश्न रखे गए|[१] संवैधानिक शब्दावली[२]नियुक्तियां[३]अनुच्छेद[४]द्रश्य[५]त्वरित प्रश्न| इसके लिए १८ छात्राओं की ६ टीमे गठित की गई|[अ] गोरवले[आ]तिलक[इ]जय प्रकाश नारायण[ई]कौटिल्य[उ]गाँधी[ऊ]नेहरू ]कार्यक्रम का संचालन डा.विनीता गुप्ता ने किया|डा.मंजू चौहान+अंजू यादव+पूनम चौधरी+अक्षु चौधरी+किरण प्रदीप ने सहयोग दिया
प्राचार्या श्रीमती माया गहलौत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की|

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

 पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

[मेरठ]श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में दिनांक 10 मार्च 2013 को
 पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

रविवासरीय सत्संग,के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया|
पूज्यश्री ने कहा कि संत महापुरुष वही नाम देते हैं जो ग्रंथों में लिखा हुआ है । परन्तु संत महापुरुष ध्यान रुपी अनुसन्धान करके, अपने मन को तप की भट्ठी में तपाते हैं और परमेश्वर दरबार से आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करते है । उन्होंने परमेश्वर कि असीम शक्तियों और उनके प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा कि परमेश्वर सर्वशक्तिमान, सामर्थ्यवान है उससे जुड़कर संतों में ऐसी समर्थता, संकल्पशक्ति आ जाती है कि उनके प्राणों में प्रभु का पावन नाम ऐसे बस जाता है जैसे कोई ब्राह्मण देव मंदिर में मूर्ति की स्थापना करता है।
इसीलिए हमें संतों महापुरुषों द्वारा जो नाम मिलता है उसमे संत का संकल्प, आत्मिक बल , संकल्प शक्ति होती है जिससे हमारी आत्मसत्ता जाग्रत होती है।
नाम लेने वाले भी मिल जाते हैं , नाम देने वाले भी मिल जाते हैं परन्तु नाम, शबद वही क्रियात्मक, फलिभूत होता है जो सच्चे सन्त महापुरुषो से मिलता है क्योंकि सजीव बीज में ही जीवन होता है, खोखला बीज फलीभूत नहीं होता ।
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ,प्रस्तुति राकेश खुराना ,
श्री रामशरणम आश्रम ,
गुरुकुल डोरली

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

 ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

[मेरठ] मेरठ को सदैव हरा भरा रखने का सन्देश लिए आयोजित किये गए फ्लावर शो में प्रत्येक वर्ष की भांति अनेक बगिया प्रेमियों ने भाग लिया और ऋतू राज वसंत का स्वागत किया गया |इस आयोजन में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल-पौधों के साथ अनेकों सैन्य संस्थाओं+ बंगलों + घरों के उद्यानों[लान] व किचन गार्डन के रख रखाव को सराहा गया| रिमाउंट&वेटनरी कोर [आरवीसी] को बेस्ट गार्डेन और बेस्ट कंपाउंड का सम्मान दिया गया
कंपनी बाग़ [गांधी बाग] में पश्चिमी यूपी सब एरिया +छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला (सीएमवीएल) द्वारा १० मार्च, रविवार को गाधी बाग में वसंतोत्सव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल वीके यादव की पत्नी श्रीमति पूनम यादव ने किया। दोपहर में जादूगर वी. सम्राट के हाथों की सफाई के अलावा आरवीसी सेंटर एवं कालेज की ओर से आयोजित डॉग + हॉर्स शो +विभिन्न सैन्य इकाइयों के म्यूजिक बैंड मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल वीके यादव, चार्जिग रैम डिव के जीओसी मेजर जनरल एकेएस सेंगर, ब्रिगेडियर नीरेश राठौर, ब्रि. जेएस धर्माधीरन ने इस आयोजन के लिए सीएमवीएल के कमांडेंट सीपी चूड़ामणि व उनकी टीम तथा छावनी परिषद के प्रयासों की सराहना की।पाइन डिव के जीओसी आर. रवींद्रन और उनकी पत्नी ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया |इससे पूर्व पांच मार्च को सैन्य संस्थाओं, बंगलों एवं घरों के उद्यानों व किचन गार्डन का निरिक्षण किया गया | पुरुस्कार पाने वालों में सी एम् वी एल [सेन्ट्रल मिलिट्री वेटनरी लैब]प्रथम रहे
सीएमवीएल ने सर्वाधिक 40 इनाम जीते, इसमें 27 प्रथम पुरस्कार हैं।व्हीलर्स क्लब ९ पुरुस्कार प् कर सेकण्ड रहा| मेजर जनरल वीके यादव का बंगला और ईगल ऑफिसर्स मेस को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। दोनों को सात-सात पुरस्कार मिले। सिविल पर्सस में शिखा नाथ को सर्वाधिक इनाम मिले।

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

समाज वादी सरकार द्वारा प्रतिदिन अपमानित हो रहे बहुजन समाजवादी की मेरठ इकाई ने आज प्रदेश सरकार पर जम कर भड़ास निकली | बसपा के सांसद व वेस्ट यूपी प्रभारी मुनकाद अली कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था पर खुल कर भड़केऔर यूं पी में राष्ट्रपति शासन की मांग की|
पी एल शर्मा स्मारक में आयोजित एक कैम्प में उन्होंने कहा कि कुंडा में सीओ व शाहजहांपुर में डाक्टर शमीम अहमद की हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री उप्र की कानून-व्यवस्था को लेकर चुप हैं। जरूरी है कि उप्र में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
९ मार्च , शनिवार को बसपा शहर विस क्षेत्र के कैंडर कैंप को संबोधित करते हुए मुनकाद अली ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बने एक साल बीत चुका है पर उप्र में कानून-व्यवस्था तो ध्वस्त ही चुकी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी बुरा हाल है|
मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी हाजी शाहिद अखलाक ने बसपा सुप्रीमो माया वती की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहन मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए राजा भैया को जेल में बंद रखा था लेकिन सपा सरकार में राजा भैया को ही कैबिनेट मंत्री बनाकर जनता पर जुल्म और ज्यादती करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है। पूर्व विधायक विनोद हरित ने मुस्लिम उत्पीडन की आवाज उठाते हुए कहा कि सपा ने जिन मुसलमानों के वोट हासिल कर सत्ता पाई आज सबसे अधिक शोषण उन्हीं का हो रहा है। एमएलसी लोकेश प्रजापति ने कहा कि दलित एवं मुस्लिम गठजोड़ लोकसभा चुनाव में मायावती को प्रधानमंत्री बनाएगा। मेरठ दक्षिण विस से प्रत्याशी रहे हाजी राशिद अखलाक, दयाराम प्रजापति ने भी संबोधित किया। संचालन शाहजहां सैफी ने किया।

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

 रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

[मेरठ]विकलांगों ने आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया|
गौरतलब है कि भारतीय रेल वे द्वारा रेलवे स्टेशनों से पी सी ओ की समाप्ति से विकलांगों का रोज़गार छिन्न गया है |इन्हें रोज़गार दिलाने के लिए सांसद ने संसद में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था जिसके फलस्वरूप रेल मंत्री पवन बंसल ने बेरोजगार हुए विकलांगों को वैकल्पिक रोज़गार मुहैय्या करवाने के लिए आश्वासन दिया है| इसके लिए धन्यवाद देने आये विकलांगों ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया|इस अवसर पर विकलांगों ने अन्य दूसरी समस्यायों से भी श्री अग्रवाल को अवगत कराया | ट्राई साइकिल की जरुरत भी बताई गई|इस पर सांसद ने विकलांगों की समस्यायों के निवारण के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया| उन्होंने विकलांगों को ट्राई साइकिल दिलवाने के लिए भरोसा दिया|

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए

[मेरठ]अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज छात्राओं ने तुलिका चला कर पोस्टर बनाए और महिलाओं पर हो रहे उत्पीडन के विरुद्ध अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया|
आर जी पी जी कालेज में संजीवनी महिला संस्था द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस के लिए महिला हिंसा और समाधान नामक विषय दिया गया| इसमें एक सौ से अधिक प्रतिभाओं ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता को रंग दिए| मुख्य अतिथि के रूप में
जिलाधिकारी की पत्नि श्रीमति ऋतू रिनवा और कालेज प्रधानाचार्या सीमा जैन उपस्थित रहीं|

श्रीमति ऋतू ने महिला उत्पीडन के खात्मे के लिए इस प्रकार के आयोजनों में लड़कियों के अलावा लड़कों को भी शामिल किये जाने को उपयोगी बताया |

स्वाति गुप्ता+सुनंदा+सुनीता+लवीना+अर्चना +अंजू गर्ग+अमृता अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया|निर्णायक मंडल में डाक्टर आर अग्रवाल+ मीनाक्षी जैन+एमी जैन रहीं|निशि जैन +छवि जैन +सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया

सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

 सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

सर्राफ के अपह्त बालक को ९ घंटे में बरामद करा कर पोलिस ने गुड वर्क दर्ज किया

[मेरठ ]: पवन जैन सर्राफ के पोते का ७ मार्च ,गुरुवार को दोपहर स्कूल से उनके अपने पुराने ड्राईवर द्वारा अपहरण कर लिया गया।पोलिस के दबाब और परिजन की तत्परता से नौ घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे की रिहाई के लिए २० लाख की फिरौती मांगी गई थी। यदपि पुलिस और परिजनों का दावा है कि कोई फिरौती नहीं दी गई, लेकिन चर्चा इसके उलट की जा रही है | इसके पीछे मुख्य अपहरण कर्ता की अभी तक पोलिस से दूरी है |इससे पूर्व इसी परिवार के अन्य सदस्य का भी अपहरण किया जा चूका है| पुलिस ने इस अपहरण में शामिल सर्राफ के पूर्व चालक अशोक के जीजा, अविवाहित बहन और एक भाई को गिरफ्तार किया है| मुख्य अपहरण कर्ता अशोक और उसका मौसेरा भाई फरार बताये गए हैं| देर रात पुलिस लाइन में मीडिया को पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने बताया कि सदर थाना छेत्र निवासी पवन कुमार जैन [ श्यामा] की सर्राफ की मशहूर दुकान है। वह अपने दो बेटों अजय व राहुल के साथ वेस्ट एंड रोड स्थित अनमोल कोठी में रहते हैं।
दोपहर साढ़े बारह बजे श्यामा के पांच वर्षीय पौत्र देवांश पुत्र राहुल जैन को बेगम बाग़ [चकबंदी रोड] स्थित द लिटिल एपेक्स किड्स स्कूल से उनके पुराने चालक अशोक उर्फ मोनू पुत्र घन सिंह निवासी फाजलपुर ले गया |इसकी जानकारी पर कप्तान ने एसपी सिटी ओपी सिंह के नेतृत्व में छह टीमें गठित कर सीओ कैंट पूनम को दबिश के लिए फाजलपुर में अशोक के घर भेजा|पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बहन ने पूरी कहानी बयां कर दी। एसएसपी ने एसपी सिटी ओपी सिंह के साथ टीम बनाकर एसओ टीपी नगर रविंद्र यादव, एसओ लिसाड़ी गेट रणवीर सिंह यादव को गाजियाबाद भेज दिया।
मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शास्त्रीनगर गाजियाबाद से देवांश को उस समय बरामद कर लिया, जब अशोक का मौसेरा भाई जंजीर देवांश को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन ले जाने की तैयारी कर रहा।
कप्तान के अनुसार देवांश को अहमदाबाद मेल से अहमदाबाद ले जाना था, वहां अशोक की रिश्तेदारी है। इसके लिये उन्होंने पहले ही टिकट खरीद लिया था। एसएसपी ने बताया कि संतोष, जंजीर व दीपिका को गिरफ्तार कर लिया गया है,उन्होंने बताया कि अशोक का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके चलते ही अशोक ने अपहरण की योजना बनाई।