Ad

Tag: MeerutPolice

शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं:आई जी आलोक शर्मा

[मेरठ ]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में अंडर -१७ शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ हुआ |उद्घाटन कर्ता आई जी आलोक शर्मा ने शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों के विकास के लिए खेल आवश्यक बताये |उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले अच्छी पढाई और प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं|
18 जौलाई 2014 को यूपी स्टेट अंडर-17 बालक व बालिका चेस टूर्नामेंट का विधिवत उद्धाटन मेरठ जोन के आई. जी. श्री आलोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आई. जी. शर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ ही प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं।
विशिष्ट अतिथि मेरठ बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि मेरठ में प्रथम बार शतरंज का सलेक्शन टूर्नामेंट होने से मेरठ व आस-पास के क्षेत्र में बच्चों में इस बौद्धिक खेल को निश्चय ही बढ़ावा मिलेगा।
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन योगेश त्यागी ने की तथा संचालन डाॅ0 अनिल शर्मा ने किया।टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के क्रमशः सात व पांच राउण्ड खेले जायेंगे। पहले दिन दो राउण्ड खेले गये। शनिवार को सभी प्रतियोगी तीन राउण्ड खेलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच इलाहाबाद से आये अंतराष्ट्रीय चीफ आर्टिटेक्ट आशीष द्विवेदी की निगरानी मेें खेले जा रहे हैं।
वर्धमान ऐकडमी+ सी.जे.डी.ए.वी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल+सेट थामस+ के.एल. स्कूल+सोफिया स्कूल+दिल्ली पब्लिक स्कूल+दर्शन ऐकाडमी+ दीवान पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के छात्र+ छात्राओं ने आयोजन में भाग लिया
सी.जे.डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अल्पना शर्मा+ वर्धमान ऐकाडमी की प्रर्धानाचार्य श्रीमति संगीता रेखी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आर. के सैनी+ जिला चेस स्पोर्टस एसो0 के सचिव ंडा. विनीत त्यागी+अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार+ राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टी्रट्यूशन्स के पी.आर.ओ. डाॅ0 अमित शर्मा+डीन प्रो. राजेश तिवारी+प्रो. सी.एस. शर्मा+प्रो. विशांत त्यागी+मुकेश त्यागी+विनोद शर्मा+विवके त्यागी+ मुकेश शर्मा+ प्रीति त्यागी+आशीष+अर्चित व तरूण कुमार आदि उपस्थित रहें।

मेरठ पोलिस ने स्कूटी चोरों के एक गैंग को क्रैक किया:चोरी की सात स्कूटी और एक सेंट्रो बरामद

[मेरठ] में आज कल वाहनों की चोरी+वाहनों से लूट+ बाइकर्स गैंग्स का आतंक छाया हुआ है| इन सबसे निबटने के लिए तैयार की गई पोलिस की रणनीति के तहत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से सात स्कूटी और एक सेंट्रो की बरामदगी दिखाई गई है|
यह सफलता नौचंदी पुलिस को प्राप्त हुई है |गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद की गई है
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पटेल मंडप के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार चार युवकों को पकड़ा गया इनकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी [१]शाहिद उर्फ सोनू +खुशहालनगर टंकी मोहल्ला निवासी[२] नाहिद+ फातिमा मस्जिद निवासी [३]अनस अंसारी + कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी[४] मोहम्मद सारिक के रूप में हुई।
Meerut police With Bikers Gang इनकी निशानदेही पर पांच और स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद हुई।
एस पी सिटी ने चोरों की मोडस ऑपरेंडी के विषय में बताते हुए कहा कि सेंट्रो को बदमाश चोरी में इस्तेमाल करते थे। सेंट्रो को स्कूटी के बराबर में खड़ा कर स्कूटी का लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद पहले सेंट्रो फिर स्कूटी लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह का मुख्य टारगेट स्कूटी ही होती थी। दरअसल, सस्ते दाम के लालच में महिलाएं स्कूटी को बिना जांच-पड़ताल के खरीद लेती थीं। चूंकि स्कूटी अधिकतर महिलाएं चलाती हैं इसलिए पुलिस चेकिंग में भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता इसके अलावा डिमांड के अनुसार भी चोरी को अंजाम दिया जाता था है।शाहिद को गिरोह का मास्टर माइंड बताया गया है शाहिद और नाहिद 2007 में जेल काट कर आये हैं इन पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

मेरठ पोलिस ने शराब लूटेरा”मच्चर गैंग”गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया:सरगना+मास्टर माइंड फरार

मेरठ पोलिस ने शराब लूटने वाला मच्चर गैंग पकड़ा
मेरठ पोलिस ने सरगना और मास्टर माइंड के बगैर मच्चर गैंग को गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया|
एक मच्चर आदमी को क्या से क्या बना देता हैं इसी फ़िल्मी जुमले कोअमली जमा पहनाने की गरज से शायद कुछ खुराफ़ातिओं ने गैंग ही बना डाला और नाम रखा मच्चर गैंग| १२ मार्च की रात को इस गिरोह ने ३० लाख की रॉयल चेलेंज [शराब] से लदे ट्रक को ही लूट लिया |
इस वारदात का खुलासा करते हुए मेरठ पोलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटी गई ६०% शराब की बरामदगी दिखाई है|गिरोह के सरगना और मास्टर माइंड फरार बताये गए हैं |

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut


पुलिस लाइन में प्रेस को एसएसपी ओंकार सिंह बताया कि परतापुर तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर डीसीएम पकड़ी गई। तलाशी के दौरान उसमें शराब की पेटियां बरामद हुई |मौके से गाजियाबाद थाना मुरादनगर के गांव रावली निवासी [१]हनीफ+सरधना के गांव खिर्वा निवासी[२] मुस्तकीम [३] शादाब+कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी[४] जुम्मा+ मुरादनगर के गांव निठारी निवासी[५] बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया
[अ] मास्टरमाइंड व गिरोह सरगना कंकरखेड़ा के गांव मुरलीपुर रोहटा निवासी शहबाज पुत्र नासिर+ नंगलाताशी निवासी [आ]सलमान +गांव निठारी निवासी [इ]सूरजपाल फरार बताये गए हैं
पोलिस कप्तान के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने सूरजपाल द्वारा निवाड़ी में छिपाई गई शराब बरामद कराई है। कुछ शराब पूर्व प्रधान सूरजपाल ने क्षेत्र के गांवों में छिपाई थी|

मुजफ्फरनगर दंगाई आग भड़काने के लिए तैयार अवैध हथियारों की खेप के साथ गैंग को मेरठ में गिरफ्तार किया गया है

[मेरठ] मुजफ्फरनगर दंगों की आग में घी का काम करने के लिए तैयार अवैध हथियारों के साथ ३ सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है |
मुज्जफर नगर में हथियार सप्लाई करने वाले इस गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनसे .३१५ बोर के [मस्कट] छह तमंचों की बारमदगी दिखाई है । गिरोह मवाना कस्बे में हथियार बनाकर करीब सौ तमंचों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस के उ.नि.संजीव कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ ने ३ नवम्बर को काली नदी पुल के निकट स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान
[१] अजमल [२] शाहनजर को दबोचा।
दोनों मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थानान्तर्गत ढासरी गांव के रहने वाले हैं।
[३] इनके अलावा मवाना के इकराम नगर निवासी रईसुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है ।
तीनों बजाज डिस्कवर बाइक यूं पी १२ एम् ००२७ पर सवार होकर छह तमंचे लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पता चला कि तीनों मवाना में घर में तमंचा बनाते हैं। पुलिस ने मवाना से तमंचा बनाने के उपकरण भी कब्जे में ले लिए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौ से अधिक तमंचों की सप्लाई मुजफ्फरनगर में कर चुके हैं। तीनों तमंचा बनाने का काम बिहार के मुंगेर में सीखकर आए थे। इससे पहले भी तीनों को ककरौली, मवाना और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस जेल भेज चुकी है।

पुलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया

[मेरठ]पोलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया|
पोलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई|

Police Day In Meerut

Police Day In Meerut


|आई जी जोन बृज भूषण+डी आई जी के. सत्यानारायण +एस एस पी ओंकार सिंह+ दो एस पी+ सी ओ+इन्स्पेक्टर आदि ने पुष्प चक्र चड़ा कर शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की |इस अवसर पर शहीद हुए साथियों की स्मृति में हथियार उलटे किये गए इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और बैंक चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया |