Ad

Tag: MeerutSmartCity

चुनावी बयार की प्रतीक्षा में पौराणिक मेरठ भी फिलहाल”स्मार्ट”होने से रह गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे हीमैन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वायदे के मुताबिक़ भारत में २० शहरों को स्मार्ट करने की घोषणा कर डाली|
ओये अब हसाड़ा पूरा मुल्क भी आहिस्ता आहिस्ता होजाना है एकदम स्मार्ट

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी फिलहाल तो
चुनावी बयार की प्रतीक्षा में मेरठ ही स्मार्ट होने से रह गया |काश हसाडे उत्तर प्रदेश में भी चुनावी बयार बहने जा रही होती तो मेरठ +आगरा क्या पूरा प्रदेश ही स्मार्ट होगया होता लेकिन अभी तो प्रदेश की क्या कहें ,पौराणिक मेरठ ही स्मार्ट होने से रह गया|मेरठ बंद के लिए बहा पसीना हवा हो गया |भाजपा में यहाँ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपाई+ सांसद राजिंदर अग्रवाल+मेयर हरिकांत अहलूवालिया+विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जैसे बेचारों की स्मार्टनेस का मुलम्मा उतर ही गया |

स्मार्टसिटी के लिए मण्डलायुक्त ने मेरठ+गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया

[मेरठ]मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के लिए मेरठ और गाज़ियाबाद को स्वयं स्मार्ट होने का उपदेश दिया |इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक + इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की सलाह भी दी
आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने मार्किंग पैरामीटर ठीक करने के निर्देश दिए
गाज़ियाबाद के नगरायुक्त अब्दुल समद ने बताया के स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि अब १५ दिसंबर कर दी गई है|

स्मार्ट सिटी के लिए एट्रेक्टिव विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए

[मेरठ]स्मार्ट सिटी के लिए विजन डॉक्यूमेंट एट्रेक्टिव होना जरूरी है |इसीलिए मेरठ और ग़ाज़ियाबाद के लिए अच्छा विजन डॉक्यूमेंट बना कर आमजन से राय ली जानी चाहिए|यह निर्देश आज मंडलायुक्त अलोक रंजन ने दिए |श्री रंजन आयुक्त सभागार में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे| उन्होंने कहा के जितना अच्छा विजन डॉक्यूमेंट होगा ,शहर को स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने की सम्भवान् अधिक प्रबल होंगी