Ad

Tag: MEERUT NEWS

सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के लिए बेहद लाभकारी:जिलाधिकारी

[मवाना,मेरठ]सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के लिए बेहद लाभकारी:जिलाधिकारी
सुकन्या समृद्धि खाता योजना को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं मवाना में खाते खुलवाने का आह्वाहन किया| तहसील दिवस पर मेरठ से सटे मवाना में सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रचार प्रसार के लिए एक विशेष कैम्प लगाया गया इसमें डाक जीवन बीमा +ग्रामीण डाक जीवन संबंधी योजनाओं के भी लाभ बताये गए |जिलाधिकारी पंकज यादव+नवनीत चहल+प्रतीक झाजरिया+आदि अधिकारियों ने योजना को सुकन्याओं के लिए बेहद लाभकारी बताया |

मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के शिलान्यास +लोकापर्ण का अर्ध शतक बनाया

[मेरठ] मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के शिलान्यास +लोकापर्ण का अर्ध शतक बनाया |
मेरठ जिले के लापुर गांव में मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां करीब 60 कार्यों एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकापर्ण किया।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन सभी कार्यों पर करीब 106 करोड़ रुपए खर्च आएंगे ।
इनमें मुख्य रुप से मेरठ कलक्ट्रेट के चारों ओर लेन बनाने, साइकिल ट्रैक , 33 केवीए के चार बिजली सब स्टेशन के अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण के आवासीय प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं

Lawyers Staged “Rail Roko” For High Court Bench in Western UP

[Meerut,UP]Lawyers Staged “Rail Roko” For High Court Bench in Western UP,
City lawyers today staged a ‘rail roko’ at the railway station here, demanding setting up of a separate High Court bench in western Uttar Pradesh.
Members of the Central Action Committee (CAC) today stalled the Valsad-Haridwar train at the city railway station and raised slogans demanding a separate bench of the High Court.
The lawyers took off the agitation after one-and-half- hour as senior administrative and police officials arrived the spot and pacified them.
This is a decades old demand And Various Agitations Have been staged since Independence.
Even though, the Central and state governments give assurances of a separate HC bench in western UP, nothing has been done so far in this regard,
Leader Of CAC, Adv.Anil Jangala alleged, adding that they would continue with their agitation till their demand is fulfilled.

अवैध दुकानों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए आज सेंट्रल मार्किट व नई सडक के बाजार पूरी तरह बंद रहे

[मेरठ] अवैध दुकानों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए आज सेंट्रल मार्किट व नई सडक के बाजार पूरी तरह बंद रहे
हाईकोर्ट के आदेश पर शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्किट से अवैध 20 दुकानों को 31 दिसंबर से पूर्व गिराये जाने के मामले में क्षेत्रिय बाजार पूरी तरह से बंद रहे स्थानीय दुकानदारों ने अपने परिवार के सदस्यों और व्य्व्पारी नेताओं के साथ कांप्लैक्स के बाहर धरना दिया \
आवास विकास +प्रशासन के खिलाफ खुलकर नारे बाजी की गई ।गौरतलब है कि इनमे से दो दुकानों को कोर्ट से स्टे मिल चूका है शेष दुकानों पर हथोड़ा चलाया जाना है|

Central Government officers of Kolkata Also Took Brooms For Swachh Bharat Mission

Nagar Kirtan Meerut

Nagar Kirtan Meerut

[Kolkata]Responding To The Call Of PM Central Government officers of Kolkata Also Took Brooms And Contributed For Swachhta Abhiyaan,Today [on November 02, 2014].
Prime Minister even could not have imagined that the Swachhta Abhiyaan would become such a mass movement. .
Prime Minister him self has admitted in his Man Ki Baat that no one could have imagined that the Swachhta Abhiyaan would become such a mass movement But good results are already visible.
P M has said that there are two aspects of this matter. The first is how the existing dirt can be removed. But the second, equally important aspect is how people are now enthused to say that henceforth, they will not do anything that spreads dirt.
The Prime Minister said children too are now aware about cleanliness.
Here is another picture Of religious Nagar Kirtan[Meerut] In Which Ladies Are Cleaning The road For The Chariot Of Guru Granth Saheb
It Shows that religion also teaches cleanliness
Photo Caption
Central Government officers at Kolkata participating in Swachh Bharat Abhiyan in Kolkata on November 02, 2014.

रालोदाई जमावड़ा किसानों की समस्यायों से जुड़ने के बजाय अपनी कोठी+सांसदी+रोटी की समस्याएं ही रोता रहा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

रालोदाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हुन ते मजा ही आ गया ओये हसाडे सोणे सुप्रीमो अजित सिंह चौधर की चौधराहट फिर से चहक उठी है|ओये किसान स्वाभिमान रैली में देश के वड्डे वड्डे नेताओं के साथ भर भर के किसान +मजदूर+मुसलमान इकट्ठे हो गए और वड्डे चौधरी चरण सिंह की स्मृति में १२ तुगलक रोड में स्मारक बनवाने को अपने अपने लट्ठ में अपने खर्चे से तेल पिलाने को तैयार हो गए हैं|ओये मानता है न कि हसाडे नलके का पानी अभी उतरा नहीं है अब तो हसाड़ी सियासी खेती फिर से फलेगी और फूलेगी

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी आप जी के रालोदाई जमावड़ा, किसानों की समस्यायों से जुड़ने के बजाय, अपनी कोठी+सांसदी+रोटी की समस्याएं ही रोता रहा
आप लोगों ने सियासी चौधराहट की लड़ाई को किसान स्वाभिमान रैली के कांधों पर रखने का स्वांग रचा है जबकि किसान पहले ही कंधे उचका कर आप लोगों को झटक चूका है |इस विशाल रैली में भी कोने कोने से आये नेताओं ने किसानों की समस्यायों से खुद को जोड़ने के बजाय किसानों को अपनी कोठी+सांसदी+रोटी की समस्यायों से ही जोड़ते दिखाई दिए |झल्लेविचारनुसार अगर आप लोगों ने सत्ता सुख की घड़ी में किसानों के हितों के साथ जुड़ाव रखा होता तो आज यह सियासी सूखे के दुःख की घड़ी नहीं देखनी पढ़ती|

राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र में सुधारे जा रहे अपराधियों को काबू करने के लिए आंसूं गैस के गोले

[मेरठ]राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र [बच्चा जेल]में सुधारे जा रहे कथित किशोर अपराधियों की हिंसक अराजकता को काबू करने में नाकाम रही स्थानीय पोलिस द्वारा आर ऐ ऍफ़ से आंसूं गैस के गोले दगवाए गए |इसके पीछे सुधार गृह में बिजली +पानी+खाना आदि सुविधाओं का अभाव+अव्यवस्था आदि कारण बताये जा रहे हैं लेकिन यह अराजकता देखते हुए की अभी भी कहा जाएगा कि बच्चों से गलती हो जाती हैं और नाबालिग अपराधियों को कठोर दण्ड नहीं मिलने चाहिए |
राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र में सुधार के लिए लाये गए कथित बाल अपराधियों की अराजकता को काबू करने के लिए शुक्रवार को पोलिस +आर ऐ ऍफ़ को आंसूं गैस के गोले तक छोड़ने पड़े |
सूरज कुण्ड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के अपराधी [कथित] किशोरों ने शुक्रवार को कई घंटों तक बवाल काटा।
यहां दो घंटे से अधिक समय तक अराजकता का राज रहा और सुधारे जा रहे किशोंरों ने पुलिस+प्रासीक्यूटर+प्रशासन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
यहाँ तक असहाय दिख रहे एसओ नौचंदी समेत स्टाफ भी बंधक बना लिया गया।
रिकार्ड फाड़े और कंप्यूटर तोड़े गए। पुलिस ने आरएएफ को बुलाकर आंसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर इन उपद्रवियों किशोरों पर काबू पाया जा सका।
सूरजकुंड के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में दोपहर दो बजे के आसपास प्रथम तल पर अदालत लगी हुई थी। जहां पेशी के दौरान ही किशोरों ने हंगामा शुरू कर दिया और कहने लगे कि बिजली नहीं आने से गर्मी में नींद नहीं आती। खाना भी खराब दिया जाता है। हंगामे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन शिवराज सिंह और एसओ नौचंदी विनोद कुमार सुधार गृह पहुंच गए। इसके बाद किशोर उग्र हो गए। दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर पुलिस पर हमला कर दिया।। एसओ नौचंदी विनोद कुमार को बाथरूम में बंद करने का भी सूचना है | कोर्ट की सदस्य शोभा सक्सेना+कोर्ट मोहर्रिर वाजिद+पेशकार आशा + रति सागर को भी बंधक बना लिए गए
किशोरों ने तीसरी मंजिल से बाहर खड़ी पुलिस पर पथराव करते हुए कांच फेंका। किशोरों ने बैरकों के गेट पर गैस सिलेंडर तक लगा रखे थे फोर्स के आगे बढ़ने पर गैस सिलेंडर में आग लगाने की धमकी भी दी गई।
गौरतलब है कि राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह लगातार विवादों में रहा है। जांच के आदेश काई बार दिए जा चुके हैं मगर कुछ दिनों बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस सुधार गृह की क्षमता से दोगुने किशोर बंदी रखे गए है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 17 के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया गया है। लेकिन इसके लिए अभी तक आवश्यक नियमावली तक नहीं बनाई जा सकी है |शायद इसी इच्छा शक्ति के आभाव में इस गृह को जिला कारागार के पास शिफ्ट करने के लिए निर्णय नहीं लिए जा सके हैं |यहां तक कि गंभीर अपराधियों को भी यहाँ रख कर उनके सुधार के नाम पर इस प्रकार से दुर्दांत अपराधी बनाया जा रहा है |

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 7 महानगर/जिलाध्यक्षों को बदल कर चेहरा सुधारने की शुरुआत की

अखिलेश यादव ने एक साथ समाजवादी पार्टी के सात महानगर/जिलाध्यक्षों को बदल कर पार्टी का चेहरा सुधारने की शुरुआत की |
मेरठ+ गाजियाबाद +इटावा+ इलाहाबाद +कौशाम्बी+पीलीभीत के महानगर/जिला अध्यक्षों को बदला गया है |
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ये ७ जिला/महानगर अध्यक्ष घोषित किये गये है।
समाज वादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार निम्न जिला व महानगर अध्यक्ष नामित किये गए हैं
[१] इटावा के श्री अशोक यादव,
[२]इलाहाबाद जिला के श्री कृष्ण मूर्ति सिंह,
[३]इलाहाबाद महानगर के श्री पप्पू लाल निषाद,
[४] कौशाम्बी के श्री अशोक यादव,
[५]पीलीभीत के श्री आनन्द सिंह यादव,
[६]मेरठ जिला के श्री जयवीर सिंह तथा
[७]गाजियाबाद के जिला महासचिव श्री जे0पी0 कश्यप

१५ रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल मेरठ के छावनी में,बेरोकटोक,४५ रुपयों में

पंद्रह रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल पैंतालीस रुपयों में जी हाँ यह अंधेरगर्दी एन सी आर के मेरठ और मेरठ के छावनी में है | यह कोई शक्ति वर्धक पेय + कोई जूस या फिर आयातित जल नहीं है नहीं बल्कि केवल पीने का [भारतीय]पानी ही है |
बिसलरी की पानी की एक बोतल पर कीमत १५/= प्रिंटेड हैं लेकिन स्थानीय असितारा रेस्टोरेंट्स में यहीपानी की बोतल के लिए ४५/= चार्ज किये जा रहे हैं |ये सभी रेस्टोरेंट्स असितारा हैं और इनमे कूलर के साथ मच्छर /मक्खी भी दिखाई दे जाती हैं बॉम्बे बाजार स्थित अल्फा रेस्टोरेंट में खाने के साथ ,मांगने पर, बिसलरी की चिल्ल्ड बोतल सर्व कीजाती है|
इस बोतल की कीमत १५/=प्रिंटेड है लेकिन बिल में इसकी कीमत तीन गुना चार्ज की जाती है\मेरठ छावनी के ही अबु प्लाजा स्थित सागररत्ना में इसी बिसलरी की बोतल के लिए ४०/= चार्ज किये जा रहे हैं| इसके लिए किसी की कोई जवाब देही नहीं है|छोटी मोटी दुकानों पर इसी पानी के लिए २०/= से २५/= तक देने को मजबूर किया जाता है|

पोलिंग ऑफिसर पत्नी के साथ उनके पति भी शिशुओं की देख भाल के लिए उपस्थित रहे

Election duty Meerut

Election duty Meerut

[मेरठ)विक्टोरिया पार्क ]लोक तंत्र का पुनीत उत्सव प्रारम्भ हो गया है| १० अप्रैल को देश का जागरूक मतदाता मेरठ में भी मशीन का बटन दबा कर यह राष्ट्रीय उत्सव मनायेगा | इस भव्य आयोजन के लिए सरकारी कुनबे जुड़ गए हैं| कहीं से पोलिंग ऑफिसर और कहीं से प्रसाइडिंग ऑफिसर इकठ्ठा करके पोलिंग पार्टियां बन गई है|९ अप्रैल की रात तक खटारा वाहनों से इन पोलिंग पार्टियों को उनके लिए निर्धारित पोलिंग बूथ तक पहुँचाने की कवायद जारी रही |
तपती धूप+ धूल+पेय जल की मारामारी+वाहनों के खटारापन +बूथों पर बिजली की आँख मिचौली +मच्छरों की मारामारी +भोजन की आशंका में डूबे लोक तंत्र के प्रहरी अपनी ड्यूटियों के लिए बेशक मुस्तैद हैं लेकिन अनेकों इस व्यस्व्था से आतंकित प्रहरी,अपनी ड्यूटियां कटवाने के चक्कर में लोक तंत्र के चारों स्तम्भों के चक्कर लगा लगा कर थके नजर आ रहे हैं|
इसे व्यवस्था की मजबूरी कहा जाये या फिर क्रूरता कि बुजुर्ग+बीमार+ शिशुओं को गोद में लिए, यहाँ तक की गर्भवती महिलायें भी इस व्यवस्था से जूझती नजर आई| मैनेजर्स की कमी से कुछ असंतोष की स्वर लहरियां तो गूंजी लेकिन इस सब के बावजूद यहाँ एक के साथ एक फ्री वाला नजारा भी दिखाई दिया पत्नी के साथ उनके पति शिशुओं की देख भाल के लिए उपस्थित थे| election duty meerut1