Ad

Tag: Ministry of Rural Development

सबको आवास@तीन साल में एक करोड़ मकान@मोदी 20 को करेंगे शुभारंभ

[नयी दिल्ली]सबको आवास’ के तहत तीन साल में एक करोड़ मकान, मोदी 20 को करेंगे शुभारंभ|यूपी में बनेंगे १२ लाख मकान
संसद में नोट बंदी के विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार ने आज बताया कि ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है।
उन्होंने साक्षी महाराज के प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सरकार की परिकल्पना के अनुरूप ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के अंतर्गत 2016.17 से लेकर 2018.19 तक तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है। ’’ तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रु और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रु की सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।
तोमर ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 12 लाख मकान बनाये जाएंगे

जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को भूमि अधिग्रहण विवाद से जूझने के लिए ग्रामीण विकास सचिव बनाया

[नई दिल्ली]जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को भूमि अधिग्रहण विवाद से जूझने के लिए ग्रामीण विकास सचिव बनाया
वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी जुगल किशोर महापात्र को आज ग्रामीण विकास सचिव बनाया |भूमि अधिग्रहण विधेयकको लेकर सरकार विपक्ष का सामना करने में जुटा है |आज पीएम ने भी संसद में स्पष्ट तौर पर विपक्ष से सहयोग माँगा इसके साथ ही इस विकत स्थिति का सामना करने के लिए श्री महापात्रा की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है
जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को ऐसे समय में नये ग्रामीण विकास सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जब संसद से लेकर सड़क तक भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध हो रहा है। फिलहाल उर्वरक विभाग में कार्यरत श्री महापात्र को एलसी गोयल की जगह लाया गया है। श्री गोयल को गृह सचिव बनाया जा चुका है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय बजट पेश होने से दो दिन पहले 1979 बैच के ओडिशा कैडर के महापात्र समेत पांच नये सचिवों की नियुक्ति की है।

Rural Development Secy LC Goyal Replaces Voluntarily Retiring Home Secy Anil Goswami

[New Delhi]Rural Development Secretary LC Goyal Replaces Voluntarily Retiring Home Secretary Anil Goswami
This Administrative Turmoil has consent of PM Narendra Modi
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Shri L.C. Goyal, IAS (KL:79) Secretary, Department of Rural Development, Ministry of Rural Development as Home Secretary, Ministry of Home Affairs for a period of two years from the date of taking over charge as Home Secretary vice Anil Goswami
The ACC has also approved the acceptance of the request of Shri Anil Goswami, Home Secretary for voluntarily retiring from service with immediate effect by waiving the notice period. The term of Shri Goswami as Home Secretary stands curtailed with immediate effects As per official sources Home Secretary Anil Goswami has been asked to submit resignation ,following CBI’s Complaint in Saradha Chit Scam
He Is Alleged to interfere in the multi-crore Saradha chit fund scam probe And Favoring One Accused Leader Of Congress
The Appointments Committee of the Cabinet has also approved the assignment of additional charge of the post of Chairperson, Food Safety and Standards Authority of India to Shri Bhanu Pratap Sharma, IAS (BH:81), Secretary, Department of Health and Family Welfare for a period of two months with immediate effect or until further orders, whichever is earlier.

नवनीत कुमार कांग बने सीजीएचएस के नए महानिदेशक

[नई दिल्ली]पंजाब केडर (1983) के आई ऐ एस अधिकारी श्री नवनीत कुमार कांग को सीजीएचएस का महानिदेशक बनाया | श्री कांग अतिरिक्‍त सचिव के पद पर सी जी एच एस के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग भी देखेंगे | श्री आर.के.जैन आईएएस,हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर श्री कांग को नियुक्‍त किया गया है |पंजाब केडर के ही श्री निर्मल जीत सिंह कालसी(1984), को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा कुल ग्यारह नियुक्तियों में यूं पी केडर के श्रीअनूप चंद्र पांडे[१९८४], आईएएस, ), को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग,बनाया गया है।
I. श्री केवल कुमार शर्मा, आई.ए.एस. (केंद्रशासित प्रदेश, 1983) वर्तमान कैडर, श्री ए.बी. जोशी (भारतीय डाक सेवा) के रिक्‍त पद के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
II. श्री बी.एन. सतपथि, आईईएस-1980, वर्तमान कैडर, सलाहकार अंतर्राज्‍यीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय में श्री विनोद अग्रवाल, आईएएस, जेएच (1980) के स्‍थान पर इसी पद एवं वेतनमान में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
III. श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय को श्री प्रभुदयाल मीणा, आईएएस, मध्‍यप्रदेश (1980) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय बनाया गया है।
IV. श्री अजय त्‍यागी, आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1973) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव एवं महानिदेशक, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय बनाया गया है।
V. श्री अनूप चंद्र पांडे, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को श्री अनुज कुमार बिश्‍नोई, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1981) के रिक्‍त पद पर अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग , रक्षा मंत्रालय बनाया गया है।
VI. श्री नवनीत कुमार कांग, आईएएस, पंजाब (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, सीजीएचएस, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में श्री आर.के. जैन आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर नियुक्‍त किए गए हैं।
VII. श्री करण बीर सिंह सिद्धू, आईएएस (1984), संयुक्‍त सचिव, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय को श्री ए.के. अंगुराणा, आईएएस, जम्‍मू कश्‍मीर (1980) के स्‍थान पर प्रबंध निदेशक, ट्राइफेड, अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्रालय नियुक्‍त किया गया है।
VIII. श्री आर राजगोपाल, आईएएस, तमिलनाडु, (1984), प्रबंध निदेशक, नेफेड को श्री अरविंद कौशल, आईडीएएस (1979) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, कृषि, शोध एवं शिक्षा विभाग , कृषि मंत्रालय बनाया गया है।
IX. श्री निर्मल जीत सिंह कालसी, आईएएस, पंजाब (1984), सलाहकार, अंतर्राज्‍जीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।
X. श्री टी. जैकब, आईएएस, (तमिलनाडु 1984), संयुक्‍त सचिव, खाद्य एवं जन वितरण विभाग, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय को श्री भास्‍कर खुलबे, आईएएस, पश्चिम बंगाल, (1983) के रिक्‍त पद पर संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग बनाया गया है।
XI. श्री आलोक कुमार, आईएएस (एएम 1984), संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, जन शिकायतें एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय को सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग बनाया गया है। उनका पद एवं वेतनमान संयुक्‍त सचिव DownGradedस्‍तर का होगा।

,