Ad

Tag: MinisterAnupriyaPatel

देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :मंत्री फग्गन सिंह

[नयी दिल्ली]देश में बिक रही कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं :फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज कहा कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और एंटीबायोटिक्स का अंधाधुंध प्रयोग स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय फार्माकोविजिलेंस [पीवीपीआई] के तहत देश में इस समय 202 हानिकार औषध प्रतिक्रिया निगरानी केंद्र हैं।
कुलस्ते ने इसके साथ ही बताया कि कोई भी दवा सौ फीसदी सुरक्षित नहीं है और सभी दवाओं को जोखिम लाभ मूल्यांकन के आधार पर बेचने की अनुमति होती है।
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया गया कि एंटीबायोटिक्स दवाओं का अंधाधुंध प्रयोग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है और एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध को भी बढ़ाता है जिससे उन लक्षणों के उपचार के लिए दवाई प्रभावहीन हो जाती है जिसके लिए इसे अनुमोदित किया गया था।

स्वामीप्रसादमौर्य के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज: अनुप्रियापटेल के विरुद्ध भी है यही धारा

[लखनऊ,यूपी] स्वामीप्रसादमौर्य के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज: अनुप्रियापटेल के विरुद्ध भी है यही धारा
अनुप्रिया पटेल के पश्चात् स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी निषेधाज्ञा के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज
बसपा से भाजपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राज्य की राजधानी में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज कराइ गई है|बीती रात हज़रतगंज ठाणे में आईपीसी की धारा ३४१ +१८८+के अंतर्गत फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट[FIR] दर्ज कराई गई है|एयरपोर्ट से हज़रत गंज आते समय उनके साथ समर्थकों का हजूम भी जुड़ा था जिसके कारण ट्रैफिक जाम हुआ|इसके अलावा समर्थकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर आतिशबाजी भी की |इससे पूर्व ७ अगस्त को ‘अपना दल’ की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विरुद्ध भी ऐसी ही एफ आई आर दर्ज करवाई जा चुकी है|प्राप्त जानकारी के अनुसार हज़रतगंज छेत्र में आई पी सी की धारा १४४ लागू है जिसके फलस्वरूप १० या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा प्रतिबंधित है