Ad

Tag: Ministry Of External Affairs

Rajeev Kumar [IFS] New,Ambassador to Republic of Senegal

[New Delhi]Rajeev Kumar [IFS] New, Ambassador to Republic of Senegal
Rajeev Kumar [IFS]Appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Senegal
Rajeev Kumar (IFS: 2001), presently DCM in Embassy of India, Brasilia has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Senegal.

Indian Citizenship Made Easy For Overseas Citizen of India: A Gift On PBD 2015

Indian Citizenship Made Easy For Overseas Citizen of India:A Gift On PBD 2015
A Day before Pravsi Bhartiy Diwas[PBD]2015 The President of India has promulgated the Citizenship (Amendment) Ordinance, 2015 on January 06, 2015 with immediate effect which provides for the following amendments to the Indian Citizen Act, 1955:
[1]At present one year continuous stay in India is mandatory for Indian Citizenship which is relaxed stating that if the Central Government is satisfied that special circumstances exist, it may, after recording such circumstances in writing, relax the period of twelve months specified upto a maximum of thirty days which may be in different breaks.
[2]To enable for registration as Overseas Citizen of India (OCI) by a minor, whose parents are Indian Citizens.
[3]To enable for registration as Overseas Citizen of India (OCI) by a child or a grand-child or a great grandchild of such a citizen.
[4]To enable for registration as Overseas Citizen of India (OCI) by such spouse of a citizen of India or spouse of an OCI registered under Section 7A and whose marriage has been registered and subsisted for a continuous period of not less than two years immediately preceding the presentation of the application under this section.
[5]In respect of existing PIO card holders central government may, by notification in Official Gazette, specify a particular date from which all existing PIO card holders will be deemed to be OCI card holders.
The Indian Citizenship Act, 1955 provides for acquisition, termination, deprivation, determination of Indian Citizenship and other related aspects. The Act provides for acquisition of Indian citizenship by birth, descent, registration, naturalization and incorporation of territory under certain circumstances, and also for the termination and deprivation of citizenship.
Pravasi Bhartiy Diwas 2015 Has been started in Gujrat TO Day In which Minister for external Affairs Smt Sushma Swaraj Has Appealed Overseas Indian Origins To Come And Know India And Contribute To Make One India

IFS Devyani Khobragade Is Now Stripped Of Her Official Activities

IFS Officer Devyani Khobragade Is Again Hitting Datelines Of Media This Time She Is Not Arrested But Stripped Of Her Office Charge By Indian Ministry Of External Affairs She Is Charged For Unauthorized Statement To Media +Children,s Foreign Citizenship Now She Is Placed Under Watch So She Is No More Active Director In The Ministry It Is Well known That Ms Khobragade Was Main Attraction In The National And International Media When She Was Arrested And Stripped In U S A In 2013 She Was Charged With Visa Fraud On This Issue Both Governments Stood Face To Face

NAPA Demands E Visa Facilities At Sri Guru Ram Dass International Airport Also

NAPA Demands E Visa Facilities At Sri Guru Ram Dass International Airport Of Amritsar Also This Facility is announced for Nine Airports Only
This demand is submitted Through-Indian Embassy Washington.
The North American Punjabi Association (NAPA) has complimented The government of India for providing the facility of online visa for 43 countries including the US, Australia, Japan, Israel, Germany and Singapore.
With This Facility travelers now can apply for a visa from the comfort of their homes and receive a visa within 72 hours.
NAPA Says that Sri Guru Ram Dass International Airport, Amritsar is most preferred destination of international travelers
At present Qatar Airways, Uzbekistan Airways, Turkmenistan Airlines beside Air India operate from Sri Guru Ram Dass International Airport, Amritsar. These airlines fly directly to international destinations with connecting flights from their respective country.
Association says that This facility is available on nine airports, Bengaluru, Chennai, Kochi, Delhi, Goa, Hyderabad, Kolkata, Mumbai and Thiruvananthapuram whereas Amritsar airport has the same importance as other nine airports and E-visa for Amritsar will promote the Punjab economy.

Ministry Of External Affairs Makes 3 New Accreditation To Niue+Republic Of Benin+Costa Rica

Ministry Of External Affairs Makes 3 New Accreditation To Niue+Republic Of Benin+Costa Rica
[1] Ravi Thapar, presently High Commissioner of India to New Zealand, has been concurrently accredited as the next High Commissioner of India to Niue, with residence in Wellington.
[2]​Shri Ajjampur Rangaiah Ghanashyam, presently High Commissioner to Nigeria, has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Benin, with residence in Abuja (Nigeria).
[3]Shamma Jain, presently Ambassador of India to Panama, has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Republic of Costa Rica, with residence in Panama.​

BCCI Responsible For Any Unethical Betting+Match-fixing During IPL- 2014:Sports Ministry

The Ministry of Youth Affairs & Sports Has Given no objection To Indian Premier League 2014[IPL]
Ministry of Youth Affairs & Sports has sent a reply to Prof. R.S. Shetty, Chief Administrative Officer, BCCI, Mumbai.
intimating that the Ministry has no objection from sports angle for conducting the I P L 2014
It is also stated that Govt Will Bear no cost to this event.
Clearance from Ministry of External Affairs and Ministry of Home Affairs Is to be obtained by B C C I separately.
Apart from this clearance It is made clear that the responsibility to deal with betting and match-fixing during IPL- 2014 will rest with BCCI.
Though the above approval of MYAS is being given in view of short time left for commencement of the event, BCCI is requested to furnish the following information latest by 10/4/2014 :-
(i)As to why a non-regular venue has been selected for holding some matches of IPL-2014 instead of choosing a venue which is on the regular international calendar of the ICC.
(ii)What mechanisms, BCCI have put in place to ensure that unethical practices like betting and match-fixing, etc. do not take place during IPL-2014?
(iii)Amount of License fees paid to ICC for IPL 2014.
(iv)BCCI is required to contribute towards National Sports Development Fund (NSDF). The amount of contribution to NSDF may please be specified which may be based on either the percentage of profit from IPL 2014 or consolidated lump sum.”
cricket fever is all set to grip country again with 7th season of IPL
Event is scheduled to kick-off from April 16,

ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा के विस्‍तार के लिए एक लाख एक से अधिक साझा सेवा केन्द्रों का उपयोग होगा

ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा के विस्‍तार के लिए एक लाख एक से अधिक साझा सेवा केन्द्रों (सीएससी) का उपयोग होगा
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक लाख एक से अधिक साझा सेवा केंद्रो (सीएससी) के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा के विस्‍तार का निर्णय लिया है।
सीएससी+ इलैर्क्‍टॉनिक्‍स + सूचना प्रोद़योगिकी विभाग से अनुमोदित ई- गवर्नेंस सविर्सिेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित हैं। फिलहाल ये केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को शिक्षा+स्‍वास्‍थ्‍य+कृ‍षि+ बैंकिंग,+बीमा+बिलों के भुगतान सं‍बंधी सेवाएं और सुवधिाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। उनके इस कार्य में अब पासपोर्ट सेवा को भी जोड़ा जा रहा है।
पासपोर्ट सेवा फिलहाल मार्च के दूसरे सप्‍ताह से उत्‍तर प्रदेश और झारखंड के 15 साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) में प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है। मार्च क दुसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश और झाड़खंड के पंद्रह केन्द्रों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा

विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में, किये जा रहे उपायों की, केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जानकारी दी

विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने गंभीरता दिखाते हुए महिला पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने शुरू कर दिए हैं |’मैं महिलाओं का सम्‍मान करता हूं’ नामक कार्यक्रम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है|
केन्‍द्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डा. के. चिरंजीवी ने भारत में अमरीकी छात्राओं के उत्‍पीड़न संबंधी मीडिया की खबरों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि”मुझे यह खबर पढ़कर गहरा दुख हुआ है कि भारत में 1 वर्ष के लंबे प्रवास के दौरान एक छात्रा को गंभीर उत्‍पीड़न का सामना करना पड़ा। मैंने इस तरह के अनेक अन्‍य मुद्दों को कई मुख्‍यमंत्रियों के साथ व्‍यक्तिगत रूप से उठाया है और सभी राज्‍यों के पर्यटनों मंत्रियों से भी बातचीत की है। सभी राज्‍यों के पर्यटन विभागों ने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की है कि सभी पर्यटकों विशेषकर, महिला पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जायेंगे।
हमारे मंत्रालय ने एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया है जिसे ‘मैं महिलाओं का सम्‍मान करता हूं’ नाम दिया गया है। इसका मकसद महिलाओं के सम्‍मान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मैं सभी सम्‍बद्ध केन्‍द्रीय मंत्रालयों के साथ समन्‍वय कर रहा हूं ताकि महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील व्‍यवहार और उन्‍हें अधिक सुरक्षा प्रदान की आवश्‍यकता के प्रति लोगों में चेतना पैदा की जा सके। गृह मंत्रालय, विदेशी मंत्रालय और विधि एवं न्‍याय मंत्रालय के साथ समन्‍वय किया जा रहा है ताकि पर्यटकों की सुरक्षा के समुचित उपाय किए जा सकें।
हमारे संज्ञान में जो भी मामले लाए गए हैं हम उन सभी में उचित और आवश्‍यक कार्रवाई अवश्‍य करेंगे। विदेशी पर्यटकों के बारे में सामने आयी दो घटनाओं के बारे में हमने शीघ्र कार्रवाई की। मध्‍यप्रदेश की घटना के सिलसिले में दो दिन के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उन्‍हें चार महीने के भीतर आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में एक सप्‍ताह के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
***

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तानी सेना को अभयदान दिया तो विदेश राज्य मंत्री ने चीन के साथ लगी सीमा को विवादित स्वीकारा

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तानी सेना को अभयदान दिया अब विदेश राज्य मंत्री ने चीन के साथ लगी सीमा को विवादित स्वीकारा
पाकिस्तानी सेना की घुसपैंठ को अभयदान देकर विपक्ष के विरोध में झुलस रही भारत सरकार ने आज चीन के साथ लगी सीमा को भी विवादित स्वीकार कर लिया|
विदेश राज्य मंत्री श्रीमती प्रनीत कौर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारत तथा चीन के मध्य सीमावर्ती क्षेत्र में साझा तौर पर अंकित कोई नियंत्रण रेखा नहीं है । नियंत्रण रेखा की धारणा के संबंध में मतभेद के कारण समय-समय पर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं जिन्हें दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा के संबंध में कोई साझी धारणा होने पर टाला जा सकता था ।
सरकार चीन की ओर से नियंत्रण रेखा पर किसी अतिक्रमण के मामले को, सीमा कार्मिक बैठकों, फ्लैग बैठकों, भारत तथा चीन सीमा मामले पर परामर्श समन्वय के लिए कार्यचालन तंत्र तथा राजनयिक माध्यमों की बैठकों सहित स्थापित तंत्र के माध्यम से नियमित आधार पर निपटाती है । सीमा का प्रश्न लंबित रहने तक भारत चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर शांति तथा सौहार्द बनाए रखने की वचनबद्धता को दोनों ओर से कई अवसरों पर दोहराया गया है ।
भारत की सुरक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों पर सरकार लगातार नजर रख रही है तथा इसे सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है ।
इससे पूर्व बीते दिन रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी ने राज्य सभा में यह बयाँ दिया था कि सोमवार की देर रात भारतीय सेना के पांच जवानो कि न्रिशंश हत्या करने वाले पाकिस्तानी सेना के नहीं वरन पाकिस्तानी सेना कि यूनिफार्म में आतंक वादी थेजिसे लेकर विपक्ष ने आज सदनों की कार्यवाही बाधित रखी |

कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा के सभी १८ बैच रद्द

कैलाश मानसरोवर यात्रा, 2013 के समस्त 18 बैच रद्द कर दिए गए हैं| यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है|
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के रूट पर सड़कों, पुलों एवं रास्तों पर निरंतर व्यवधान के मध्य नजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के हित में यात्रा- 2013 के शेष सभी बैचों 15-18 को भी रद्द करने का निर्णय लिया है।इसे पूर्व जत्था संख्या १४ तक रद्द किये जा चुके हैं|
कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए कुल 18 जत्थे ही जाने थे।

कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा

कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा

भारत सरकार के सौजन्य से हर वर्ष मई-जून में सैकड़ों तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं। इसका एक भाग चीन में पड़ता है | इसके लिए उन्हें भारत की सीमा लांघकर चीन में प्रवेश करना पड़ता है| कैलाश पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 20 हज़ार फीट है[भारत कोष]। इसलिए तीर्थयात्रियों को कई पर्वत-ऋंखलाएं पार करनी पड़ती हैं। यह यात्रा अत्यंत कठिन मानी जाती है। भारत कोष में वर्णित हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार जिसको भोले बाबा का बुलावा होता है, वही इस यात्रा को कर सकता है। सामान्यतया यह यात्रा 28 दिन में पूरी होती है। भारतीय भू-भाग में चौथे दिन से पैदल यात्रा आरम्भ होती है। भारतीय सीमा में कुमाउँ मंडल विकास निगम इस यात्रा को संपन्न कराती है | अंतर्राष्ट्रीय नेपाल तिब्बत चीन से लगे उत्तराखण्ड के सीमावर्ती पिथौरागढ़ के धारचूला से कैलास मानसरोवर की तरफ जाने वाले दुर्गम पर्वतीय स्थानों पर सडकें न होने और 75 किलोमीटर पैदल मार्ग के अत्यधिक खतरनाक होने के कारण हिमालय के मध्य तीर्थों में सबसे कठिनतम भगवान शिव के इस पवित्र धाम की यह रोमांचकारी यात्रा भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों द्वारा आयोजित की जाती है। इस पवित्र यात्रा पर केवल भारत ही नहीं अन्य देशों के श्रद्धालु भी जाते हैं। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद बंद हुये इस मार्ग को धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र दोनों देशों की सहमति से वर्ष 1981 में पुनः खोल दिया गया था।
भगवान शिव के आवास की मनोहरी झांकी के दर्शन और पवित्र मानसरोवर झील में स्नान के लिए श्रृद्धालूओं की सुविधानुसार 18 जत्‍थे बनाये गए थे
अब चूंकि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा आई हुई है और यात्रा के रूट पर सड़कों, पुलों एवं रास्तों पर निरंतर व्यवधान आ रहे हैं| इसीलिए यह पवित्र यात्रा रद्द की गई है |शिव तीर्थ केदार नाथ में आई त्रासदी के पश्चात शिव के ही मनोरम स्थल कैलाश मानसरोवर के दर्शन से भी श्र्धालूजन इस वर्ष वंचित ही रह जायेंगे