Ad

Tag: Middleman Hazard For Muslim Welfare

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिचौलियों का खात्‍मा जरूरी:मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

[नई दिल्ली]अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बिचौलियों का खात्‍मा जरूरी हैयह विचार आज मुख़्तार अबास नकवी ने व्यक्त किये |श्री नकवी पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे |
भाजपा के मुस्लिम चेहरा श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री का पदभार संभाला
श्री नकवी ने आज अल्‍पसंख्‍यक मामलों के राज्‍य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
सचिव डॉ. अरविंद मायाराम और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मंत्री की अगवानी की।
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि सुरक्षा और समृद्धता अल्‍पसंख्‍यकों के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है। वह बिचौलियों का खात्‍मा करने के लिए लोगों के साथ मिलजुलकर काम करना पसंद करेंगे और इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्‍न योजनाओं के लाभ अपेक्षित लक्ष्‍य तक जरूर पहुंचें। वह अल्‍पसंख्‍यकों के जेहन से अलग-थलग रखे जाने की भावना को हटाकर देश के विकास की प्रक्रिया में भागीदार होने की भावना उनके मन में समाहित करने की कोशिश करेंगे।
फोटो कैप्शन
Shri Mukhtar Abbas Naqvi taking charge as the Minister of State for Minority Affairs, in New Delhi on November 11, 2014.