Ad

Tag: MeerutCollector

जिलाधिकारी ढींगरा ने उद्घाटन करके “लिफ्ट” वृद्धजनों को समर्पित किया

[मेरठ,यूपी]जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विकास भवन में लिफ्ट का उद्घाटन किया
मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज बहुमंजिला विकास भवन में लिफ्ट का पारम्परिक तरीके से उद्घाटन किया और “लिफ्ट” को वृद्धजनों +दिव्यांगजनों को समर्पित किया |

डी एम् ने मेरठ के जिला अस्पताल में खामियों पर सी एम् ओ को लताड़ा

dm-in-hospital[मेरठ,यूपी]डी एम् ने मेरठ के जिला अस्पताल में खामियों पर सी एम् ओ को लताड़ा
जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने आज जिला अस्पताल में सरप्राईज़ इंस्पेक्शन किया इस दौरान अनेकों खामियां पाई गई |अपने इस ओचक निरीक्षण के दौरान डी एम् ने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली और बदनाम हो चुकी पैथोलॉजी लैब और अटेंडेन्स रजिस्टर का भी निरीक्षण किया| अटेंडेन्स रजिस्टर में अनेकों खामियां पाए जाने की चर्चा है |गौरतलब हे के मेरठ में भी वेक्टर जनित बिमारियों के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकारी व्यवस्था हमेशा की तरह लचर दिखाई दे रही हैं |जिसके फलस्वरूप स्वभाविक रूप से असन्तोष भी बढ़ रहा है|बीडी एम् के इस प्रकार के लगातार ओचक निरीक्षणों से जनता में विश्वास की भावना लौट सकेगी

जगत राज त्रिपाठी[आई ऐ एस] ने आज मेरठ जिले का कार्यभार ग्रहण किया

[मेरठ,यूपी] जगत राज त्रिपाठी[आई ऐ एस] ने आज मेरठ जिले का कार्यभार ग्रहण किया
२००२ बैच के आई ऐ एस त्रिपाठी ने जनसमस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया|उन्होंने आश्वासन दिया के कानून व्यवस्था बहाली के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा |

२५ नवम्बर तक पंचायत चुनावी खर्च नहीं दिया तो नियमानुसार कार्यवाही होगी

[मेरठ]२५ नवम्बर तक चुनावी खर्च नहीं दिया तो नियमानुसार कार्यवाही होगी|यह चेतावनी आज अपर जिलाधिकारी गौरव शर्मा ने जारी की है |
३४ वार्डों के सभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को सूचित करते हुए कहा गया है के २५ नवम्बर को ११ बजे तक खर्च का लेख जोखा जमा करवा दिया जाये अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही होगी

स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का रिबन काट कर हुआ शुभारंभ

[मेरठ,यूं पी]स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का रिबन काट कर हुआ शुभारंभ
कमिश्नर ने किया स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ
‘मेरा शहर-मेरी पहल‘ अभियान के संस्थापक कमिश्नर आलोक सिन्हा द्वारा आज कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में शहर का पहला ओपन कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।
मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने एम्पायर की भूमिका निभाई |
२६ नवम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर डीएम ने भी कैरम प्रतिभा का जौहर दिखाया।
इस अवसर पर स्टैग के मालिक विवेक कोहली+एडीएम सिटी एसके दूबे,आदि विशेष रूप से मौजूद रहे|
प्रथम आने वाले खिलाडी के लिए २५०००/=की इनाम राशि रखी गई है |

मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई दंड प्रक्रिया संहिता धारा १४४

[मेरठ] मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई धारा १४४
जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०१५ +प्रतियोगिताओं के के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए महिला थाना सहित ३२ थाना क्षेत्रों में कढ़े निर्देश दिए गए हैं |शांति बबनाये रखने के लिए ३१ दिसंबर की मध्य रात्रि १२ बजे तक जनपद में दंड प्रक्रिया संहिता १४४ लागू रहेगी

निर्वाचन प्रचार सामग्री पर मुद्रक+प्रकाशक का नाम पता आवश्यक है:जिलाधिकारी

[मेरठ]प्रचार सामग्री के मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक +प्रकाशक का नाम पता आवश्यक है:
जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज यह आदेश जारी किया है |उन्होंने कहा के प्रत्याशियों की अनुमति के बगैर उसके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन या प्रचार दंडनीय अपराध होगा |यह सतर्कता जिला पंचायत चुनावों के मध्यनजर ली गई है

जिलाधिकारी ने,सामाजिक परिवर्तन चक्र चला कर,ई-डिस्ट्रीक सेंटर का एक भिखारन महिला से उद्घाटन कराया

[मेरठ,]जिलाधिकारी ने,सामाजिक परिवर्तन चक्र चला कर,ई-डिस्ट्रीक सेंटर का एक भिखारन महिला से उद्घाटन कराया
मेरठ के जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रीक सेंटर का भिखारन महिला से उद्घाटन करा कर अनूठी पहल की |
मेरठ कलक्ट्रेट व कचहरी परिसर में रजबन निवासी बल्लो देवी वाल्मीकि पागलों की तरह घूमकर भीख मांगती दिखाई दे जाती है |
उसने शायद सपने में भी यह नहीं सोचा था कि जिस कलक्ट्रेट में वर्षों से लोग उसे पागल समझ कर दुत्कार देते थे उन्हीं सब के बीच में उसे एक दिन मुख्य अतिथि बनाया जायेगा
यह सामाजिक परिवर्तन का चक्र मेरठ कलक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित ई-डिस्ट्रिक सेंटर के उद्घाटन के अवसर में चला , जब आज मंगलवार को जिलाधिकारी पंकज यादव द्वारा बल्लो देवी वाल्मीकि के कर कमलों से ई-डिस्ट्रीक सेंटर का उद्घाटन कराया
फोटो एवं लेख नितिन सबलोक

वृद्ध और विधवा महिलाओं ने पेंशन के लिए डीएम कार्यालय में गुहार लगाईं

[मेरठ]वृद्ध और विधवा महिलाओं ने पेंशन के लिए डीएम कार्यालय में गुहार लगाईं
जाग्रति विहार की २५ महिलाओं ने आज डी एम को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया कि वृद्ध उर विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए पेंशन सैंक्शन होने के बावजूद वितरित नहीं की जा रही हैं|पेंशन की किताबों के साथ आई महिलाओं ने बताया कि पेंशन मद में मात्र ६०० से आठ सौ रुपये दिए जाने हैं समाज सेविका वीणा अग्रवाल ने बताया कि किताबों में पेंशन सैंक्शन की जा चुकी है लेकिन संवितरक बैंकों द्वारा वितरित नहीं की जा रही|बैंकों के अनुसार पेंशन रोक दी गई हैं बीते सप्ताह उन्होंने इसके लिए गुहार लगाई थी और डीएम कार्यालय से आज मुलाक़ात के लिए समय दिया गया था | डीएम की अनुपस्थिति में उनकी सहायिका ने ज्ञापन रिसीव किया और सारी समस्या सुनने के पश्चात शीघ्र समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया