Ad

Tag: MidDayMeal

मिडडेमील की ₹ ५६१ तक की राशि छात्रों के बैंकएकाउंट में जाएगी

IMG-20200607-WA0014#मिडडेमील की राशि छात्रों के बैंकएकाउंट में जाएगी
#बुलन्दशहर में सरकारी स्कूलों के अध्यापक और स्टाफ को शिक्षणसंस्थाओं में रिपोर्ट करने के आदेश
#जिलाबेसिकशिक्षाअधिकारी अखंडप्रतापसिंह द्वारा 6 जून को जारी आदेशानुसार शिक्षक+प्रधानाचार्य+अनुदेशक+शिक्षामित्रों को 8 जून की प्रातः 8 बजे अपने शिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट करनी होगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण स्कूलों की बन्दी की अवधि के लिए छात्रों को #मिडडेमील की ₹ 374 से लेकर ₹ 561 तक की एक मुश्त राशि उनके बैंक एकाउंट में भेजी जानी है जिसके लिए स्कूलों में लाभार्थियों के बैंक खाते और आधार वगैरह कागजातों का मिलान किया जाएगा

आयरन की गोलियों से ६० छात्रों की तबियत बिगड़ी:इलाज में प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव रहा

[मेरठ,]आयरन की गोलियों से ६० छात्रों की तबियत बिगड़ी:इलाज में प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव रहामेरठ के राली चौहान में स्कूली बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाये जाने पर ६० छात्र+छात्राओं की तबियत बिगड़ी|इनके इलाज के लिए प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव दिखा जिसके फलस्वरूप अविभावकों ने रोष प्रगट किया और स्कूल के हेड की पिटाई भी की गई
बीमार हुए छात्रों में अधिकाँश जाटव+चमार+कुम्हार+सैनी आदि पिछड़ी जाती से बताये गए हैं |
पूर्व प्रधान चरण सिंह द्वारा १०८ पर गाढ़ी मांगे जाने पर लखनऊ से गाढ़ी देने से इंकार किया गया|
आज अपरान्ह १२ बजे “राली चौहान” में जूनियर हाई स्कूल के हेड चार्ज गुलाममोहम्मद ने छात्रों को दोपहर मिड डे मील में आयरन की गोलियां जबरदस्ती खिलाई | जिसके रिएक्शन से बच्चो की तबियत बिगड़ गई बच्चो को उलटी हुई और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुछ को खून की उलटी भी हुई |
इसकी सूचना पर गावं में रौला पढ़ गया |जाटव+चमार +कुम्हार+सैनी आदि ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और स्कूल हेड से बच्चों को शहर लेजाने का आग्रह किया गया लेकिन हेड गुलाम मोहम्मद द्वारा अपशब्द कहे जाने पर लोग भड़क गए और ,सूत्रों के अनुसार,हेड की पिटाई भी की गई
ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र [पी एच सी] भावन पर ले जाया गया |जहां से ३५ बच्चों को मेडिकल रेफेर किया गया

मध्‍याह्न भोजन योजना की छात्र रसोई लागत में प्रति छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी

मध्‍याह्न भोजन योजना की छात्र रसोई लागत में प्रति छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी
भारत सरकार ने मध्‍याह्न भोजन योजना के अधीन छात्र रसोई की लागत में प्रति प्राथमिक छात्र २५ पैसे की बढ़ोत्तरी कीइसके अलावा उच्च प्राथमिक छात्र के लिए यह बढ़ोत्तरी ३८ पैसे प्रति छात्र होगी |इस योजना से सरकारी सहायता प्राप्त साढ़े ग्यारह लाख स्कूलों के पौने ग्यारह करोड़ छात्र लाभान्वित होंगे
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ज़ुबिन इरानी राज्य सभा में एक पर्श के उत्तर में यह जानकारी दी
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति इरानी ने सोमवार को राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि मध्‍याह्न भोजन योजना के अधीन प्रति छात्र आने वाली रसोई की लागत को 01 जुलाई, 2014 से निम्‍नानुसार बढ़ाया गया है:-
स्तर (रूपये)
प्रति छात्र प्रतिदिन रसोई लागत 2013-14== ======================संशोधित रसोई 2014-15
[1]प्राथमिक=========== 3.34============================================ 3.59
[२]उच्‍च प्राथमिक(कक्षा-6 से कक्षा-8)=======5.00============================================ ====5.38
श्रीमती स्मृति ने बताया कि प्रति छात्र रसोई लागत वर्ष 2010-11 से प्रतिवर्ष 7.5 % की दर से बढ़ाई गई है। सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों को 01 अप्रैल, 2008 से मध्याह्न योजना के अधीन उच्च प्राथमिक (कक्षा-6 से कक्षा-8) स्तर तक शामिल किया गया है।
मध्याह्न भोजन योजना स्कूल में भोजन उपलब्ध कराने की सबसे बड़ी योजना है जिसमें रोजाना सरकारी सहायता प्राप्त 11.58 लाख से भी अधिक स्कूलों के 10.8 करोड़ बच्चे शामिल हैं।