Ad

Tag: MenakaGandhi

मेनका संजय गाधी वृन्दावन में आज विधवाओं के लिए”सबसे बढे घर”का शुभारंभ करेंगी

[नई दिल्ली]श्रीमती मेनका संजय गाधी वृन्दावन में आज ‘विधवाओं के लिए सुविधाओं सहित सबसे बढे घर’ का शुभारंभ करेंगी|इसमें एक हजार विधवाओं के लिए व्यवस्था होगी|
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी आज वृन्दावन, मथुरा में एक हजार विधवाओं के लिए एक विशेष घर के निर्माण की परियोजना का शुभारंभ करेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री अपने मंत्रालय की स्वाधार गृह योजना के अधीन इस घर की आधारशिला रखेंगी। यह सरकार द्वारा विधवाओं के लिए स्थापित या वित्त पोषित सबसे बड़ा घर होगा।
यूपी सरकार द्वारा भी विधवाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की जा रही हैं लेकिन वृन्दावन में मौजूदा स्वाधार घर में विधवाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई थी।
इसलिए वृन्दावन की विधवाओं को रहने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय ने सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त 1000 शैय्याओं वाले घर का निर्माण कराने का निर्णय लिया|इससे पूर्व मंत्रालय द्वारा नौकरियों में विधवाओं की आयु सीमा बढ़ने का भी निर्णय लिया है
जिसे लगभग 57 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत (भूमि के मूल्य सहित) से राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के माध्यम से 1.424 हेक्टेयर भूमि में निर्माण किया जा रहा है।
इस घर का डिजाइन हेल्पेज इंडिया के परामर्श से तैयार किया गया है, जो बुजुर्गों के लिए अनुकूल है। इस घर में भूतल से अलावा तीन मंजिलें होंगी जिनमें रैम्प, लिफ्ट, पर्याप्त बिजली, पानी की आपूर्ति तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो विशेष चुनौतियों वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। इस घर का निर्माण पूरी तरह केन्द्र सरकार की मदद से किया जा रहा है।
मंत्रालय स्वाधार और अल्पकालिक प्रवास गृह योजना के अधीन बिना सामाजिक और आर्थिक मदद वाली संकटग्रस्त महिलाओं की आश्रय, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा उपचार, और देखभाल करने जैसी प्राथमिक जरूरतों को पूरा करता है। इन दोनों योजनाओं को 01 जनवरी, 2016 से आपस में मिलाकर स्वाधार गृह का नाम दिया गया है।
फाइल फोटो

आश्रय ग्रहों में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी

आश्रय ग्रहों में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी|
देश के आश्रय ग्रहों [ children’s shelter home ]में यौन शोषण की रोक थाम के लिए सी सी टी वी लगेंगे|महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रत्‍येक आश्रय गृह में सीसीटीवी लगाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है |गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले के एक बाल आश्रय गृह में बच्‍चों के साथ यौन शोषण होने की भयावह घटना को देखते हुए आश्रय ग्रहों में सी सी टी वी लगवाने का यह निर्णय लिया गया है|
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने राज्‍य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करके इस दिशा में कार्य करने की घोषणा की है |
पशु अधिकार कार्यकर्ता + पर्यावरणविद मेनका गांधी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री हैंi