Ad

Tag: MeerutSPORTS

शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं:आई जी आलोक शर्मा

[मेरठ ]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में अंडर -१७ शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ हुआ |उद्घाटन कर्ता आई जी आलोक शर्मा ने शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों के विकास के लिए खेल आवश्यक बताये |उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले अच्छी पढाई और प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं|
18 जौलाई 2014 को यूपी स्टेट अंडर-17 बालक व बालिका चेस टूर्नामेंट का विधिवत उद्धाटन मेरठ जोन के आई. जी. श्री आलोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आई. जी. शर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने वाले पढाई में अच्छे होने के साथ ही प्रशासनिक क्षमता से भी युक्त होते हैं।
विशिष्ट अतिथि मेरठ बार एसो0 के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि मेरठ में प्रथम बार शतरंज का सलेक्शन टूर्नामेंट होने से मेरठ व आस-पास के क्षेत्र में बच्चों में इस बौद्धिक खेल को निश्चय ही बढ़ावा मिलेगा।
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन योगेश त्यागी ने की तथा संचालन डाॅ0 अनिल शर्मा ने किया।टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग के क्रमशः सात व पांच राउण्ड खेले जायेंगे। पहले दिन दो राउण्ड खेले गये। शनिवार को सभी प्रतियोगी तीन राउण्ड खेलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच इलाहाबाद से आये अंतराष्ट्रीय चीफ आर्टिटेक्ट आशीष द्विवेदी की निगरानी मेें खेले जा रहे हैं।
वर्धमान ऐकडमी+ सी.जे.डी.ए.वी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल+सेट थामस+ के.एल. स्कूल+सोफिया स्कूल+दिल्ली पब्लिक स्कूल+दर्शन ऐकाडमी+ दीवान पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के छात्र+ छात्राओं ने आयोजन में भाग लिया
सी.जे.डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अल्पना शर्मा+ वर्धमान ऐकाडमी की प्रर्धानाचार्य श्रीमति संगीता रेखी+ एवेन्यू पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आर. के सैनी+ जिला चेस स्पोर्टस एसो0 के सचिव ंडा. विनीत त्यागी+अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार+ राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टी्रट्यूशन्स के पी.आर.ओ. डाॅ0 अमित शर्मा+डीन प्रो. राजेश तिवारी+प्रो. सी.एस. शर्मा+प्रो. विशांत त्यागी+मुकेश त्यागी+विनोद शर्मा+विवके त्यागी+ मुकेश शर्मा+ प्रीति त्यागी+आशीष+अर्चित व तरूण कुमार आदि उपस्थित रहें।