Ad

Tag: Ministry Of Urban Development

राष्ट्रपति ने उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सीपीडब्लूडी को आगाह किया

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सतत शहरी विकास के लिए स्‍थाई परिवास और ऊर्जा संरक्षण की आवश्‍यकता पर बल दिया। महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया गया|
देश के प्रमुख इंजीनियरी संगठन (के.लो.नि.वि.), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग[ CPWD ]की स्‍थापना के 160 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसके योगदान की सराहना की गई लेकिन प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए उसे आगाह भी किया गया।
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और शहरी विकास एवं आवास और गरीबी उन्‍मूलन मंत्री और भाजपा के मुख्य सचेतक श्री एम. वेंकैया नायडू ने के.लो.नि.वि. के योगदान का स्‍मरण करते हुए इस विशाल निर्माण संगठन को आगाह किया कि उसे उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सजग रहना चाहिए।
आज के.लो.नि.वि. की 160वीं वर्षगांठ समारोह का उदघाटन करते हुए राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस संगठन से कहा कि विश्‍व के सर्वोत्‍कृष्‍ट संगठनों के बीच स्‍थान पाने के लिए उसे अधिक चुस्‍त, अधिक गतिशील और अत्‍यंत व्‍यावसायिक संगठन के रूप में विकसित होने के लिए काम करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने सुझाव दिया कि के.लो.नि.वि. को उन क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जहां नवाचार और आधुनिकता की बदौलत आर्थिक विकास में तेजी लाई जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि विभाग को ग्रामीण सड़क संचार, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा सुविधाओं, जलापूर्ति और स्‍वच्‍छता पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए।
उन्‍होंने कहा कि स्‍थाई परिवास आज समय की आवश्‍यकता है और सतत शहरी विकास के लिए ऊर्जा सक्षम भवनों का निर्माण एक महत्‍वपूर्ण कार्यनीति है। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. कि उसे निर्माण के लिए नए डिजाइनों और पद्धतियों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने परिसंपत्तियों के रख रखाव के लिए अत्‍याधुनिक प्रक्रियाएं अपनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
राष्‍ट्रपति ने रण का कच्‍छ, थार रेगिस्‍तान, हिमालय के ऊंचाई वाले स्‍थानों, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र और विदेश में अफगानिस्‍तान में किए गए निर्माण कार्यों के लिए के.लो.नि.वि. को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि मुझे व्‍यक्तिगत रूप से राष्‍ट्रपति भवन में विभिन्‍न परियोजनाएं कार्यान्वित करने वाली के.लो.नि.वि. की टीम के प्रयासों को देखने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने कहा कि 160 वर्ष के लंबे और घटनापूर्ण सफर के बाद के.लो.नि.वि. को भविष्‍य में आगे बढ़ने के लिए आत्‍ममंथन करने की आवश्‍यकता है। मंत्री महोदय ने हाल ही में निर्माण भवन में रख रखाव कार्यों का निरीक्षण किया था। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. से कहा कि उसे एक ऐसे कार्य वातावरण पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जिसमें कार्य सक्षमता उजागर हो। उन्‍होंने कहा कि के.लो.नि.वि. को धारणा, प्रतिस्‍पर्धा और संपूर्णता को लक्ष्‍य बनाते हुए कौशल, आकार और गति को कार्यनीति का हिस्‍सा बनाना चाहिए।
श्री नायडू ने के.लो.नि.वि. के महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया। उन्‍हें के.लो.नि.वि. के विभिन्‍न पहलुओं में योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। संगठन में बेहतर योगदान करने वाले अन्‍य अधिकारियों को भी महानिदेशक के पदक और प्रशंसा प्रमाणपत्रों से सम्‍मानित किया गया।
इस अवसर पर सुश्री अनीता अग्निहोत्री, सचिव (आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन तथा शहरी विकास विभाग), श्री वी के गुप्‍ता, महा निदेशक, के.लो.नि.वि., वरिष्‍ठ अधिकारी और के.लो.नि.वि. के कई पूर्व महानिदेशक भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सीपीडब्‍ल्‍यूडी की स्‍थापना 12 जुलाई 1854 को की गई थी। इस विभाग को देश की आजादी के बाद बीसवीं शताब्‍दी के प्रारंभ में अन्‍य भारी निर्माण कार्यों के अलावा राष्‍ट्रपति भवन, नार्थ और साउथ ब्‍लॉक, संसद भवन, लुटियंस दिल्‍ली जैसे प्रतिष्ठित भवनों को बनाने का श्रेय प्राप्‍त है। वर्ष 2013-14 में सीपीडब्‍ल्‍यूडी ने 10,000 करोड़ रुपए की लागत से कार्य संपन्‍न कराए। गांधीनगर, भुवनेश्‍वर, मंडी, पटना, जोधपुर में भारतीय तकनीकी संस्‍थान (आईआईटी), विभिन्‍न राज्‍यों में केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों, नई दिल्‍ली में संसद एनेक्‍सी भवन और सुप्रीम कोर्ट भवन का विस्‍तार इत्‍यादि बड़े निर्माण कार्य प्रगतिशील स्थिति में हैं।
सीपीडब्‍ल्‍यूडी के सभी निर्माण कार्यों में ‘ग्रीन फीचर्स’ को अपनाया जा रहा है।
वर्तमान में सीपीडब्‍ल्‍यूडी में कुल 32,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें 5,400 सिविल इंजीनियर, 2,100 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर, 360 वास्‍तुविद और 170 उद्यान विशेषज्ञ शामिल हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee and the Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu releasing a book at the 160th Annual Day of Central Public Works Department (CPWD), in New Delhi on July 12, 2014.

Ministry Acrobatically Arranging Transit Accommodation For New Parliamentarians

Directorate of Estates is working in full swing to provide housing facility to New Parliamentarians .Before the first session of the new Lok Sabha starts early next month,accommodation has already been allotted to 223 lawmakers .
“Till now transit accommodation have been given to the new MPs in various state bhawans and Ashoka hotel and Ministry of Urban Development is ready to provide accommodation to more,
The Directorate of Estates of the Union Ministry of Urban Development has made arrangements for transit accommodation for the newly elected Members of Parliament(MPs) of the 16th Lok Sabha in various State /UT Bhavans/Guest Houses and ITDC hotels in Delhi till the MPs are allotted regular accommodations from the Lok Sabha.
Arrangements have been made for approximately 240 rooms in the State/UT Bhavans/ Guest Houses and 180 rooms in the ITDC Hotels in Delhi and the details in this regard have been communicated to the Lok Sabha Secretariat for making the actual allotment of rooms to the newly elected MPs.
It May Be Added That The former MPs / Union Ministers of 15th Lok Sabha, who could not get re-elected to the 16th Lok Sabha, are entitled for retention of their existing government accommodation for a period of one month only from the date of dissolution of the 15th Lok Sabha/ demission of office by the Union Ministers.
Source :Bureau

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने आज सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया |उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा खबरें प्रकाशित करवाई जा रही हैं कि अनेकों पूर्व मंत्रियों ने आवंटित सरकारी बैंगलो खाली नहीं किये हैं और उस लिस्ट मेंउनका[रवि] का नाम भी शामिल किया गया है| उन्होंने कहा कि यह सत्यता से परे है और अपर्याप्त सूचनाओं पर आधारित है|
भाजपा नेता ने कहा कि “वास्तव में मंत्री के रूप में टाइप ७ बैंगलो एलोट किया गया है | मंत्री पद छोड़ने के पश्चात यह बँगला ६ वर्ष पूर्व राज्य सभा के पूल में ट्रांफर कर दिया गया है चूंकि मै पूर्व मंत्री होने के साथ साथ तीन टर्म से राज्य सभा का सदस्य हूँ तथा मेरी एंटाइटलमेंट के अनुसार राज्य सभा की हाउस कमेटी ने यह बँगला एलोट किया है|इसीलिए आर टी आई के जवाब में मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा जारी जानकारी असत्य है