Ad

Tag: MinistryOfCivilAviation

चीन से कनेक्टिविटी वाले विमानों की भारत सरकार ने स्क्रीनिंग शुरू कराई

(नई दिल्ली) चीन से कनेक्टिविटी वाले विमानों की भारत सरकार ने स्क्रीनिंग शुरू कराई ;नोवेल कोरोनावॉयरस’
कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की स्क्रिनिंग की गई है।१२ लोगों के नमूने लिए गए
कैबिनेट सचिव की आज की बैठक में नोवेल कोरोनावॉयरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में चर्चा की गई
चीन में ‘नोवेल कोरानावॉयरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति की भारत मे समीक्षा शुरू कर दी गई है
१ बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य, विदेश, नागर विमानन, श्रम, रक्षा तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्‍य सचिव तथा महानिदेशक (सशस्‍त्र सेना चिकित्‍सा सेवा) उपस्थित थे।
२ कैबिनेट सचिव को बताया गया कि कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की स्क्रिनिंग की गई है।
३ 12 यात्रियों के नमूने इनआईवी, पुणे को भेजे गये हैं। अब तक किसी व्‍यक्ति में वॉयरस के लक्षण नहीं पाये गये हैं।
इस दिशा में ग्रह+नागरिक विमानन और नोव्हन मंत्रालय द्वारा अनेकों कादम उठाये जा रहे हैं :

इंडिगो की जारी खतरनाक उड़ान,खतरे में यात्रियों की जान,नियामक है अनजान

[मुम्बई]इंडिगो की जारी खतरनाक उड़ान,खतरे में यात्रियों की जान,नियामक है अनजान
इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा सामने आया है|
प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था। सूत्रों के अनुसार विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया
प्राप्तजानकारी के अनुसार इंडिगो की तीन जनवरी की चेन्नई-कोलकाता की उड़ान में विमान लगे पीएंडडब्ल्यू के एक इंजन ने धमाके की आवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था। उसमें चिनगारी के साथ धुंआ भी निकला और पूरा विमान कांपने लगा था।
भारत में दो निजी एयरलाइनें इंडिगो और गो एयर पीएंडडब्ल्यू के इंजन वाले ए320 एयरबस विमानों का परिचालन करती है।इससे पूर्व अनेको विमानों में असुरक्षित उड़ाने हो चुकी हैं और प्रत्येक अवसर पर नियामक का साइक्लोस्टाईल जवाब मीडिया में छप जाता है| ३ जनवरी को इस उड़ान से पूर्व बंगलोर एयरस्पेस में एक्सीडेंट होते होते बचा |
संसद की एक समिति के अनुसार भी निजी छेत्र की इस इंडिगो एयरलाइन का प्रदर्शन सबसे खराब है | एक वर्ष में ९ फ्लाईट्स में यात्रियों के प्राणों को संकट में डालने का रिकॉर्ड भी इसी कंपनी के नाम है |
विमानों की सुरक्षा से लेकर यात्रियों को सुविधा और उनके साथ दुर्व्यवहार की अनेको शिकायतें हैं| ग्राउंड स्टाफ के साथ मनमानी पूर्ण रवैय्ये की भी जानकारी मिली है|

एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा

[नई दिल्ली ]एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा
सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने 14 नवंबर से वेब चेकइन पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है । कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है |अब जाकर नागर विमानन मंत्रालय ने समीक्षा का निर्णय किया है।
मंत्रालय के अनुसार कंपनियां वेब चेक-इन पर सभी सीटों के लिए शुल्क वसूल रही हैं, ऐसा हमारे संज्ञान में है लेकिन हम इसकी समीक्षा करेंगे कि यह अलग-अलग सेवाओं के लिए कीमत निर्धारण करने की मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप है या नहीं।
इंडिगो ने अपने निर्णय में कहा है कि संशोधित नीति के अनुरूप वेब चेक-इन के दौरान सभी सीटों पर शुल्क वसूला जाएगा। वहीं आप हवाईअड्डे पर सभी सीट मुफ्त में चेक-इन कर सकते हैं। सीटों का आवंटन उपलब्धता के अनुरूप होगा
इसके अलावा एक अन्य एयरलाइन्स ने इकॉनमी क्लास के यात्रियों को लाउन्ज देने से इंकार कर दिया है|
यहां यह कहना भी उचित होगा के एयरलाइन्स आये दिन कोई ना कोई कारण दिखा कर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही है जिसके फलस्वरूप यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी कैंसिल करवाने के लिए बाध्य होना पढता है जिसकी भरपाई नहीं होती |मंत्रालय को इस दिशा में भी कोई सकार्तमक निर्णय लेना होगा

जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग

[मुंबई,चेन्नई] जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग
देश की अग्रणी जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स की सुरक्षा पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह |लापरवाही के कारण सैंकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में आ गई | एक तरफ तो केंद्र सरकार हवाई उड़ानों को प्रोत्साहित करने के लिए नित नए मार्ग खोल रही है लेकिन इसके साथ ही उड़ानों की सुरक्षा के प्रति एयर लाइन्स और नियामकों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है |
जेट एयरवेज और इंडिगो की फ्लाइट्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते सैंकड़ों यात्रिओं की जान पर बन आई |
इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई हवाईअड्डे पर घरेलू उड़ान के यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लग गई |बस में ५० यात्री सवार थे
इसके अलावा जेट एयरवेज की एक फ्लाइट उड़ान के पश्चात् गैस चैम्बर बन गई| बताया जा रहा है के क्रू ने प्रेशर बटन का उपयोग नहीं किया जिसके फलस्वरूप अनचाहा दबाब बन गया १६६ यात्रियों की जान पर बन आई |लगभग ३० यात्रियों के नाक और कान से खून बहने की भी शिकायेते आई हैं | एयरलाइन्स की बात मान कर क्रू को कसूरवार मान लिया भी जाये तो प्रश्न तो उठताही है के मालूम चलने के पश्चात् बंद पढ़े प्रेशर बटन को ओंन क्यूँ नहीं किया गया | आवश्यक चेकलिस्ट की जांच के लिए अधिकृत अधिकारीयों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई |

सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट

[जम्मू,नई दिल्ली] सबसे असुरक्षित बन चुकी “इंडिगो”एयरलाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट सबसे बढ़ी परन्तु असुरक्षित मानी जा रही इंडिगो एयर लाइन्स के शेयर भावों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है |समाचार के लिखते समय तक शेयर्स लाल निशान के साथ ३.०४% गिर कर रु १२२३.६५ पर आ चुके थे |पिछले सप्ताह के अंतिम दिन BSE रु १२६२ पर बंद हुए शेयर आज सुबह रु १२४० पर खुले थे
NSEरु १२२२ .३० पर दिखाई दे रहे हैं |इनमे ३.२०% की गिरावट आ चुकी है |
इंडिगो एयर लाइन्स को यद्पि दूसरे लोकेशंस से अधिकांश फ्लाइट्स ऑपरेट करने का आदेश मिल चूका है सम्भवत २५ मार्च से यह कार्य शुरू हो जायेगा |इसके अलावा आज कल इसके प्लेन्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं|आये दिन फ्लाइट्स की किसी न किसी कारण को लेकर अघोषित लैंडिंग हो रही है
हवा में इसके इंजनों में खराबी आ जाती है |जम्मू में रविवार को इंजिन में ते ल रिसाव हुआ |मात्र २४ घंटों में तीन फ्लाइट्स को खड़ा कर दिया गया है |इस सबसे एयर लाइन्स की प्रतिष्ठा पर भी आघात लगान स्वाभाविक है|
फाइल फोटो

प्रॉफिट मेकिंग तीन भारतीय एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह

[पणजी,दिल्ली] तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में हवाई सफर की सुरक्षा पर लगा प्रश्न चिन्ह
भारतीय वाहक बेड़े में शामिल तीन प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स में सुरक्षित हवाई सफर पर प्रश्न चिन्ह |ये हैं [१][२]इंडिगो[३]स्पाइस जेट
जेट एयरवेज के प्लेन में १५ लोगों के घायल होने का भी समाचार है जबकि इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आपस में टकराते टकराते बचे
टूरिस्ट पैराडाइस गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर आज तड़के मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरने से पहले अचानक रनवे पर झटके से मुड़ गया।
विमान में ७ क्रू समेत 161 लोग सवार थे जिनमें से 15 यात्रियों को चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। फ्लाइट 9डब्ल्यू 2374 दुबई से यहां पहुंची और उसे मुंबई के लिए रवाना होना था। विमान टेकऑफ करते समय अचानक ही रनवे पर फिसल गया।इसके फलस्वरूप हवाई अड्डे से उड़ान १२ बजे तक के लिए स्थगित रखी गई
इसके आलावा आई जी आई एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना क्रम में इंडिगो और स्पाइस जेट के प्लेन आमने सामने आ गए और टकराते टकराते बचे |इंडिगो की फ्लाइट में १७६ यात्री सवार थे सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं |

‘राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया

[नई दिल्ली]’राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने सफ़ेद हाथी ‘एयर इंडिया’ की समीक्षा की
मंत्री ने कर्ज के बोझ से लगातार झुकती जा रही एयर इंडिया की कमर को सीधा करने के लिए वादा किया कि उनका मंत्रालय सभी मांगों पर गौर करेगा और संभव सहायता प्रदान करेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राजू ने एयर इंडिया के कामकाज की समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने प्रेजेंटेशन में समझाया कि हाल ही में एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में किन कठिन चुनौतियों सामना करना पड़ रहा था और उससे निपटने के लिए एयरलाइन ने क्या कदम उठाए।
एयर इंडिया के प्रदर्शन और विभिन्न मापदंडों के सुधार के लिए रणनीति पर भी विचार किया गया।
मिनिस्टर ने एयर इंडिया द्वारा मुद्रीकरण की स्थिति और बाधाओं की भी समीक्षा की।
उन्होंने नागपुर और हैदराबाद में उन्नत विमानों के लिए एमआरओ के संचालन के बारे में जानकारी मांगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया के अधिकारियों का आह्वान करते हुए एयरलाइन में दक्षता लाने हेतु प्रयास करने को भी कहा।

अंतर्राष्ट्रीय वायुसेवा को २० विमानों की शर्त रहेगी लागू:इसके पीछे भी है कोई कमाई ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

वो मारा पापड़ वाले को!ओऐ झल्लेया हमजी की सरकर ने जो कहा था वह करके दिखा दिया |ओऐ अब विदेह यात्रा के लिए केवल इंडिगो या जेट एयरवेज जैसों का मुंह नहीं देखना पडेगा |अब वह पुराने गले ५/२० वाले नियम को बदल दिया गया है |अब तो एयरलाइन्स को अंतर्राष्ट्रीय सेवा के लिए पांच साल तक इंतजार नहीं करना पडेगा |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी! अंतर्राष्ट्रीय सेवा के लिए अभी भी २० विमानों की शर्त थोपी हुई है |अब सारे एयरलाइन्स वाले गो एयर जैसे नहीं होते|गो एयर ने आपकी बख्शीस के भरोसे रहने के बजाय २० प्लेन खरीद लिए|गो एयर के इस कदम से इंडिगो शेयर्स के भाव क्या गिरे आप ने उसे सहारा देते हुए २० विमानों वाली शर्त थोपी रहने दी|प्रॉफिट मेकिंग एयरलाइन्स के शेयर इसीबात पर सवा पर्सेंट बढ़ गए |क्या इसके पीछे भी है कोई कमाई ???

Cabinet Approves National Civil Aviation Policy Minus Norm Of 20

[New Delhi]Cabinet Approves National Civil Aviation Policy Minus Norm Of 20
The much-awaited national civil aviation policy that seeks to strengthen regional connectivity and tap the sector’s high growth potential was today cleared by the Union Cabinet.
Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju said the policy is a “game changer” and that the country’s aviation sector is poised to become the world’s third largest by 2022.
The policy has been finalised after nearly eight months since the Ministry came out with the revised draft in October 2015 and follows many rounds of deliberations with stakeholders. The NDA government had for the first time unveiled the policy draft in November 2014.
Raju said in a tweet.
India would be the third largest civil aviation market by 2022. “To achieve this, we need right intentions, vision, planning and execution,” he added.
.Initially, the policy was expected to be finalised in the last financial year as certain proposals were to be in effect from April 1, 2016.
However, the government had been moving back and forth on the policy seeking to sort out the differences among stakeholders including on 5/20 norm.Govt postponed Condition of 20 for international flights for future
In the run-up to the framing of policy, various provisions including the issue of international flying norm witnessed extensive debate, with legacy carriers opposing any changes to the rule, while start-up airlines frantically demanding its scrapping.
Significantly, AirAsia Berhad –a key stakeholder in AirAsia India had recently said that it was confident of the Government scrapping the norm.
“…the ruling (5/20 norm) is expected to be revoked along with a new National Civil Aviation Policy (NCAP) to be introduced in the near future, given massive lobbying against it,” AirAsia Berhad said in its 2015 annual report released yesterday

सांसद आरके सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा

[नयी दिल्ली] सांसद आरके सिंह ने आज अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा
लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के आरके सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो ऐसी सरकार के होने का क्या मतलब है? सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।भाजपा सदस्य ने पिछले दिनों हरियाणा में हुए जाट आंदोलन का मुद्दा उठाया और कहा कि उस समय बेबस यात्रियों से विमान कंपनियों ने चंडीगढ़ के टिकट के लिए 20. 20 हजार रूपये तक वसूले।
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को कंपनियों के शोषण से बचाए।
उन्होंने कहा , ‘‘ अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो सरकार के होने का मतलब क्या है।’’ इस पर विमानन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों का शोषण नहीं हो