Ad

Tag: Meerutnews

मेरठ में आकाशवाणी केंद्र का विधिवत उद्घाटन हो ही गया

[मेरठ,यूपी] मेरठ को आकाशवाणी केंद्र मिल ही गया |आज इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन भी हो गया|
दस करोड़ के बजट से तैयार हुए 101.7 मेगाहर्टज आकाशवाणी केंद्र का बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी+एमएलसी डा0सरोजनी अग्रवाल+जिलाध्यक्ष रविन्द्र भडाना व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि सहित आकाशवाणी के अधिकारी उपस्थित रहे।

मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”

[मेरठ.यूपी]मेरठ के ज़िआउलहक़ ने टंकी पर चढ़ कर कहा “देश का नेता मोदी जैसा हो”
हक की माने तो सपने में गौमाता ने दर्शन दिए और और उसका मन परिवर्तन किया |
मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य लिसाड़ीगेट के खुशहाल नगर के ज़िआउलहक़ ने जल निगम की पानी टंकी पर दोपहर १२ बजे चड़ कर माईक से चिल्लाकर सनसनी फैला दी|छेत्र वासियों के अनुसार वोह चिल्ला रहा था के “देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो”हक़ की अन्य मांगो में गौहत्या बंद+मेरठ में हाई कोर्ट बेंच भी हैं

न्यूरो फिजिशियन भूपेंद्र चौधरी के क्लिनिक और आवास पर आयकर विभाग का छापा

[मेरठ,यूपी] न्यूरो फिजिशियन भूपेंद्र चौधरी के क्लिनिक और आवास पर आयकर विभाग का छापा|शहर के चिकित्स्कों में हड़कंप
मेरठ के प्रतिष्ठित न्यूरो फिजिशियन डॉ भूपेंद्र चौधरी के पॉश कॉलोनी डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास और सर्किट हाउस के निकट क्लिनिक पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा है|दोनों स्थानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है |इससे शहर के प्रमुख चिकित्स्कों में हड़कंप मचा है|डॉ नीरज कम्बोज +डॉ राजीव अग्रवाल आदि अनेकों चिकित्स्क आवास पर देखे जा आरहे हैं

खिदमत ऐ खलक फाउंडेशन ने तीन तलाक बिल का विरोध किया

[मेरठ,यूपी]मेरठ में आज खिदमत ऐ खलक फाउंडेशन नामक संस्था की महिलाओं ने तीन तलाक बिल के विरोध में प्रदर्शन किया|कमिश्नरी चौक पर कुमारी रेशमा खान के न्रेतत्व में महिलाएं इकट्ठा हुई और जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया|इनके हाथों में हिंदी और इंग्लिश में लिखी पट्टिकाएं थी
जिन पर लिखा था तीन तलाक बिल वापिस लो

दोषी राशन डीलरों ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के घर पर हाजरी भरी

[मेरठ,यूपी] दोषी राशन डीलरों ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के घर पर हाजरी भरी और अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर निरस्त कराने का आग्रह किया |
मेरठ उचित दर राशन डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष शाहिद खान व महामंत्री संजीव कुमार के न्रेतत्व में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात करते हुए सप्लाई इंसपेक्टरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई । गौरतलब हे के मेरठ में राशन डीलरों के भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठा रही है और अनेकों भ्र्ष्ट राशन डीलरों के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज कराई जा चुकी है

स्मार्ट सिटी के दावेदार “मेरठ” में कचरा प्रबंधन निरंतर बदबूदार हुआ

[मेरठ,यूपी] स्मार्ट सिटी के दावेदार “मेरठ” में कचरा प्रबंधन निरंतर बदबूदार हुआ
यूपी विशेषकर स्मार्ट सिटी के दावेदार मेरठ में हाल निरंतर बदबूदार होता जा रहा है| यहाँ तत्काल कुछ ठोस सकारात्मक क़दमों की आवश्यकता है |ऐसा प्रदेश की विधान सभा और मेरठ के नगरायुक्त के दरबार में ब्यान किया गया है
लेकिन दुर्भाग्य से इस दिशा में कोई तात्कालिक कार्यवाही होती नहीं दिख रही | कचरा प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में असहयोग को समाप्त करने के लिए वर्तमान न्रेतत्व भी आगे आता नहीं दिख रहा |इसीलिए माननीय सर्वोत्तम न्यायालय के अनुसार यहाँ भी नए निर्माण पर रोक लगा देनी चाहिए
उच्चतम न्यायालय ने द्वारा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ सहित कुछ राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में ठोस कचरा प्रबंधन नीति तैयार नहीं करने पर उन्हें आड़े हाथ लिया है
इन राज्यों में यह नीति तैयार होने तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों पर उनके इस रवैये को लेकर जुर्माना भी लगाया। पीठ ने कहा, ‘‘यदि वे चाहते हैं कि लोग गंदगी और कूड़े कचरे के बीच रहे तो फिर क्या किया जा सकता है। ’माननीय यूपी विशेषकर दावेदार मेरठ का हाल निरंतर बदबूदार होता जा रहा है कुछ कीजिये
राजधानी में 2015 में डेंगू से ग्रस्त सात साल के बच्चे की दर्दनाक मृत्यु की खबर का न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया था और इस मामले की सुनवाई के दौरान कचरे के प्रबंधन का मुद्दा प्रमुखता से सामने आया था।
इसके बाद से न्यायालय ठोस कचरा प्रबंधन के मामले पर भी गौर कर रहा है।
पीठ ने कचरा नीति तैयार नहीं करने और न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और केन्द्र शासित चंडीगढ़ पर भी तीन तीन लाख रूपए का जुर्माना किया।
न्यायालय इस मामले में अब नौ सितंबर को आगे सुनवाई करेगा।

“किड्जी” में नन्हें मुन्नों ने पूरे उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाया

[मेरठ,यूपी] किड्जी में नन्हें मुन्नों ने पूरे उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाया
वेस्टर्न रोड स्थित किड्जी में आज नन्हें मुन्नों ने जबरदस्त तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया |मेजर अमित सिंह ने मुख्य अथिति की भूमिका निभाई और दीपा कुमारी ने समारोह के प्रतिभागियों की प्रतिभा को जज किया |

मेरठ में वर्षा के कहर से ६ मरे :प्रदेश में मरने वालों की संख्या ४९

[लखनऊ,यूपी] वर्षा के कहर से यूपी में मरने वालों की संख्या 49 पर पहुंची| बृहस्पति वार से शुरू हुआ यह मौसमी कहर ४९ नागरिकों के जीवन को लील चूका है | शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की चिंताजनक स्थिति से लोग जूझ रहे हैं|मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राहत कार्यों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं| मेरठ में शास्त्री नगर+कंकर खेड़ा+थापर नगर+गंगानगर+ग्लोबल सिटी आदि में जलभराव से सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचने की सम्भावनाये व्यक्त जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर में मौतों का आंकड़ा ११ पर पहुँच चुका है| मेरठ और आगरा में मरने वालों की संख्या [६+६]१२ बताई जा रही है| इसके अलावा मैनपुरी+कासगंज+बरैली+बागपत+कानपूर+मथुरा+ग़ाज़िआबाद+हापुड़ +राय बरैली+ अमेठी+ आदि से भी दुखद समाचार आ रहे हैं|

सीएम की दूर की नजर,स्थानीय नेताओं की नजदीक की कमजोर है:२१ बस टर्मिनल


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

झल्लेया मुबारकां! औए हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री महंत आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर के २१ नए बस अड्डों को हरी झंडी दे दी है|औए अब वातानुकूलित बाजारों में मौज शॉपिंग करो और मस्ती से सफर करो

झल्ला

मेरे भोले सेठ जी! लगता है आपके सीएम साहिब की दूर की नजर और स्थानीय सांसद+विधायकों की नजदीक की नजर कमजोर है तभी ये लोग प्रस्तावित बस अड्डों की वस्तुस्थिति से अज्ञान है|इन २१ बस अड्डों में मेरठ के दो बस अड्डे भी शामिल हैं और दुर्भाग्य से ये दोनों बस अड्डे दशकों से कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं | स्वयंसेवी संगठनों ने भी कोर्ट में जाने की धमकी दे राखी है

केंट बोर्ड ने करोड़ों रु से निर्मित अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया

210 b [मेरठ,यूपी]केंट बोर्ड ने अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया|केंट की बेशकीमती भूमि पर बने आलिशान अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया| केंट बोर्ड के बुलडोजर ने अनेक लोगों को बेरोजगार किया इन्वेस्टर बर्बाद किये |सांसद राजिंदर अग्रवाल के वायदों को स्वाह किया और केंट बोर्ड अधिकारी अनुज सिंह के कारनामों को उजागर किया |ध्वस्तीकरण की फोटो में खड़ी अनेकों बहुमंजिला इमारतें साफ नजर आ रही हैं |इनके अस्तित्व के पीछे के छिपे हाथों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं
पिछली बार ९ जुलाई २०१६ को भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई थी लेकिन उसमे अनुज चौधरी की नासमझी में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी उसके पश्चात् प्रशासन दबाब में आ गया और कार्यवाही दो साल तक ठन्डे बस्ते में रही|इस दौरान व्यपारियों ने सभी दरों तक अपनी फर्याद पहुंचाई |सांसद राजिंदर अग्रवाल ने तो इन्हें केंद्र और रक्षा मंत्रालय तक के सब्ज बाग़ दिखाए लेकिन आज सभी झूठे साबित हुए |आज सुबह से ही छेत्रको छावनी में तब्दील कर दिया गया |प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया |पोलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी चाकचौबंद रहे |
केंट बोर्ड के कटर और बुलडोजर चल गए |