Ad

Tag: Meerut Police

शस्त्र लाइसेंस के लिए सात वर्षों की लड़ाई

(मेरठ)#रोहितमलिक  ने 7 साल की लड़ाई के पश्चात अब #हाईकोर्ट से #शस्त्रलाइसेंस  के लिए मुकद्दमा जीत लिया, अपराधी प्रवृत्ति,दौलतमंद या नेता या सभी के गठबंधन को तो लाइसेंस के लिए सभी नियमों की औपचारिकता ही है कि जाती हैं लेकिन एक सामान्य नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए अदालतो के चक्कर लगाने को मज बूर किया जाता है

मालूम हो कि पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के उपरांत भी कलेक्ट्रेट में फाइल दबा दी गई, अब इलाहाबाद उच्च अदालत द्वारा

 लताड़ भी लगाते हुए तीन माह में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं,श्री मलिक एक सामान्य व्यापारी है और निजी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग करते आ रहे हैं

फेसबुकिये साइबर क्राइम से बचने के लिए अपना पासवर्ड बदलें

फेसबुक प्रेमियों के लिए चेतावनी
फेसबुकिये साइबर क्राइम से बचने के लिए अपना पासवर्ड बदलें
मेरठ के #साइबरक्राइमसेल ने फेसबुक प्रेमियों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपना #पासवर्ड स्ट्रांग रखने की सलाह दी है अक्सर देखने मे आता है के फेसबुक पर आई डी अपलोड करते समय अपने मोबाइल नम्बर को ही पासवर्ड बना लिया जाता है । साइबर क्रिमिनल्स जिसे हैक कर उनके जानने वालों से पैसा मंगा लेते हैं यह अपराध ज्यादातर उन फेसबुक प्रेमियों से हो रहा है जो अपने मोबाइल को ही आई डी बना रहे हैं ।
साइबर क्राइम सेल के अधिकारी एएसआई सुनील द्वारा हैकर्स से बचने के लिए अपना पासवर्ड रिसेट करने की सलाह दी गई है
मालूम हो के साइबर क्राइम में एक विशेष गैंग सक्रिय है जो ब्लू डार्ट जैसी कम्पनियों के प्रतिनिधि बन कर जनता को लूटने में सक्रिय है

Death Toll in Meerut Violence Rises to 5 :CAA

(Meerut,UP) Death toll in Meerut violence rises to five
The death toll in the violence that occurred during protests against the Citizenship Amendment Act in Uttar Pradesh’s Meerut two days ago rose to five
The deceased have been identified as Mohsin, Aasif, Zahir, Aalim, all residents of Meerut, and Asif from Delhi
During the protests on Friday, protesters had torched vehicles and pelted stones at police, who used lathi charge and lobbed tear gas shells to disperse mobs.
Thirty-five policemen were also injured in Friday’s violence.
Police have arrested 102 people in connection with the violence and efforts are on to nab the other suspects.
Internet services have been shut down for now and social media is being continuously monitored for inflammatory posts.

Cricketer PK Thrashed a Child &Couple in RoadRage

(Meerut,UP)Cricketer PK Thrashed a Child &Couple in Avoidable RoadRage
A factory owner has alleged assault by former Indian cricketer Praveen Kumar
The incident allegedly took place in Multan Nagar around 3 pm on Saturday when factory owner Deepak Sharma was bringing down his six-year-old son from a school bus
Transport Nagar police station incharge Dinesh Chandra has not registered case against the cricketer as investigation into the complaint was on.
Deepak, who runs a sculpture factory, told police that the former cricketer was in his car when he was bringing down his son from the bus due to which the road was blocked, resulting in an argument between them.
Deepak alleged that Kumar assaulted him and pushed his son.
He alleged that the ex-cricketer also entered into a scuffle with his father Jitendra Sharma.
The factory owner and his son allegedly suffered injuries in the incident.

राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र में सुधारे जा रहे अपराधियों को काबू करने के लिए आंसूं गैस के गोले

[मेरठ]राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र [बच्चा जेल]में सुधारे जा रहे कथित किशोर अपराधियों की हिंसक अराजकता को काबू करने में नाकाम रही स्थानीय पोलिस द्वारा आर ऐ ऍफ़ से आंसूं गैस के गोले दगवाए गए |इसके पीछे सुधार गृह में बिजली +पानी+खाना आदि सुविधाओं का अभाव+अव्यवस्था आदि कारण बताये जा रहे हैं लेकिन यह अराजकता देखते हुए की अभी भी कहा जाएगा कि बच्चों से गलती हो जाती हैं और नाबालिग अपराधियों को कठोर दण्ड नहीं मिलने चाहिए |
राजकीय बाल सम्प्रेषण केंद्र में सुधार के लिए लाये गए कथित बाल अपराधियों की अराजकता को काबू करने के लिए शुक्रवार को पोलिस +आर ऐ ऍफ़ को आंसूं गैस के गोले तक छोड़ने पड़े |
सूरज कुण्ड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के अपराधी [कथित] किशोरों ने शुक्रवार को कई घंटों तक बवाल काटा।
यहां दो घंटे से अधिक समय तक अराजकता का राज रहा और सुधारे जा रहे किशोंरों ने पुलिस+प्रासीक्यूटर+प्रशासन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
यहाँ तक असहाय दिख रहे एसओ नौचंदी समेत स्टाफ भी बंधक बना लिया गया।
रिकार्ड फाड़े और कंप्यूटर तोड़े गए। पुलिस ने आरएएफ को बुलाकर आंसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर इन उपद्रवियों किशोरों पर काबू पाया जा सका।
सूरजकुंड के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में दोपहर दो बजे के आसपास प्रथम तल पर अदालत लगी हुई थी। जहां पेशी के दौरान ही किशोरों ने हंगामा शुरू कर दिया और कहने लगे कि बिजली नहीं आने से गर्मी में नींद नहीं आती। खाना भी खराब दिया जाता है। हंगामे की सूचना पर सीओ सिविल लाइन शिवराज सिंह और एसओ नौचंदी विनोद कुमार सुधार गृह पहुंच गए। इसके बाद किशोर उग्र हो गए। दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर पुलिस पर हमला कर दिया।। एसओ नौचंदी विनोद कुमार को बाथरूम में बंद करने का भी सूचना है | कोर्ट की सदस्य शोभा सक्सेना+कोर्ट मोहर्रिर वाजिद+पेशकार आशा + रति सागर को भी बंधक बना लिए गए
किशोरों ने तीसरी मंजिल से बाहर खड़ी पुलिस पर पथराव करते हुए कांच फेंका। किशोरों ने बैरकों के गेट पर गैस सिलेंडर तक लगा रखे थे फोर्स के आगे बढ़ने पर गैस सिलेंडर में आग लगाने की धमकी भी दी गई।
गौरतलब है कि राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह लगातार विवादों में रहा है। जांच के आदेश काई बार दिए जा चुके हैं मगर कुछ दिनों बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस सुधार गृह की क्षमता से दोगुने किशोर बंदी रखे गए है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 17 के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया गया है। लेकिन इसके लिए अभी तक आवश्यक नियमावली तक नहीं बनाई जा सकी है |शायद इसी इच्छा शक्ति के आभाव में इस गृह को जिला कारागार के पास शिफ्ट करने के लिए निर्णय नहीं लिए जा सके हैं |यहां तक कि गंभीर अपराधियों को भी यहाँ रख कर उनके सुधार के नाम पर इस प्रकार से दुर्दांत अपराधी बनाया जा रहा है |

चार अंतरराज्यीय बदमाशों से चोरी की २४ बाइक्स बरामद:पोलिस की पकड़ से खरीद दार अभी भी दूर

[मेरठ]मेरठ पोलिस चार अंतरराज्यीय[ Interstates] बदमाशों से चोरी की २४ मोटर साइकल्स बरामद करके गुड वर्क दर्ज कराया लेकिन पोलिस के हाथ चोरी की बाइक्स के खरीदारों तक नहीं पहुँच पाये | मेरठ में अपराधों का ग्राफ बढ़ने से आज कल मेरठ प्रवेश मार्गों पर पोलिस की चेकिंग तेज कर दी गई है विशेष कर संदिग्ध लोगों के वाहनों के कागजात जरूर चेक किये जाते हैं|मेरठ से बाहर के गिरोह को पकड़ने से बेशक चोरों के हौंसलों पर आघात लगेगा लेकिन बाइक्स को ठिकाने लगाने वाले सरगना और उनके स्थानीय स्रोतों से पोलिस दूर ही दिखाई दी
क्राइम ब्रांच व मेडिकल कालेज थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व लूट की २४ बाइक्स बरामद की हैं। बताय गया है कि पहली बार ये वाहन लुटेरे पुलिस के शिकंजे में आये हैं।
३ फरवरी को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ओंकार सिंह व एसपी क्राइम उदयशंकर ने बताया कि मेडिकल एसओ संजीव यादव + क्राइम ब्रांच टीम के एसआई विनीत कुमार ने चार बदमाशों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश जनपद
[१]अमरोहा के थाना धनौरा के गांव आजम पट्टी निवासी ओमपाल उर्फ पंडित,
[२]कोमल उर्फ कौशल उर्फ कौशर,
[3] थाना धनौरा के गांव कैशरा निवासी त्रिलोकी जाटव
[4] परीक्षितगढ़ के गांव कुंडा निवासी पम्पन सिंह पुत्र सतनाम हैं।
गिरोह के दो सदस्य हस्तिनापुर के गांव अलीपुर मोरना निवासी संदीप व परीक्षितगढ़ के गांव चितवाना निवासी अंकित त्यागी फरार है।
ओमपाल मास्टरमाइंड बताया गया है । सात और बाइक चिह्नित की गई हैं। बरामद बाइक मवाना+ गाजियाबाद के विजयनगर+ सिहानी गेट+ हस्तिनापुर आदि से चोरी व लूटी गई थीं।
चोरी की बाइक्स को ठिकाने लगाने की मोडस ऑपरेंडी
बताया गया है कि फरार सदस्य संदीप व अंकित फर्जी कागजात तैयार कर बाइकों को बिजनौर + अमरोहा क्षेत्र में बेच देते थे
प्रेस कांफ्रेंस में ये प्रश्न निरुत्तर रहे
[१]कागजात कहां तैयार किए जाते हैं
[२]आर टी ओ में सैटिंग स्रोत
[३] वाहन खरीदने वाले स्रोत
[४]पोलिस से अभी तक बचे रहने के स्रोत
[५]भविष्य में रोक थाम के उपाय

छावनी के पॉश सदर छेत्र स्थित आइस फैक्ट्री में मजदूर का कत्ल

[मेरठ]थाना सदर बाज़ार छेत्र स्थित केले वाली[१६८] कोठी में आइस क्रीम फैक्ट्री के मजदूर का कत्ल कर दिया गया है |मृतक का नाम २७ वर्षीय कालू पुत्र नन्हें बताया गया है |फैक्ट्री को सील करके मालिक विजय भाटिया को तहरीर के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है और घटना स्थल पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं|

Murder In Cantonment

Murder In Cantonment


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकर समाज के कालू पुत्र नन्हें विजय भाटिया की इस आइस फैक्ट्री मेंपिछले कई सालों से काम करता था| और अधिकाँश रात को फैक्ट्री पर ही रुक जाया करता था|आज सुबह कुछ लोगों ने फैक्ट्री के बंद गेट से खून बहता देखा तो अंदर झाँकने पर चौंकाने वाला दृश्य दिखाई दिया कालू खून में लथपथ पीठ के बल लेटा था |सोचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहाँ एकत्रत हो गए |जब जाँच की गई तो कालू मृत पाया गया |पोलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया|
People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए , दूसरे झटके में आँख पोलिस स्टेशन में खुली

[मेरठ] एक झटके में अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब कुछ युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए और दूसरे झटके में आँख जाकर पोलिस स्टेशन में खुली|
मेरठ के शास्त्रीनगर ई-ब्लाक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम तोड़ते लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पोलिस ने इनके पास से औजारों की पूरी किट बरामद की है। एक लुटेरा 11वीं कक्षा का छात्र बताया गया हैजिसका कहना है कि स्कूल में एडमिशन की फीस भरने के लिए ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था।
इस गुड वर्क की सूचना देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सूरज पुत्र हरकेश जाटव निवासी गली नंबर ९ शेरगढ़ी है| इसी मोहल्ले का उसका दूसरा साथी सोनू भागने में कामयाब हो गया। एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों को कि एटीएम में कम से कम 60 लाख रुपये की नगदी कि सूचना मिली थी इसलिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। मौके से सूरज को पकड़कर उसके कब्जे से हथौड़ी+पलास+कैंची+लोहे की राड़/गेंती और लोहा कटाने के लिए एक ब्लेड बरामद हुए। सूरज एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि बैंक के गार्ड धर्म सिंह से प्राप्त खटपट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव+उप निरीक्षक परशुराम सिंह+का. सतीश कुमार+खोके सिंह+हरेन्द्र सिंह ऐ टी एम् पर पहुंचे और ऐ टी एम् लूट को विफल किया | लुटेरे ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी ऐ टी एम् तोड़ने का प्रयास किया जा चूका है |

सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

 सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

बरसात जहाँ सूर्य की तपिस से थोड़ी राहत देती हैं वहीं शहरी विकास के चक्के भी जाम करदेती है इसके अलावा हर बार की तरह एक बार फिर महत्वपूर्ण तरीके से स्थानीय व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख देती है |
भारत और अमेरिका दोनों देशों में बारिश हो रही है लेकिन देखा जाता है कि अमेरिका की बारिश छोटे छोटे शहरों में गर्मी से राहत दे रही है और सडकों को धो धा कर साफ़ सुथरा कर रही है लेकिन इंडिया के उत्तर प्रदेश में इसका उलट ही हो रहा है मेरठ का उदहारण दिया जा सकता है|
थोड़ी देर कि बरसात ने नगर निगम और छावनी परिषद् के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी|शुक्रवार की सुबह हुई बरसात ने जो पानी बरसाया उसे निकलने के लिए नाली नालों में रास्ता नही मिला जाहिर इससे यहाँ वहां जल भराव दिखाई देने लगे|मार्ग के गड्डे+सीवर+नालों और सड़क के लेवल में कोई अंतर शेष नही रह गया| पॉश कालोनियों में बेगम बाग़ +थापर नगर बच्चा पार्क के आलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य जली कोठी+जिला अस्पतालके सामने +कमोबेश यही स्थिति राही यहाँ तक कि हमेशा की तरह व्यवस्थापक विभाग भी पानी पानी हो गए |
 सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है


अभी पिछले दिनों ही नालों की सफाई के लिए बड़े बड़े अभियान चलाने के दावे किये गए थे| यहाँ भाजपा मेयर+विधायक+सांसद भाजपा के हैं लेकिन सरकार सपा के हाथों में हैं| हमेशा कि तरह आज कल भी नमाज अदा करने के जगह को लेकर दोनों मुख्य समुदायों के धार्मिक+सामाजिक+राजनीतिक नेता गण आमने सामने आ रहे हैं लेकिन व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कोई दिखाई नही दे रहा |
मुझे याद आ रहा है कि बीती सदी के नौवें दशक में में एक छेत्री दैनिक अख़बार के साथ भी जुड़ा था उस समय भी बारिश आती थी और अख़बार के लोकल पेज पर इन शीर्षकों से दो ख़बरें जरूर छपती थी[१]बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी[२]बारिश से कई इलाकों की बिजली ठप्प |
 सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

सावधान ! बारिश हमेशा की तरह व्यवस्था की पोल रही है

आज नई सदी के दूसरे दशक में हम रह रहे हैं और हमारे फोटो ग्राफर की फोटोज यही कह रही हैं कि जल थल एक समाना

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की भी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की भी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की भी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास

[मेरठ]अपराधियों ने थाना मेडिकल की पोलिस को नई चुनौती देते हुए भारतीय स्टेट बैंक [ एस बी आई ]की शाखा की सुरक्षा व्यवस्था को भी तोड़ने का प्रयास किया| शास्त्री नगर के ई ब्लाक की मैं रोड पर एस बी आई की शाखा को लूटने में बदमाशों ने कोई कसर नही छोड़ी| विंडो ऐ सी को निकाला और दो ऐ टी एम् भी तोड़ डाले |
यधपि पोलिस किसी धन की लूट से इंकार कर रही हैं मगर बैंक द्वारा इस विषय में प्रेस से भी गोपनीयता बरती जा रही है|इससे पूर्व अभी एक माह पूर्व ही इसी थाना छेत्र के कोआपरेटिव बैंक में पड़ी डकैती का खुलासा नही किया जा सका है ऐसे में यह दूसरा प्रयास पोलिस की व्यवस्था पर प्रश्न लगा रहा है|